- काशवी को गुजरात जायंटस ने व सदरलैंड को दिल्ली ने दो-दो करोड़ रुपये में खरीदा
- वृंदा दिनेश को यूपी वारियर्ज ने एक करोड़ 30 लाख में खरीदा
सत्येन्द्र पाल सिंह
नई दिल्ली : भारत की सीनियर टीम के लिए अपना पहला मैच खेलने की बाट जोह रही चंडीगढ़ की 20 बरस की ऑलराउंडर काशवी गौतम मुंबई में दूसरी 2024 महिला प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) क्रिकेट की नीलामी में ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर अनाबेल सदरलैंड के साथ सबसे महंगी बिकने वाली क्रिकेटर रहींं। हांगकांग में हुए महिला एसीसी इमर्जिंग टूर्नामेंट में भारत की अंडर 23 टीम तथा इंडिया ए के खेल चुकी काशवी को गुजरात जायंटस ने दो करोड़ रुपये में खरीदा । वहीं ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर सदरलैंड को अपनी टीम में शामिल करने के लिए मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स ने बढ़ चढ़ कर बोली लगाई। आखिर दिल्ली कैपिटल्स ने बाजी मारते हुए सदरलैंड दो करोड़ रुपये में खरीदा।
काशवी को डब्ल्यूपीएल के पहले संस्करण में किसी भी टीम ने नहीं खरीदा था। दाएं हाथ की तेज गेंदबाज काशवी ने अंडर-19 घरेलू वन डे क्रिकेट टूर्नामेंट के मैच ने चंडीगढ़ के लिए खेलते हुए अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ हैट्रिक सहित दस विकेट चटका कर अपना नाम रिकॉर्ड बुक में दर्ज कराया था। काशवी तेज रफ्तार से गेंद फेंकने के साथ लंबे स्ट्रोक लगाने का भी दम रखती हैं। सीनियर महिला टी-20 ट्रॉफी में सात मैचों में काशवी ने पांच रन से भी कम की इकॉनमी के साथ 12 विकेट चटका चुकी है।
काशवी के बाद कर्नाटक के लिए पिछले दो सीजन में कर्नाटक के लिए घरेलू क्रिकेट 17 टी-20 मैचों में सबसे ज्यादा 357 रन बनाने वाली शीर्ष क्रम की बल्लेबाज वंृदा दिनेश (एक करोड़ 30 लाख रुपये) दूसरी सबसे महंगी भारतीय क्रिकेट रही। वृंदा को यूपी वारियर्ज ने उनके बेस प्राइस से 13 गुनी ज्यादा कीमत पर खरीदा। वंृदा के लिए आरसीबी और गुजरात जायंटस के बीच खासी होड़ चली। वहीं दक्षिण अफ्रीका की तेज गेंदबाज शबनम इस्माइल को मुंबई इंडियंस ने आरसीबी और गुजरात जायटंस को होड़ में पीछे छोड़ कर एक करोड़ 20 लाख रुपये में खरीदा। ऑस्ट्रेलिया की 20 बरस की बाएं हाथ की विस्फोटक बल्लेबाज फॉबी लिचफील्ड को गुजरात जायंटस ने एक करोड़ में खरीदा जबकि उनका बेस प्राइस मात्र 30 लाख रुपये था।
भारत की एकता बिष्टï (60 लाख रुपये) और कैट क्रॉस(30 लाख रुपये) को आरसीबी ने और तृषणा पूजिता (दस लाख रुपये) को गुजरात जायंटस ने उनके बेस प्राइस में खरीदा। ज्यार्जिया वरेहम को सुबह आरसीबी ने सबसे उनके बेस प्राइस 40 लाख रुपये में विकेटकीपर अपर्णा मडल को दिल्ली कैपिटल्स ने उनके बेस प्राइस दस लाख रुपये में खरीदा। यूपी वॉरियर्स ने इंग्लैंड की सलामी बल्लेबाज डैनी वेट को मात्र 30 लाख रुपये में खरीदा। वहीं भारत की अनकैप्ड तेज गेंदबाज प्रिया मिश्रा (20 लाख रुपये) को गुजरात जायंटस ने खरीदा।भारत की अंडर-19 विश्व कप विजेता टीम की बाएं हाथ की स्पिनर मन्नत कश्यप को गुजरात जायंटस (10 लाख रुपये) ने अश्विन कुमारी (10 लाख रुपये) को दिल्ली कैपिटल्स, भारत के पूर्व ओपनर वसीम जाफर की भतीजी ऑलराउंडर फातिमा जाफर (10लाख रुपये) को मुंबई इंडियंस ने तथा ऑस्ट्रेलिया की तेज गेंदबाज लॉरेन चीटल को गुजरात जायंटस ने उनके बेस प्राइस (30 लाख रुपये) ने खरीदा। भारत की अनकैप्ड ऑलराउंडरों में लेग स्पिनर पूनम खेमनार (10 लाख रुपये) और साइमा ठाकुर (दस लाख रुपये) को यूपी वॉरियर्ज ने तथा अमरदीप कौर ( दस लाख रुपये) और एस . सजना (15 लाख रुपये) को मुंबई इंडियंस ने खरीदा।