- तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी, मुरादाबाद के कॉलेज ऑफ फिजिकल एजुकेशन की ओर से आयोजित सेकेंड टीएमयू इंटरस्कूल गर्ल्स वॉलीबाल चैंपियनशिप-2023, विल्सोनिया स्कॉर्ल्स होम रनर अप, जबकि ग्रीन मेडोस स्कूल रहा तीसरे स्थान पर
रविवार दिल्ली नेटवर्क
तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी, मुरादाबाद के कॉलेज ऑफ फिजिकल एजुकेशन की ओर से आयोजित सेकेंड टीएमयू इंटरस्कूल गर्ल्स वॉलीबाल चैंपियनशिप का ताज एसएससी एकेडमी, मुरादाबाद के सिर सजा। एसएससी एकेडमी ने फाइनल में विल्सोनिया स्कॉर्ल्स होम को 02-00 से हराया। फाइनल मुकाबले में 25-17 और 25-20 से एसएससी एकेडमी की टीम ने अजेय बढ़त बनाए रखी और अंततः 02-00 से जीतकर चैंपियन ट्राफी अपने नाम की। विल्सोनिया स्कॉर्ल्स होम रनर अप, जबकि ग्रीन मेडोस स्कूल तीसरे स्थान पर रहा। चैंपियनशिप के समापन मौके पर डीन एकेडमिक्स प्रो. मंजुला जैन ने बतौर मुख्य अतिथि विजेता टीम और खिलाड़ियों को ट्राफी और मेडल्स देकर सम्मानित किया। इस मौके पर लाइब्रेरियन डॉ. विनीता जैन, फिजिकल एजुकेशन के प्रिंसिपल प्रो. मनु मिश्रा आदि की उल्लेखनीय मौजूदगी रही। इससे पूर्व मुख्य अतिथि समेत सभी अतिथियों को बुके स्वागत किया गया। उल्लेखनीय है, इस चैंपियनशिप का शुभारम्भ 22 नवंबर को हुआ था।
मुख्य अतिथि डीन एकेडमिक्स प्रो. मंजुला जैन ने कहा, खेलों में प्रतिभाग करना महत्वपूर्ण है, न कि जीत प्राप्त करना। खेल से खेल भावना के संग-संग व्यक्तित्व का विकास भी होता है। खेलों से आत्मविश्वास, शारीरिक दक्षता, शारीरिक वृद्धि, संवेगात्मक विकास, बुद्धिमत्ता का विकास, निर्णय लेने की क्षमता आदि का विकास होता है। खेल हमें जीवन में आनी वाली बाधाओं से लड़ना सिखाते हैं। खिलाड़ी जीवन के सफर में हर बाधा का सामना करने में सक्षम हो जाता है। समापन समारोह के दौरान फैकल्टीज़ श्री तौहिद अख्तर, श्री यशचन्द्र गंगवार, श्री मुकेश कुमार के संग-संग बीपीएस, बीपीएड, एमपीएड के छात्र-छात्राएं मौजूद रहे। प्रतियोगिता में श्री अमन शाक्य, श्री अशेष चौहान, गौधूलि, श्री शैलेन्द्र चौहान आदि स्कॉर्र, जबकि श्री सुरेश, श्री मोहन राम, जतिन, अमृत आदि लाइन मैन की भूमिका में रहे। स्टुडेंट्स शिवानी कुमारी, विशाल कुमार, मनिंदर सिंह और शुभम तोमर बतौर ऑफिसियल्स मौजूद रहे। संचालन श्री उनमेश उथासैनी ने किया।