एयर चीफ मार्शल,वायु सेना के अधिकारियों और उनके परिवारजनों ने लोक सभा अध्यक्ष से मुलाकात की

विनोद कुमार सिंह

नई दिल्ली : एयर चीफ मार्शल विवेक राम चौधरी,वायु सेना अधिकारियों और उनके परिवारजनों ने आज संसद भवन में लोक सभा अध्यक्ष,ओम बिरला के साथ मुलाकात की।इस मौके पर अध्यक्ष महोदय ने नए संसद भवन की निर्माण यात्रा के बारे में बात करते हुए कोविड-19 महामारी के दौरान आई बाधाओं के बारे में बताया कि चुनौतियाँ बहुत बड़ी थीं,फिर भी समर्पण और सेवा भाव से यह काम तय समय पर पूरा किया गया और दुनिया संसद के नए भव्य भवन के अनावरण की साक्षी बनी ।बिरला ने संसद ग्रंथालय और उसमें मौजूद ऐतिहासिक महत्व वाली पुस्तकों और पांडुलिपियों के समृद्ध भंडार के बारे में भी विस्तार से बताया। उन्होंने संसद में हुई तकनीकी प्रगति के बारे में भी बात की ।विशेष रूप से वर्तमान में 14 भाषाओं में उपलब्ध भाषांतरण सेवाओं के बारे में बताते हुए लोक सभा अध्यक्ष ने कहा कि इस सेवा को 22 भाषाओं में उपलब्ध कराए जाने का प्रस्ताव है । उन्होंने यह भी कहा कि यह पहल समावेशिता को बढ़ावा देने और स्वदेशी भाषाओं के संरक्षण के लिए की जा रही है।भारतीय वायु सेना के राष्ट्र के प्रति अटूट समर्पण और सेवाभाव का उल्लेख करते हुए, वायु सेना की असाधारण क्षमता और इसके द्वारा की गई तकनीकी प्रगति की सराहना की। उन्होंने वायु सेना के पायलटों की दक्षता की प्रशंसा करते हुए कहा कि उनकी इसी अद्वितीय विश्वसनीयता और निष्ठा के कारण ही सेवानिवृत्ति के बाद कमर्शियल एयरलाइन उनकी सेवाएं लेने के इच्छुक रहती हैं ।

वायुसेना प्रमुख ने ओम विरला को भारतीय वायु सेना के प्रतीक चिन्ह वाली एक पट्टिका भेंट करते हुए धन्यवाद दिया ।