रविवार दिल्ली नेटवर्क
- सेमीफाइनल के मुकाबलों में विल्सोनिया स्कॉर्ल्स होम की टीम ने ग्रीन मेडोस स्कूल की टीम को 02-01, जबकि एसएस चिल्ड्रन एकेडमी गर्ल्स स्कूल की टीम ने एसएस चिल्ड्रन एकेडमी की टीम को 02-00 से किया पराजित
तीर्थांकर महावीर यूनिवर्सिटी, मुरादाबाद के कॉलेज ऑफ फिजिकल एजुकेशन की ओर से आयोजित टीएमयू इंटरस्कूल गर्ल्स वॉलीबाल चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला एसएस चिल्ड्रन एकेडमी गर्ल्स स्कूल और विल्सोनिया स्कॉर्ल्स होम के बीच होगा। इससे पूर्व हुए सेमीफाइनल के मुकाबले में विल्सोनिया स्कॉर्ल्स होम की टीम ने ग्रीन मेडोस स्कूल की टीम को 02-01, जबकि एसएस चिल्ड्रन एकेडमी गर्ल्स स्कूल की टीम ने एसएस चिल्ड्रन एकेडमी की टीम को 02-00 से हराकर फाइनल में अपनी जगह बनाई। विल्सोनिया स्कॉर्ल्स होम और ग्रीन मेडोस स्कूल के बीच हुए मुकाबले में ग्रीन मेडोस की टीम ने टॉस जीतकर पहले सर्विस को चुना। पहले सेट में 25-19 से विल्सोनिया की टीम विजेता रही। दूसरे सेट में 25-17 से ग्रीन मेडोस की टीम ने जीत हासिल की। तीसरे सेट में 25-09 से विल्सोनिया की टीम बढ़त बनाए रखी और 02-01 से मुकाबला अपने नाम कर लिया। एसएस चिल्ड्रन एकेडमी गर्ल्स स्कूल की टीम और एसएस चिल्ड्रन एकेडमी की टीम के बीच हुए मुकाबले में एसएस चिल्ड्रन एकेडमी गर्ल्स स्कूल की टीम 28-26 और 25-21 से आगे रही। अंततः एसएस चिल्ड्रन एकेडमी गर्ल्स स्कूल विजेता रहा। इस प्रतियोगिता में कुल 16 टीमें भाग ले रही हैं।