रविवार दिल्ली नेटवर्क
देहरादून/पिथौरागढ़ : जनपद पिथौरागढ़ में सभी चिकित्सालय, क्लीनिक बायो मेडिकल वेस्ट मानकों के अनुसार निस्तारण करना सुनिश्चित करें यह निर्देश जिलाधिकारी रीना जोशी ने बाॅयोमेडिकल वेस्ट मैनेजमैंट की बैठक लेते हुए दिए।
जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद के सभी चिकित्सालय एवं क्लीनिक डीप बैरियल पिट व सॉक पिट बनाकर बाॅयो मेडिकल वेस्ट का निस्तारण करें। साथ ही उन्होंने मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देश दिए कि जनपद में संचालित सभी प्राइवेट चिकित्सालय, क्लीनिक, लैब आदि का पंजीयन कराना सुनिश्चित करेंगे व उत्तराखण्ड़ प्रदूषण बोर्ड में भी अपना पंजीकरण अवश्य करायेंगे। उन्होंने जनपद के सभी सरकारी चिकित्सालयों के साथ ही प्राइवेट चिकित्सालय, क्लीनिकों, लैबों आदि मेें जनरेट होने वाले बाॅयो मेडिकल वेस्ट का सर्वें कराने के भी निर्देश दिए। उन्होंने समस्त चिकित्सा संस्थानों में जो 100 बेड से उपर के है उनमें ईटीपी/एसटीपी बनाने हेतु निदेशालय को भी प्रस्ताव भेजने को कहा।
जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद पिथौरागढ़ में इसिंनरेटर प्लांट लगाने का प्रस्ताव भी स्वास्थ्य निदेशालय को भेजने के निर्देश दिए, ताकि भूमि चिन्हित की जा सके। मुख्य चिकित्साधिकारी ने बताया कि बेरीनाग व थल चिकित्सालयों हेतु दो मोबाइल इसिंनरेटर निदेशालय से आवंटित हुए हैं मगर अभी कोई संचालन हेतु गाइड लाईन प्राप्त नही हुई है। जिस पर जिलाधिकारी ने कहा कि जो संस्था इसिंनरेटर लगायेगी वही पूरी गाड लाई111न बतायेगी। उन्हेांने मुख्य चिकित्साधिकारी को अन्य चिकित्सालयों हेतु भी मोबाइल इसिंनरेटर की मांग करने के निर्देश दिए ताकि जब तक जनपद में इसिंनरेटर की स्थापना नही होती है तब तक बाॅयो मेडिकल वेस्ट का निस्तारण किया जा सके।
बैठक में मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ. एच.एस. ह्यांकी, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ. मदन बोनाल, डॉ. रविशंकर, डॉ.राजेश गुंज्याल, डॉ. सिदार्थ पाटनी, डॉ. नरेन्द्र शर्मा, डॉ. सचिन प्रकाश, डॉ. राकेश रमन, डॉ. जे.सी.गणकोटी, डॉ. मयंक बिष्ट, डॉ. सरिता जोशी, डॉ.अतुल बिष्ट, डॉ. कमल किशोर पाण्डे, डॉ. कविता बिष्ट, क्वालिटी मैनेजर चन्दन पंवार सहित चिकित्साधिकारी मौजूद थे।