केन्द्र सरकार की योजनाओं के प्रचार-प्रसार हेतु लगाया शिविर

रविवार दिल्ली नेटवर्क

देहरादून/पिथौरागढ़ : विकासखण्ड बिण के न्याय पंचायत मुख्यालय पी०एच०सी० इग्यार देवी और सार्वजनिक स्थल रामलीला मंच वड्डा में ‘हमारा संकल्प विकसित भारत’ के अन्तर्गत केन्द्र सरकार के प्रचार-प्रसार वाहन के माध्यम से केन्द्र सरकार की योजनाओं का प्रचार-प्रसार हेतु शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में माननीय पूर्व विधायक श्रीमती चन्द्रा पन्त उपस्थित रही। शिविर में प्रधानमंत्री के संबोधन का सीधा लाइव प्रसारण सुनाया गया। शिविर में उपस्थित ग्रामीणों को लाभान्वित किये जाने, योजनाओं के प्रचार-प्रसार हेतु विभिन्न विभागों के द्वारा स्टाल लगाये गए। साथ ही प्रधानमंत्री आवास (ग्रामीण), आजीविका मिशन, राष्ट्रीय ग्रामीण आजिविका मिशन, आयुष्मान कार्ड एवम उज्ज्वला योजना से लाभान्वित परिवारों द्वारा ‘मेरी कहानी, मेरी जुबानी’ के तहत अपने विचार व्यक्त किये। शिविर में उपस्थित अधिकारियों द्वारा अपने-अपने विभाग से संबधित विस्तृत जानकारी दी गई। मुख्य अतिथि माननीय पूर्व विधायक श्रीमती चन्द्रा पन्त द्वारा उपस्थित ग्रामीणों को विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान ग्रामीणों को शपथ दिलाई गई।

विकसित भारत संकल्प यात्रा के द्वौरान दोनों स्थानों में लगाये गये शिविर में जिला विकास अधिकारी पिथौरागढ़, उप मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी पिथौरागढ़, मुख्य कृषि अधिकारी पिथौरागढ़, सहायक परियोजना निर्देशक पिथौरागढ़, कृषि वैज्ञानिक डॉ. अल्हकार सिंह, खण्ड विकास अधिकारी पिथौरागढ़, सहायक खण्ड विकास अधिकारी पिथौरागढ़, सहायक विकास अधिकारी , तथा क्षेत्रीय ग्राम पंचायत विकास अधिकारी एवम् ग्राम विकास अधिकारी उपस्थित रहे।