शिक्षा के साथ छात्रों के स्किल डेवलपमेंट पर भी ध्यान केंद्रित किया जाए

रविवार दिल्ली नेटवर्क

देहरादून : देहरादून में आयोजित कैरियर टाउन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने मुख्य अतिथि प्रतिभाग कर उपस्थित बच्चों तथा शिक्षकों को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम शिक्षा में नवाचार लाने तथा छात्रों को भविष्य की चुनौतियों के लिए तैयार करने में एक अहम भूमिका निभाते हैं। नई शिक्षा नीति का ही परिणाम है कि स्कूलों में शिक्षा के साथ छात्रों के स्किल डेवलपमेंट पर भी ध्यान केंद्रित किया जा रहा है।
इस अवसर पर विभिन्न विश्वविद्यालयों द्वारा लगाए गए स्टालों का अवलोकन किया तथा शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले शिक्षकों को सम्मानित भी किया।