इंडियन आर्मी वेटरन रन, कारगिल विजय पथ जयंती में गाजियाबाद रनर्स ने मचाई धूम

दीपक कुमार त्यागी

गाजियाबाद रनर्स के धावकों ने इंडियन आर्मी वेटरन रन में धूम मचा दी। गाजियाबाद रनर्स के आर्मी वेटरन रन का संयोजन इंडियन आर्मी के द्वारा किया गया जिसके एंबेसडर नीरज चोपड़ा, अविनाश साबले, मेजर डीपी सिंह और गुल पनाग थे। इस दौड़ में 21 किलोमीटर, 10 किलोमीटर, 5 किलोमीटर और 3 किलोमीटर की दौड़ थी, जिसमे गाजियाबाद रनर्स के 70 धावकों ने हिस्सा लिया। ग्रुप के लीडर एल. आर. पंत ने बताया की रनिंग फिटनेस के लिए बहुत जरूरी है, जो की मेंटल स्ट्रेस को भी दूर करती है। उन्होंने बताया की ऐसे इवेंट्स लोगो में खेलो के प्रति रुचि बढ़ाते हैं, जिससे हमारा देश खेलो में नई ऊंचाइयां छू सकता है। एल. आर. पंत के अलावा इस इवेंट में वेद प्रकाश, अखिलेश सक्सेना, ललित अग्रवाल, रोहित खेत्रपाल, शैलेश कॉल, पूजा, गौरव कटोच, रंजीत यादव, राम कुमार चौधरी, संजय सिंह, कृष्ण कौशिक, सर्वेश चौधरी आदि ने भी हिस्सा लिया। टीम के सबसे सीनियर धावक राम प्रकाश निर्मल आयोजन में विशेष आकर्षण का केन्द्र रहे जिनकी उम्र 75 के करीब है।