प्रशिक्षकों को 10 दिवसीय टूरिस्ट गाइड का प्रशिक्षण दिया जाएगा

रविवार दिल्ली नेटवर्क

देहरादून/चम्पावत : जनपद चंपावत में आने वाले पर्यटकों को सभी आवश्यक सुविधाओं के साथ ही पर्यटक स्थलों के बारे में सटीक जानकारी मिले, इस हेतु उत्तराखंड पर्यटन विकास परिषद द्वारा गोरलचौड़ मैदान के समीप ऑडिटोरियम में 10 दिनों तक चलने वाले टूरिस्ट गाइड प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम विधायक प्रतिनिधि चंपावत प्रकाश तिवारी द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। उन्होंने सभी प्रशिक्षणार्थियों को जनपद में पर्यटन को बढ़ाने हेतु उन्हें दिए जाने वाले प्रशिक्षण को भलि भांती आत्मसात करने को कहा और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

इस अवसर पर अपर निदेशक (पर्यटन) पूनम चंद ने कहा कि पर्यटन को बढ़ावा देने हेतु प्रदेश में टूरिस्ट गाइड का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। उन्होंने प्रशिक्षकों से कहा कि आईटेक संस्था द्वारा जनपद में पर्यटन को बढ़ाने, पर्यटकों को आकर्षित करने आदि के संबंध प्रशिक्षण दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि एक अच्छे टूरिस्ट गाइड वही होता है पर्यटन स्थलों की अच्छी जानकारी रखता हो और पर्यटकों को पर्यटन स्थलों के बारे में सटीकता से बता सकें। इसलिए सभी प्रशिक्षण लेने वाले प्रशिक्षक गहनता के साथ प्रशिक्षण ले। उन्होंने बताया कि उत्तराखंड पर्यटन विकास परिषद के तत्वाधान में आईटेक संस्था द्वारा 10 दिनों तक प्रशिक्षकों को टूरिस्ट गाइड का प्रशिक्षण दिया जायेगा।

इस अवसर पर पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष विजय वर्मा, आईटेक संस्था की सरगम मेहरा आदि मौजूद रहे।