सत्येन्द्र पाल सिंह
नई दिल्ली : रूपानी कुमारी, मुमताज खान और अनु के एक एक गोल से भारत ने दक्षिण कोरिया को सांतियागो (चिली) में एफआईएच जूनियर महिला हॉकी विश्व कप 2023 में पिछडऩे के बाद नौवें से 12 वें स्थान के लिए खेले गए मैच में बृहस्पतिवार को 3-1 से हरा कर नौंवे स्थान पर रहने की उम्मीद बरकरार रखी। पराजित दक्षिण कोरिया को जियुन चोई ने दूसरे क्वॉर्टर के चौथे मिनट में गोल कर 1-0 से आग कर भारत को चौंका दिया। भारत अब नौवें स्थान के लिए रविवार को चिली अथवा अमेरिका से भिड़ेगा।
भारत और दक्षिण कोरिया की जूनियर टीमों के बीच पहले क्वॉर्टर में बेहद कड़ा और रोमांचक संघर्ष देखने को मिला। दक्षिण कोरिया ने दबाव बनाने के बाद पहला पेनल्टी कॉर्नर मिला लेकिन इसका लाभ नहीं उठा, भारत की जूनियर टीम ने जवाबी हमले बोल कर दक्षिण कोरिया की जूनियर टीम के गोल पर दबाव बनाए रखा लेकिन गोल करने में कामयाब नहीं हो सकी।
जियुन चोई ने दूसरे क्वॉर्टर के चौथे मिनट में गोल कर दक्षिण कोरिया की जूनियर टीम का खाता खोला। ड्रैग फ्लिकर रूपानी कुमारी ने चार मिनट बाद पेनल्टी कॉर्नर को गोल में बदल कर भारत की जूनियर टीम को एक-एक की बराबरी दिला दी और हाफ टाइम तक स्कोर यही रहा। भारत की जूनियर टीम की तीसरे क्वॉर्टर में शुरू से दबाव बनाने की रणनीति काम आई। मुमताज खान ने तीसरा क्वॉर्टर खत्म होने से ठीक मिनट भर पूर्व पेनल्टी कॉर्नर पर लौटती गेंद को संभाल कर भारत की जूनियर टीम को 2-1 सो आगे दिया। भारत की जूनियर टीम बढ़त लेने के बाद पूरे विश्वास से खेली और चौथे और आखिरी क्वॉर्टर के पहले ही मिनट में अनु ने बेहतरीन मैदानी गोल कर भारत को 3-1 से आगे कर दिया। भारत की जूनियर टीम की स्ट्राइकर ने 3-1 की बढ़त लेने के बाद अपने हमले जारी रखे लेकिन और गोल नहीं कर पाई।