- इंग्लिश ने स्मिथ के साथ की दूसरे विकेट के लिए की 130 रन की भागीदारी
- इंग्लिश ने अक्षर व मुकेश को छोड़ बाकी सभी भारतीय गेंदबाजों को धुना
सत्येन्द्र पाल सिंह
नई दिल्ली : विस्फोटक विकेटकीपर बल्लेबाज जोश इंग्लिश के तूफानी शतक की बदौलत विशाखापट्टïनम में एसीए के छोटे मैदान पर ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी की दावत भारत के खिलाफ पांच टी-20 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट मैचों की सीरीज के पहले मैच में बृहस्पतिवार को निर्धारित 20 ओवर में तीन विकेट पर 209 रन का विशाल स्कोर बनाया। इंग्लिश ऑस्ट्रेलिया की बीते रविवार को भारत को अहमदाबाद में फाइनल में छह विकेट से हराकर आईसीसी वन डे क्रिकेट टीम के सदस्य है। तेज गेदबाज मुकेश कुमार ने अपने चार ओवर में कोई विकेट नहीं लिया लेकिन वह बाएं हाथ के स्पिनर अक्षर पटेल के साथ दूसरे भारतीय गेंदबाज रहे जिन्होंने प्रति ओवर आठ या इससे कम रन दिए। इन दोनों को छोड़ कर बाकी तीनों भारतीय गेंदबाजों तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह व प्रसिद्ध कृष्णा व लेग स्पिनर रवि बिश्नाई ने प्रति ओवर 10 रन से ज्यादा रन दिए।
28 बरस के इंग्लिश (110 रन, 50 गेंद, 8 छक्के, 11 चौके ) और स्टीव स्मिथ (52 रन, 41 गेंद, 8 चौकेे) की दूसरी विकेट की 130 भागीदारी कर बदौलत ऑस्ट्रेलिया के विशाल स्कोर की नींव रखी। इंग्लैंड में जन्मे और ऑस्ट्रेलिया के अपना मात्र 13 वां टी-20 अंतर्राष्टï्रीय मैच खेल अपना पहला शतक जड़ा। इंग्लिश ने पारी के 17 वें और बाएं हाथ के तेज गेंद बाज अर्शदीप के तीसरे ओवर के चौथी वाइड यॉर्कर पर चौका जड़ अपना शतक मात्र 47 गेंदों में आठ छक्कों और नौ चौकों की मदद से पूरा किया। इंग्लिश ने इससे अगली गेंदों पर दो और चौके जड़े। अर्शदीप ने अपने इस तीसरे ओवर में चार चौकों सहित 17 रन दिए और इससे उनका पूरा गेंदबाजी विश्लेषण ही बिगड़ गया। इंग्लिश अंतत : अगले और तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा के चौथे और आखिरी ओवर की दूसरी गेंद को कोण बना कर लेग साइड की जाती धीमी गेंद को उड़ाने की कोशिश में डी स्कवॉयर लेग पर लपके गए। इंग्लिश ने खासतौर पर भारत के लंबे कद के तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्ण की शॉर्ट और दिशाहीन गेंदबाजी का पूरा लाभ उठाकर उन्हें निशाना बना छक्कों और चौकों की बारिश कर मात्र 23 गेंदों में तीन छक्कों और छह चौकों की मदद से अपना तूफानी अद्र्धशतक पूरा किया लेकिन इससे पहले ही उन्होंने स्टीव स्मिथ के साथ मिलकर मात्र 11.3 ओवर ऑस्ट्रेलिया के स्कोर को 100 रन के पार पहुंचाया। इंग्लिश और स्टीव स्मिथ ने दूसरे विकेट के लिए मात्र 57 गेंदों में शतकीय भागीदारी की।
भारत को पहली कामयाबी अपने पहले और पारी के पांचवें ओवर की चौथी गेंद पर लेग स्पिनर रवि बिश्नोई ने बेहतरीन गुगली पर मैथ्यू शॉर्ट (13 रन, 11गेंद, तीन चौके) को बोल्ड कर दिलाई। आस्ट्रेलिया ने शॉर्ट के रूप में पहला विकेट 31 रन पर खोया। रवि बिश्नोई को अपनी दूसरी गेंद पर स्टीव स्मिथ का विकेट मिल जाता लेकिन वह अपनी ही गेंद पर उनका कैच लपकने से चूक गए। स्टीव स्मिथ ने पारी के 16 वें और मुकेश कुमार के तीसरे ओवर की चौथी गेंद को डीप बैकवर्ड स्कवॉयर के उपर से उड़ा अपनी पारी का आठवां चौका जड़ कर 41 गेंद खेल कर अपना अद्र्धशतक पूरा किया और अगली ही गेंद को स्कवॉयर की ओर खेल एक तेज रन दौडऩे की कोशिश की लेकिन प्रसिद्ध कृष्णा के बढिय़ा थ्रो पर मुकेश ने उन्हें रन आउट कर दिया।