अर्शदीप के गेंद से ‘पंजे’ व आवेश के ‘चौके’ से भारत ने द. अफ्रीका को 116 पर समेटा

सत्येन्द्र पाल सिंह

नई दिल्ली : भारत के नौजवान तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह (5/37) के पहले ‘पंजे’ और आवेश खान (4/27) की जोड़ी ने रफ्तार के साथ धार दिखाकर आपस में नौ विकेट बांटकर जोहानिसबर्ग में टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने उतरी मेजबान दक्षिण अफ्रीका को तीन वन डे अंतर्राष्ट्रीय वन डे क्रिकेट मैचों की सीरीज के पहले मैच में रविवार को 27.3 ओवर में मात्र 116 रन पर समेट दिया। यह दक्षिण अफ्रीका का अपने घर में वन डे अंतर्राष्ट्रीय मैच में अब तक का न्यूनतम स्कोर है। लेग स्पिनर कुलदीप यादव (1/3) ने नैंड्रे बर्जर (7 रन, 32 गेंद) को बोल्ड कर दक्षिण अफ्रीका का अंतिम विकेट ले उसकी पारी समेटी। सलामी बल्लेबाज टॉनी जॉर्जी ((28 रन, दो छक्के, दो चौके) और कप्तान एडन मरक्रम (12 रन, 21 गेंद, दो) की तीसरे विकेट की 39 रन तथा एंडले फेलुकवायो (33 रन,49 गेंद, दो छक्के, तीन चौके) व बर्जर की नौवें विकेट की 28 रन की भागीदारी की बदौलत दक्षिण अफ्रीका की टीम सौ रन के पार पहुंच पाया था। भारत के अर्शदीप,आवेश और मुकेश कुमार से सज्जित एकदम नौजवान तेज गेंदबाज आक्रमण की तारीफ करनी होगी कि उसने दक्षिण अफ्रीका की भारत में बीते महीने आईसीसी वन डे विश्व कप के सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया से हारने वाली टीम के कप्तान एडन मरक्रम सहित आधा दर्जन से ज्यादा खिलाडिय़ों से सज्जित टीम को सस्ते में समेटा।

भारत ने विराट कोहली के अविजित 101 रन तथा श्रेयस अय्यर के 77 रन की बदौलत पहले बल्लेबाजी करते हुए पांच विकेट परा 326 रन बनाने के बाद ईडन गार्डन में बाएं हाथ के स्पिनर रवींद्र जडेजा (5/32)के पंजे से दक्षिण अफ्रीका को मात्र 83 रन पर ढेर कर आईसीसीसी वन डे विश्व कप 2023 के मैच में बीते महीने में उसके खिलाफ 243 रन बड़ी जीत दर्ज की थी।

भारत के नवोदित तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने अपने पहले चौथी गेंद पर रेजा हैंड्रिक्स(0) और अगली गेंद पर रॉसी वान डेर दुसों (0) को और आवेश खान ने अपने दूसरे ओवर की पहली गेंद पर कप्तान एडन मरक्रम (12 रन, 21 गेंद, दो चौके) और अगली गेंद पर वियान मुल्डर(0) को आउट करने के साथ टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने वाली उतरने वाली दक्षिण अफ्रीका की पारी को ऐसा बिखेरा की वह संभल ही नहीं पाया। अर्शदीप ने बराबर बल्लेबाजों को आगे खेलने को मजबूर किया और रेजा ं को भीतर आती गेंद पर बोल्ड करने के बाद अगली गेंद पर दुसों को एलबीडब्ल्यू आउट कर दक्षिण अफ्रीका का स्कोर दो ओवर दो विकेट पर तीन रन कर दिया। शुरू से आक्रामक दिखे नवोदित सलामी बल्लेबाज टॉनी जॉर्जी (28 रन, दो छक्के, दो चौके) ने अर्शदीप के चौथे ओवर की पांचवी शॉर्ट गेंद को उड़ाने की कोशिश की और गेंद उनके बल्ले का बाहरी किनारा लेकर बहुत उपर गई और कप्तान विकेटकीपर केएल राहुल ने उनका कैच लपक लिया और दक्षिण अफ्रीका ने पारी के आठवें ओवर में मात्र 42 रन पर अपना तीसरा विकेट खो दिया। अर्शदीप ने पहले पॉवरप्ले के दसवें और अंतिम तथा अपने पांचवें ओवर की अंतिम गेंद पर विस्फोटक हेनरी क्लासेन (6 रन, 9 गेंद, एक चौका) को भीतर आती गेंद पर बोल्ड कर अपना लगातार चौथा विकेट लेकर उसका स्कोर चार विकेट पर 52 रन क्या किया विकेटों की झड़ी लग गई। इसी स्कोर दूसरे छोर से तेज गेंदबाज आवेश खान ने अपने दूसरे ओवर की पहली ही गेंद कप्तान मरक्रम (12 रन, दो चौके, 21 गेंद) को अगली ही गेंद पर वियान मुल्डर को एलबीडब्ल्यू आउट कर दक्षिण अफ्रीका का स्कोर सात विकेट पर 52 कर दिया। अपने अगले ओवर में आवेश ने अपने गेंद बाहर निकाली और इस पर तेज प्रहार करने की कोशिश में डेविड मिलर (2) ने विकेटकीपर केएल राहुल को कैच थमा दिया। केशव महाराज(4) उनकी उंची आती गेंद को उड़ाने के प्रयास में ऋंतुराज गायकवाड़ को कवर में कैच थमा आठवां विकेट पारी 17 ओवर में 73 रन पर खोने के साथ दक्षिण अफ्रीका की पारी 100 रन के भीतर ही सिमटती दिखी। कुछ जमते दिख रहे एंडले फेलुकवायो (33 रन, 49 गेंद, तीन चौके) को बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने एलबीडब्ल्यू आउटकर अपना पांचवां विकेट चटका उनकी और बर्गर की नौवें विकेट 28 रन की भागीदारी को तोड़ उसका स्कोर नौ विकेट पर 101 कर दिया। भारत के लिए 22 ओवर बाद स्पिनर कुलदीप यादव का गेंदबाजी करने का नंबर आया। अभी दो दिन पहले ही इस मैदान पर कुलदीप यादव ने तीसरे और आखिरी टी-20 अंतर्राष्ट्रीय मैच में पांच विकेट चटका कर भारत को जीत दिला कर सीरीज एक-एक से बराबरी पर समाप्त कराने में अहम भूमिका निभाई थी कुलदीप यादव ने बर्जर (7) को पारी के 28 वें ओवर में बोल्ड कर दक्षिण अफ्रीका की पारी समेट दी।