राजस्थान विधान सभा चुनाव का घमासान अपने चरम उत्कर्ष पर चढ़ा

  • जयपुर शहर परकोटा में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का भव्य रोड शो
  • कांग्रेस का जन घोषणा पत्र जारी,
  • घोषणा पत्र में मुख्यमंत्री स्वास्थ्य चिरंजीवी योजना के तहत निःशुल्क ईलाज की सीमा 25 लाख से बढ़ा कर 50 लाख करने का वायदा

गोपेंद्र नाथ भट्ट

राजस्थान विधानसभा चुनाव का घमासान अपने चरम उत्कर्ष पर चढ़ता जा रहा है। चुनाव प्रचार के लिए अब मात्र दो और मतदान के लिए चार दिनों का समय ही बचा है।ऐसे में सभी राजनीतिक दलों ने अपने स्टार प्रचारकों की पूरी ताकत राजस्थान के विभिन्न हिस्सों में लगा दी है। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गाँधी, केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह आदि ने ताबड़तोड़ दौरें कर पार्टी प्रत्याक्षियों के लिए वोट माँगे।

इधर कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और अन्य नेताओं ने मंगलवार को सवेरे जयपुर में कांग्रेस का बहु प्रतीक्षित जन घोषणा पत्र जारी किया।

भाजपा के सबसे बड़े स्टार प्रचारक प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को प्रदेश के अंता,कोटा और करौली की बड़ी जनसभाओं को सम्बोधित करने के बाद गुलाबी नगरी जयपुर की चाहरदिवारी में चार हजार जवानों की कड़ी सुरक्षा में चार किमी लम्बा भव्य रोड शो कर शहर की आठ और जिले की उन्नीस विधान सभा क्षेत्रों की सीटों को साधने का काम किया है। जयपुर के हृदय स्थल पुराने शहर का पूरा परकोटा आज मोदी मय तथा भगवा और हरे रंग से सराबोर था और हज़ारों लोगों ने भारी उत्साह के साथ मोदी-मोदी के नारों के मध्य उनका भावभीना स्वागत किया। इस दौरान बारह सांस्कृतिक मंच पर भारतीय संस्कृति का शानदार प्रदर्शन भी हुआ। कुछ दिनों पूर्व यह परकोटा दिवाली की रोशनी से रोशन हुआ था और मंगलवार को फिर से पीएम मोदी के स्वागत के लिए उसी तर्ज पर सजाया गया।छोटी काशी के रुप में विख्यात जयपुर में मोदी के रोड शो की शुरुआत जयश्री राम के नारों की गूँज और पुष्प वर्षा के साथ सांगानेरी गेट के पास हनुमान मन्दिर से शुरू हुआ और जौहरी बाज़ार,बड़ी चौपड़,बापू बाजार,नेहरु बाजार,किशनपोल बाजार,छोटी चोपड और त्रिपोलिया गेट आदि स्थानों से होते हुआ गुजरा। इस रोड शो के माध्यम से भाजपा ने जयपुर ब्लास्ट तथा परकोटे के मुस्लिम प्रभावित इलाक़ों को फोकस रखते हुए राजनीतिक फ़ायदे के अनुरूप पार्टी के कमजोर इलाक़ों को साधने की रणनीति बनाई ।इस ऐतिहासिक रोड शो में पीएम मोदी के साथ खुली गुलाबी जीप में भाजपा नेताओं में एक मात्र प्रदेश अध्यक्ष सी पी जोशी ही थे।परकोटे में इससे पहले किसी प्रधानमंत्री का ऐसा बड़ा रोड शो पहले कभी नही देखा गया।

कांग्रेस का जन घोषणा पत्र जारी

मंगलवार को सवेरे अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की मौजूदगी में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा,जन घोषणा पत्र कमेटी के अध्यक्ष विधान सभा अध्यक्ष डॉ. सी पी जोशी, कांग्रेस नेता भंवर जितेंद्र सिंह, पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट और कांग्रेस के अन्य नेताओं ने मिल कर जन घोषणा पत्र जारी किया।

घोषणा पत्र में मुख्यमंत्री स्वास्थ्य चिरंजीवी योजना के अन्तर्गत मुफ़्त और केशलेस ईलाज की सीमा 25 लाख से बढ़ा कर 50 लाख करने का वायदा किया गया है। इसके अलावा चार लाख सरकारी नौकरी देने के साथ ही जातिगत जनगणना कराने की घोषणा भी की गई है। सरकारी कर्मचारियों की पुरानी पेंशन योजना को प्रभावी ढंग से लागू करने के लिए नया कानून बनाया जायेगा। साथ ही नेशनल खाद्य सुरक्षा के तहत आने वाले परिवारों को मात्र 400 रु में गैस सिलेंडर उपलब्ध कराने की घोषणा भी की गई है ।

जन घोषणा पत्र कमेटी के अध्यक्ष डॉ. सीपी जोशी ने मेनिफ़ेस्टो के बारे में विस्तार से बताया कि जन घोषणा पत्र में मुख्यमंत्री द्वारा चलाई हाँ रही सभी योजनाओं को और अधिक मजबूत करने के अलावा सात गारंटीयों के साथ-साथ विजन-2030 की प्रमुख बातों को भी शामिल किया गया है। मुख्य रूप से मुख्यमंत्री चिरंजीवी योजना का दायरा बढ़ाकर 50 लाख रुपए किया गया है।इसके अलावा 10 लाख नौकरियां देने का वादा भी शामिल किया गया है , इसमें 4 लाख सरकारी नौकरी देने की घोषणा की गई है। उन्होंने बताया कि जन घोषणा पत्र में राजस्थान में पंचायत स्तर पर सरकारी नौकरियाँ देने के लिए एक नया केडर बनाने की घोषणा की गई। महिला सुरक्षा के लिए गृह लक्ष्मी योजना के तहत महिला मुखिया को 10 हजार रु की आर्थिक सहायता देने, किसानों को दो लाख रु का बिना ब्याज का ऋण उपलब्ध कराने और ग्रामीण क्षेत्रों में व्यापार करने वाले को 5 लाख रु का बिना ब्याज ऋण देने की घोषणा भी की गई है ।

जन घोषणा पत्र में कहा गया है कि किसानों के लिए गठित स्वामिनाथन कमेटी की सिफारिश के आधार पर राज्य में कांग्रेस सरकार एमएसपी न्यूनतम समर्थन मूल्य के लिए एक नया कानून बनाएगी। इसके अलावा किसानों के दो पशुओं का बीमा भी कराया जायेगा। पशुओं की मृत्यु होने पर पीड़ित किसान परिवार को 45,000 रुपए की राशि उपलब्ध कराई जायेंगी।इसके अलावा शहरी और ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों में शिक्षा के स्तर में सुधार के लिए उनकी आवश्यकता के अनुरूप अंग्रेजी विद्यालय खोले जाएंगे। घोषणा पत्र में कॉलेज में प्रवेश लेने वाले छात्रों को निशुल्क लैपटॉप देने का वायदा भी किया गया है।

मल्लिकार्जुन,राहुल गाँधी और अशोक गहलोत ने भरी हूंकार

मरुधरा में मंगलवार को कांग्रेस नेता राहुल गाँधी ने उदयपुर जिले के वल्लभ नगर, जालौर के अकोली और बाड़मेर जिले के बायतू ने विशाल जन सभाएँ की और अपनी शैली में भाजपा को घेरा। उन्होंने आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को देश के लिए एक पनौती बताया और मज़ाक़िया अंदाज में कहा कि विश्व कप में हमारे खिलाड़ी अच्छा ख़ासा खेल विश्व विजय की ओर बढ़ रहें तो उन्होंने वहाँ पहुँच उनके ध्यान को भटकाया और इण्डिया को हरवा दिया। राजनीतिक पण्डितों ने इसमें चन्द्रयान द्वितीय से भी जोड़ दिया और कहा कि तब भी मोदी की मौजूदगी में चन्द्रयान द्वितीय चाँद पर सफलता पूर्वक उतर नही पाया था। राहुल गांधी ने जाति जनगणना को देश का एक्सरे बताया और कहा कि हमारी सरकारें यह काम करेंगी।

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने जयपुर में कहा कि पीएम नरेन्द्र मोदी झूठ बोल रहे है,मैंने उनके पिता को कभी गाली नही दी।उल्टे वे मुझे ,राहुल जी और गहलोत जी को गालियाँ दे रहें हैं। साथ ही झूठी बातें फैला कर जनता की सहानुभूति लेना चाहते है।उन्होंने अपने बचपन की एक दुर्घटना का ज़िक्र भी किया और बताया कि उसमें मेरे पिता और मैरे अलावा मैरा पूरा परिवार जल कर खत्म हों गया था। परिवार के दर्द को मैं समझता हूँ,ऐसे में मैं भला उनके पिता को गाली क्यों दूँगा।

मोदी, शाह,जे पी नड्डा आदि ग़रज़ें

इधर प्रधानमंत्री मोदी ने अपनी चुनाव रैलियों में कांग्रेस को आड़े हाथों लिया और गहलोत सरकार के दो मंत्रियों पर निशाना साधा और कहा कि दंगे करने वाले सीएम आवास पर दावत करते हैं और मुख्यमंत्री कहते है कि प्रदेश की महिलायें झूठे मुक़दमें दर्ज कराती है। उन्होंने किसान क़र्ज़ों को माफ करने के वादे की भी याद दिलाई।मोदी की सभा में पूर्व मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे मौजूद रही और उन्होंने सभा को सम्बोधित भी किया।मोदी के चाणक्य एवं केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा ने भाजपा उम्मीदवारों के समर्थन में जनसभाओं को सम्बोधित करते हुए गहलोत सरकार पर आरोप लगाया कि इस सरकार के समय हर एग्ज़ाम का पेपर लीक हुआ है। यहाँ युवाओं के भविष्य के साथ सरासर धोखाधड़ी हुई है।इसी तरह यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ ने प्रदेश के वागड़ और मेवाड़ अंचल में हूंकार भरी। आम आदमी पार्टी के संयोजक एवं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल,भाजपा और कांग्रेस तथा अन्य पार्टियों के नेताओं ने भी आज प्रदेश के भिन्न-भिन्न भागों में अपने अपने दल के उम्मीदवारों के लिए वोट माँगें।

अब देखना होंगा कि राजस्थान विधान सभा के इस बार के चुनाव में प्रदेश की जनता कांग्रेस की लोकप्रिय योजनाओं को तवज्जों देंगी अथवा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सघन राजस्थान यात्राओं में दिए गए आश्वासनों पर भरोसा करेंगी?