रविवार दिल्ली नेटवर्क
देहरादून : मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन-2025 कार्यक्रम में सभी प्रदेशवासियों से देवभूमि को नशामुक्त बनाने के लिए आगे आने का आह्वान किया। उत्तराखण्ड को वर्ष 2025 तक ड्रग्स फ्री बनाने का लक्ष्य रखा गया है, इस अभियान को सबको मिलकर सफल बनाना है।
उन्होंने कहा कि “ड्रग्स फ्री उत्तराखण्ड” हमारा स्लोगन ही नहीं बल्कि संकल्प है। हम इस दिशा में तेजी से काम कर रहे हैं। नशे की लत के आदी युवाओं को मुख्य धारा में लाने के लिए हरसंभव प्रयास हो रहे हैं। राज्य के सभी जिलों में नशामुक्ति केंद्रों को प्रभावी बनाया जा रहा है। ड्रग ट्रैफिकिंग को रोकने और इसके तंत्र को ध्वस्त करने के लिए कड़े प्रावधान किए गए हैं।
धामी ने कहा कि जनजागरूकता के लिए ’आदर्श औद्योगिक स्वायत्तता सहकारिता’ संस्था के प्रयास सराहनीय हैं। आशा और विश्वास है कि जन-जन के सहयोग से हम समय से पहले ही ‘ड्रग्स फ्री देवभूमि” का संकल्प पूर्ण करने में सफल होंगे।