सीडीओ ने 20 सूत्रीय कार्यक्रम की समीक्षा बैेठक में लोनिवि के सभी खण्डों की धीमी कार्य प्रगति पर नाराजगी व्यक्त की

रविवार दिल्ली नेटवर्क

देहरादून/पिथौरागढ़ : मुख्य विकास अधिकारी नन्दन कुमार ने जिला योजना ,राज्य सेक्टर ,केन्द्र पोषित एंव वाहय सहायतित योजना कार्यो की समीक्षा करते हुए कार्यो में गति लाकर योजना राशि व्यय करने के निर्देश दिये । उन्होने कहा कि यही सही समय है कार्य करने का, इसलिए कार्यों में गति लाये तथा निर्माणाधीन कार्यों का अधिकारी स्वंय निरीक्षण करें, ताकि कार्यों की गुणवता बनी रहे।

मुख्य विकास अधिकारी ने लो0नि0वि के सभी खण्डों की धीमी कार्य प्रगति पर नाराजगी व्यक्त करते हुए कार्यों में तेजी लाने व अगली जिला योजना किस्त की धनराशि की मांग करने के निर्देश भी दिए। उन्होंने पंचायतराज विभाग के कार्यो की सूची देने के निर्देेश जिला पंचायतराज अधिकारी को दिये । उन्होंने 20 सूत्रीय कार्यक्रम की समीक्षा करते हुए सभी विभागों को लक्ष्य पूर्ण करते हुए ए श्रेणी में लाने के निर्देश अधिकारियों को दिए।

जिला अर्थ एंव संख्या अधिकारी निरंजन प्रसाद ने बताया कि विभागों द्वारा जिला योजना की अवमुक्त धनराशि 6644.48 लाख के सापेक्ष 2401.28 लाख व्यय की गयी जबकि राज्य योजना कें अन्तर्गत 26305.57 के सापेक्ष 17901.58, केन्द्र पोषित में 30824.42 के सापेक्ष 29696.57 व बाह्य सहायतित में 983.79 अवमुक्त धनराशि के सापेक्ष शत-प्रतिशत व्यय किया गया ।

मुख्य विकास अधिकारी ने पी0एम0जी0एस0वाई को सड़क कार्यो में तेजी लाने के निर्देश दिए । उन्होंने बाल विकास अधिकारी को मातृत्व-वंदना योजना का रोस्टर प्रस्तुत करने के निर्देश भी दिए। साथ ही स्वास्थ्य विभाग को टीकाकरण लक्ष्य कराने के भी निर्देश दिए। उन्होंने 30 सूत्रीय कार्यक्रमों की समीक्षा की।

बैठक में जिला विकास अधिकारी रमा गोस्वामी, सहायक परियोजना निदेशक दिनेश दिगारी, सीएमओ डॉ. एच सी हयांकी, मुख्य शिक्षा अधिकारी अशोक जुकरिया, युवा कल्याण अधिकारी डी एन द्विवेदी, मुख्य पशु अधिकारी डॉ. योगेश भारद्वाज, ए आर सहकारिता चन्द्र सिंह पागंती, महाप्रबन्घक उद्योग कविता भगत, मुख्य कृषि अधिकारी रितु टम्टा सहित अनेक अधिकारी मौजूद थे।