- भारत जू. महिला हॉकी टीम का पहला मैच कनाडा से 29 नवंबर को
सत्येन्द्र पाल सिंह
नई दिल्ली : प्रीति की अगुआई में भारत की जूनियर महिला टीम मुंबई से 29 नवंबर से 10 दिसंबर तक सांतियागो (चिली) में होने वाले एफआईएच जूनियर महिला हॉकी विश्व कप 2023 में शिरकत करने के लिए सांतियागो रवाना हो गई। ऋतुजा डडासो पिसल भारतीय जूनियर महिला टीम की उपकप्तान होंगी। भारत की जूनियर महिला टीम पूल सी में 2022 की उपविजेता जर्मनी, बेल्जियम और कनाडा के साथ पूल सी में है। मौजूदा चैंपियन नीदरलैंड पूल ए में दक्षिण अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया और मेजबान चिली के साथ है। अर्जेंटीना, दक्षिण कोरिया व जिम्बाब्वे पूल बी में जबकि इंग्लैंड, न्यूजीलैंड, अमेरिका और जापान पूल डी में हैं।
भारतीय जूनियर महिला टीम अपने अभियान का आगाज कनाडा के खिलाफ 29 नवंबर को मैच से करने के बाद 30 नवंबर को जर्मनी और 2 दिसंबर को पूल सी में अपने लीग मैच में बेल्जियम से भिड़ेगी। भारतीय जूनियर टीम की निगाहें सबसे पहले अपने पूल सी में शीर्ष पर रहकर क्वॉर्टर फाइनल में स्थान बनाने पर रहेंगी। भारतीय जूनियर टीम के सांतियागो रवाना होने से पहले टीम की कप्तान प्रीति ने कहा, ‘जूनियर हॉकी विश्व कप जैसे विश्व मंच पर अपने देश की नुमाइंदगी करना वाकई गर्व की बात है। मेरे लिए इससे भी बड़े गर्व की बात यह है कि मैं महिला हॉकी जूनियर विश्व कप में प्रतिभाशाली भारतीय खिलाडिय़ों की टीम का नेतृत्व कर रही हूं। हमारी जूनियर टीम के पास दुनिया के सामने भारतीय हॉकी की ताकत को दिखाने का मौका है। हमारा शिविर बहुत बढिय़ा रहा। इस शिविर में हमारी टीम में हर किसी को यह समझने को मिला कि भारत को जूनियर महिला हॉकी विश्व कप जीतना है तो उसकी भूमिका क्या होगी।’
अपनी कप्तान प्रीति की बात से इत्तफाक जताते हुए भारतीय जूनियर महिला हॉकी टीम की उपकप्तान ऋतुजा डडासो पिसल ने कहा, ‘ हमारी टीम में बेहतरीन प्रतिभासम्पन्न खिलाड़ी है। हमारे लिए यह जूनियर विश्व कप दुनिया को यह दिखाने का मौका है कि भारत दुनिया की श्रेष्ठï टीम है। भारतीय जूनियर टीम की उपकप्तान के रूप में मैं प्रीति का हर लिहाज से टीम को जूनियर विश्व कप जिताने का सर्वश्रेष्ठï मौका मुहैया कराने की पूरी कोशिश करूंगी।