रिंकू सिंह और सूर्य कुमार यादव के तेज अर्धशतक

  • भारत ने बारिश से खेल रोके जाने के समय 19.3 ओवर में बनाए 7 विकेट पर 180

सत्येन्द्र पाल सिंह

नई दिल्ली : सूर्य कुमार यादव और रिंकू सिंह के शानदार तेज अर्धशतकों और चौथे विकेट के लिए 70 रन की तेजी भागीदारी की बदौलत भारत ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले बल्लेबाजी की दावत पाकर ग्वेकबरा(दक्षिण अफ्रीका) में तीन टी-20 मैचों की क्रिकेट सीरीज के दूसरे मैच में बारिश के कारण मंगलवार को खेल रोके जाने के समय 19.3 ओवर सात विकेट पर180 रन का मजबूत स्कोर बनाया। तब रिंकू सिंह 39 गेंद खेल कर दो छक्कों और 9 चौकों की मदद से 68 रन बनाकर खेल रहे थे। भारत ने अपनी पारी और जेराल्ड कोइत्जी के चौथे और अंतिम ओवर की दूसरी गेंद पर रवींद्र जडेजा(17) और अगली गेंद पर अर्शदीप सिंह का विकेट खोया। जडेजा ने कोइत्जी की भीतर आती गेंद को उड़ाने की कोशिश में उनकी गेंद की लाइन चूके और एलबीडब्ल्यू आउट हुए जबकि अगली गेंदअर्शदीप सिंह ने फेलुकवायो को शॉर्ट थर्डमैन पर कैच थमाया। रिंकू सिंह ने दोनों छक्के दक्षिण अफ्रीका के कप्तान कामचलाउ ऑफ स्पिनर एडन मरक्रम की गेंदों पर जड़े। सूर्य कुमार ने अपना अद्र्धशतक 29 गेंद खेल कर तीन छक्कों और पांच चौकों की मदद से पूरा किया जबकि रिंकू ने अपना अद्र्धशतक 30 गेंद खेल कर नौ चौकों की मदद से पूरा किया। रिंकू ने मरक्रम की गेंद पर एक रन दौड़ कर अपना पहला टी-20 अंतर्राष्टï्रीय अद्र्बशतक पूरा किया। रिंकू ने पारी के 13 और तेज गेंदबाज एंडले फेलुकवायो के तीसरे ओवर में चार चौकों सहित 15 रन बनाए।

कप्तान सूर्य कुमार यादव (56 रन, 36 गेंद, 3 छक्के, पांच चौके) के बेहतरीन अद्र्धशतक और तीसरे विकेट के लिए तिलक वर्मा (29 रन, 20 गेंद, एक छक्का, चार चौके) के साथ 24 गेंदों में 49 और चौथे विकेट के लिए रिंकू सिंह के साथ चौथे विकेट के लिए 70 रन की भागीदारी कर भारत को मजबूत स्कोर तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई। भारत ने सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल(0) और शुभमन गिल (0) के विकेट शुरू के दो ओवर में दो विकेट मात्र छह रन पर गंवा दिए थे। यशस्वी ने तेज गेंदबाज मार्को येनसन की मैच की तीसरी शॉर्ट गेंद को कट करने की कोशिश बैकवर्ड पाइंट पर डेविड मिलर को कैच थमाया जबकि शुभमन गिल नवोदित तेज गेंदबाज लिजार्ड विलियम्स की तेजी से भीतर आती गेंद को खेलने से चूके और रिव्यू लेने के बावजूद उनकी गेंद पर एलबीडब्ल्यू आउट हो गए।

तिलक वर्मा और सूर्य कुमार ने शुरू के दो विकेट सस्ते में गिरने के बावजूद अपना नैसर्गिक आक्रामक खेल खेला और तेजी से रन बनाए। तिलक वर्मा ने मार्को येनसन को खासा निशान बनाया और कप्तान सूर्य के साथ मिलकर भारत के स्कोर को 31 गेंदों में 50 रन पर पहुंचाया। तिलक वर्मा ने तेज गेंदबाज जेराल्ड कोइत्जी की गेंद को बाउंड्री के उपर से उड़ाने के फेर में डीप थर्डमैन पर मार्को येनसन को कैच थमा दिया और भारत ने तीसरा विकेट पारी के छठे ओवर में 55 रन पर खोया। सूर्य कुमार को इसके बाद रिंकू सिंह के रूप में अच्छा जोड़ीदार मिला और तेजी से भारत के स्कोर को 14 वें ओवर में 125 रन पर पहुंचाया था कि तभी सूर्य ने गुगली गेंदबाज तबरेज शम्सी की गेंद को उड़ाने की कोशिश में लॉन्ग ऑन पर लॉन्ग ऑफ पर येनसन के हाथों लपके गए। विकेटकीपर बल्लेबाज जीतेश शर्मा(1) ने कामचलाउ ऑफ स्पिनर दक्षिण अफ्रीका के कप्तान एडन मरक्रम की गेंद को उड़ाने की कोशिश में डीप मिडविकेट पर ट्रस्टन स्टब्ज को कैच थमा दिया। जीतेश ने आउट होने से पहले रिंकू के साथ पांचवें विकेट के लिए 17 रन की उपयोगी भागीदारी की।