रविवार दिल्ली नेटवर्क
भोपाल : मलेरिया नियंत्रण में मध्यप्रदेश को मिली उल्लेखनीय सफलता पर केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने सराहना की है। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया ने मलेरिया दिवस पर दिल्ली में आयोजित कार्यक्रम में मध्यप्रदेश को “सर्टिफिकेट ऑफ एप्रीसिएशन” से सम्मानित किया। मध्यप्रदेश के लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी ने मलेरिया नियंत्रण में राज्य को मिली उपलब्धि पर स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी और कर्मचारियों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि प्रदेश में वर्ष 2015 की स्थिति में 25 जिलों में प्रति हजार आबादी पर एक से अधिक मलेरिया के प्रकरण पाये जाते थे, जो वर्ष 2021 में घटकर .03 प्रति हजार हो गये हैं। प्रदेश में अब एक भी ऐसा जिला नहीं है, जिसमें प्रति हजार आबादी पर एक से अधिक मलेरिया का प्रकरण हो। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारियों की मलेरिया उन्मूलन में महत्वपूर्ण भूमिका रही है। उनके द्वारा जिम्मेदारी से किये गये कार्य से प्रदेश को वर्ष 2015 में केटेगरी-3 के राज्यों से निकलकर केटेगरी-1 के राज्यों में स्थान मिला है। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि प्रदेश के लिये गौरव और हर्ष की बात है कि मलेरिया नियंत्रण और उन्मूलन की दिशा में हम निरंतर आगे बढ़ रहे हैं।