ओलंपिक से पहले हमारी कोशिश एफआईएच रैंकिंग एक पायदान उपर चढऩे की : हरमनप्रीत

  • भारत की पुरुष व महिला हॉकी टीमें अपने अपने मैच में स्पेन से भिड़ेंगी

सत्येन्द्र पाल सिंह

नई दिल्ली : ड्रैग फ्लिकर हरमनप्रीत की अगुआई में भारत की पुरुष हॉकी टीम और गोलरक्षक सविता की कप्तानी में भारत की महिला हॉकी टीम सोमवार को बेंगलुरू से वेलेंशिया (स्पेन) में 15 से 22 दिसंबर तक खेले जाने पांच देेेशों के हॉकी टूर्नामेंट वेलेंशिया 2023 में शिरकत करने के लिए वेलेंशिया रवाना हो गई। भारत की पुरुष और महिला हॉकी टीम अपने अपने अभियान का आगाज 15 दिसंबर को मेजबान स्पेन के खिलाफ मैच खेल करेंगी।

भारत की पुरुष हॉकी टीम वेलेंशिया में पांच देशों के इस टूर्नामेंट अपना दूसरा मैच 16 दिसंबर को बेल्जियम, तीसरा मैच 19 दिसंबर को जर्मनी से तथा चौथा और आखिरी मैच 20 दिसंबर को फ्रांस से खेलगी। भारत की पुरुष हॉकी टीम के कप्तान हरमनप्रीत सिंह ने वेलेंशिया रवाना होने से पहले कहा,’ वेलेंशिया में पांच देशों की अहमियत की बाबत कहा कि हम एफआईएच रैंकिंग में फिलहाल दुनिया में तीसरे नंबर पर हैं। 2024 के पेरिस ओलंपिक से पहले हमारी कोशिश एफआईएच रैंकिंग एक पायदान उपर चढऩे की होगी। इसके लिए हमारी टीम को दुनिया की मजबूत टीमों के खिलाफ अपनी ताकत तौलनी होगी। हम इस टूर्नामेंट में खेलने का बेताबी से इंतजार कर रहे हैं।’

मकसद अपनी खामियों को दूर करना : सविता
वहीं भारत की महिला हॉकी टीम वेलेंशिया में पांच देशों के इस टूर्नामेंट में अपना दूसरा मैच16 दिसंबर को बेल्जियम, तीसरा मैच 19 दिसंबर को जर्मनी तथा चौथा और आखिरी मैच आयरलैंड के खिलाफ खेलेगी। वेलेंशिया रवाना होने से पहले भारत की महिला हॉकी टीम की कप्तान सविता ने कहा, ‘ वेलेंशिया में पांच देशों का टूर्नामेंट हमें अगले महीने एफआईएच ओलंपिक हॉकी क्वॉलिफायर 2024 से पहले खेलने अहम अनुभव मिलेगा। इस टूर्नामेंट में हमारा मकसद अपनी पूरी क्षमता से खेल कर अपनी खामियों को दूर करना है।