रविवार दिल्ली नेटवर्क
देहरादून : सीएम पुष्कर सिंह धामी ने प्रदेश में “विकसित भारत संकल्प यात्रा” के सफल संचालन के संबंध में सचिवालय में सरकार की योजनाओं को आम जनता तक पहुंचाने के लिए इस संकल्प यात्रा को मिशन मोड में संचालित करने के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया।
उन्होंने कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा के सफल क्रियान्वयन के लिए सभी सचिव भी दो-दो दिन जनपदों में जाएं और इस आयोजन के संबंध में अपने विभागों की नियमित समीक्षा भी करें। इस दौरान वर्चुअल माध्यम से जुड़े सभी जिलाधिकारियों को अभियान को सफल बनाने के लिए जनपद स्तर पर एक-एक नोडल अधिकारी नियुक्त कर उनसे प्रतिदिन की रिपोर्ट लेने के निर्देश दिए।