कप्तान उत्तम सिंह के निर्णायक गोल से भारत ने जू. पुरुष हॉकी विश्व कप के रोमांचक क्वॉर्टर में नीदरलैंड को 4-3 से हराया

  • गोलरक्षक मोहित व रशर रोहित बेहतरीन बचाव कर रहे भारत की जीत के हीरो
  • भारत और जर्मनी की जू. टीमें लगातार दूसरी बार सेमीफाइनल में भिड़ेंगी

सत्येन्द्र पाल सिंह

नई दिल्ली : गोलरक्षक मोहित के शुरू के दो क्वॉर्टर में तथा मैन ऑफ द मैच रशर रोहित के आखिर दो मिनट में रोके आधा दर्जन पेनल्टी कॉर्नर की बदौलत तीन बार पिछडऩे के बाद गजब की वापसी कर कप्तान उत्तम सिंह के खेल खत्म होने से तीन मिनट पहले अंतिम पेनल्टी कॉर्नर पर दागे निर्णायक गोल की बदौलत भारत ने मजबूत नीदरलैंड को क्वालालंपुर में 13 वें एफआईएच जूनियर पुरुष हॉकी विश्व कप के सांस रोक देने वाले रोमांचक क्वॉर्टर फाइनल में मंगलवार सुबह 4-3 से हरा दिया। भारत और जर्मनी की जूनियर टीम लगातार दूसरी बार सेमीफाइनल में आमने सामने होंगी। भारत की जूनियर टीम के पास जर्मनी से 2021 में भुवनेश्वर में जूनियर पुरुष हॉकी विश्व कप के सेमीफाइनल में मिली 2-4 की हार का हिसाब चुकता करने का मौका है। हयूगो वान माोटीजल्स और याकूब के तीसरे क्वॉर्टर में दागे एक एक गोल से जर्मनी की जूनियर टीम ने पूल ए में शीर्ष पर रही मौजूदा चैंपियन अर्जेंटीना को 2-1 से हराया। पराजित अर्जेंटीना की ओर एकमात्र गोल ऑगस्टीन बोनानो ने चौथे और आखिरी क्वॉर्टर के शुरू में दागा।

भारत की जूनियर टीम के लिए स्ट्राइकर उत्तम सिंह,ं नौजवान स्ट्राइकर अर्जुन आदित्य लालगे, सौरभ आनंद कुशवाहा, अरिजित सिंह हुंदल ने एक -एक गोल दागा। भारत की जूनियर टीम के स्ट्राइकर उत्तम, अर्जुन, सौरभ व हुंदल ने लिंकमैन के रूप में खेलने वाले राजिंदर सिंह और विष्णुकांत सिंह तथा सुखविंदर और अमनदीप लाकरा द्वारा बराबर आगे बढ़ाई गेंद पर खासतौर पर आखिर के दो क्वॉर्टर में नीदरलैंड की जूनियर टीम के गोल पर हमलों का ऐसा तांता बांधा की उसे अपना किला महफूज रखना मुश्किल हो गया। टमो बोरिस, पेपिन वान डेर हिजन और ओलिवर होरिन्टयूस ने पेनल्टी कॉर्नर पर तीन बार गोल कर नीदरलैंड की ओर से शुरू के तीन क्वॉर्टर में तीन बार बढ़त दिलाई। भारत की जूनियर टीम के बड़ा जिगरा दिखाने वाले नौजवानों की तारीफ करनी होगी कि पिछडऩे के बावजूद उन्होंने हिम्मत नहीं हारी और अपने जीवट से न केवल बराबरी पाई बल्कि क्वॉर्टर फाइनल जीतने में भी सफल रही।

नीदरलैंड की जूनियर ने आक्रामक अंदाज में आगाज किया और टिमो बोरिस ने पांचवें मिनट में पेनल्टी कॉर्नर पर गोल कर अपनी टीम को 1-0 से आगे कर दिया। पेपिन वान डेर हिजन ने दूसरे क्वॉर्टर के पहले ही मिनट में पेनल्टी कॉर्नर गोल कर नीदरलैंड को 2-0 से आगे कर उसकी मैच मजबूत पकड़ बना दी। भारत की जूनियर टीम के गोलरक्षक मोहित की तारीफ करनी होगी कि उन्होंने शुरू के दो शुरू क्वॉर्टर में करीब आधा दर्जन बेहतरीन बचाव कर नीदरलैंड की बढ़त 2-0 से ही सीमित रखी।

कप्तान उत्तम सिंह और अर्जुन आदित्य लालगे के साथ सौरभ और अरिजित हुंदल की चौकड़ी का तीसरे क्वॉर्टर के शुरू से पूरी ताकत हमलें पर झोंकना भारत की जूनियर टीम के काम आया। भारत की जूनियर टीम के आदित्य अर्जुन लालगे ने राजिंदर सिंह से डी भीतर दाएं मिली गेंद को तीसरे क्वॉर्टर के चौथे मिनट में गोल में डाल स्कोर 1-2 कर दिया। तीन मिनट बाद रोहित के लंबे स्कूप पर डी के भीतर लालगे ने जैसे ही अपनी स्टिक पर लेने की कोशिश की नीदरलैंड के खिलाड़ी ने उनकी स्टिक खींची और इस पर मिले पेनल्टी स्ट्रोक को अरिजित सिंह हुंदल ने गोल में बदल कर भारत की जूनियर टीम को 2-2 की बराबरी क्या दिलाई की पूरी टीम में मानों नींद से जाग गई। बस यही से मैच नीदरलैंड की जूनियर टीम के हाथ से फिसल गया। भारत की जूनियर टीम के बराबरी पाने के बाद नीदरलैंड ने पूरी ताकत फिर हमलों में झोंक दी और तीसरा क्वॉर्टर खत्म होने से एक मिनट पहले एक के बाद एक लगातार तीन पेनल्टी कॉर्नर हासिल किए । तीसरे पेनल्टी कॉर्नर पर बोरिस ने सीधे शॉट न लेकर ‘डमी’ कर गेंद दाएं ओलिवर ओलिवर होरिन्टयूस की ओर बढ़ाई और उन्होंने तेज फ्लिक से गोल कर नीदरलैंड की जूनियर टीम को फिर 3-2 से आगे कर दिया। भारत की जूनियर टीम के खिलाडिय़ों ने चौथे क्वॉर्टर में तेज आगाज किया और मैच के 52 वें मिनट में राजिंदर सिंह के डी के भीतर तेज शॉट को नीदरलैंड के गोलरक्षक डैन टफर्न ने पैड से रोका लेकिन लौटती गेंद को डी के भीतर खड़े सौरभ कुशवाहा ने लपक कर गोल में डाल भारत की जूनियर टीम को तीन- तीन की बराबरी दिला। बराबरी पाने के बाद भारत की जूनियर टीम ने अपने हमले तेज कर दिए और पांच मिनट के भीतर एक के बाद एक लगातार तीन पेनल्टी कॉर्नर अर्जित किए और इन पर शुरू के दो पेनल्टी कॉर्नर पर रोहित के ड्रैग फ्लिक को नीदरलैंड के गोलरक्षक टफर्न रोका और तीसरे पर इस सीधा शॉट लेने के बजाय विष्णुकांत ने गेंद बाएं खड़े कप्तान उत्तम सिंह की ओर पुश की और इस पर उत्तम सिंह ने अचूक जमीनी शॉट जमा मैच के 57 वें मिनट में गोल कर भारत की जूनियर टीम को 4-3 से आगे कर दिया। नीदरलैंड की जूनियर टीम ने आखिरी तीन मिनट में पांच पेनल्टी कॉर्नर किए लेकिन भारत की जूनियर टीम के रशर रोहित ने चार पर तेज फरार्टा लगा इसे अपनी स्टिक पर लेकर रोका और एक पर गोलरक्षक मोहित ने बेहतरीन बचाव किया। भारत की जूनियर टीम ने अपनी 4-3 की बढ़त को आखिर तक बरकरार जीत के साथ सेमीफाइनल में स्थान बना लिया।

मैन ऑफ द मैच रहे भारत की जूनियर टीम के रशर रोहित ने टीम की क्वॉर्टर फाइनल में जीत के बाद कहा, ‘ ‘हमने क्वॉर्टर फाइनल में शुरू के दो क्वॉर्टर में की गई गलतियों को सुधारा। आखिर में बतौर टीम अपनी किले की मजबूत चौकसी कर हमारी टीम नीदरलैंड की जूनियर टीम पर जीत के साथ सेमीफाइनल में स्थान बनाने में सफल रही।’

14 दिसंबर : सेमीफाइनल भारत वि. जर्मनी (शाम साढ़े तीन बजे से)।