भारत की निगाहें द. अफ्रीका से दूसरा वन डे भी जीत सीरीज अपने नाम करने पर

  • अर्शदीप, आवेश व मुकेश से भारत को फिर रफ्तार के साथ धार की आस
  • श्रेयस के टेस्ट के लिए टीम से जुडऩे से रिंकू को मौका दे सकता है भारत
  • द.अफ्रीका को बराबरी पानी है तो क्लासेन और मिलर को बेहतर बल्लेबाजी करनी होगी

सत्येन्द्र पाल सिंह

नई दिल्ली : बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप के गेंद से ‘पंजे’ और आवेश खान के ‘चौके’ की बदौलत केएल राहुल की अगुआई वाली भारतीय टीम की निगाहें मेजबान दक्षिण अफ्रीका को जोहानिसबर्ग मे पहला मैच आठ विकेट से हराने के साथ आगाज कर अब सेंट जॉर्ज पार्क, क्वेबेहरा में मंगलवार को दूसरा मैच भी जीत कर 2-0 की अजेय बढ़त के साथ तीन वन डे अंतर्राष्ट्रीय मैचों की क्रिकेट सीरीज अपने नाम करने पर लगी है। भारत ने इस साल वन डे विश्व कप सहित दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दोनों मैच सहित अपने पिछले पांच में चार मैच जीते हैं। भारत ने 2022 में अपने घर में मेहमान दक्षिण अफ्रीका को तीन वन डे अंतर्राष्टï्रीय मैचों की सीरीज 2-1 से जीती है और अब उसकी निगाहें उसे उसी के घर में हराने पर लगी हैं। भारत ने सेंट जॉर्ज पार्क, क्वेबेहरा में अब तक खेले अपने छह मैचों में से मात्र एक ही जीता जबकि पांच हारे हैं। दोनों टीमों के लिए एक अच्छी खबर है कि इस मैदान पर मंगलवार को मौसम साफ रहने की उम्मीद है और मैच में बारिश की कोई आशंका नहीं है और पिच से तेज गेंदबाजों और स्पिनरों, दोनों को ही समान रूप से मदद मिलने की उम्मीद है।

सई सुदर्शन के साथ अद्र्बशतक जड़ पहला वन डे जिताने वाले श्रेयस अय्यर के टेस्ट टीम से जुडऩे के बाद अब यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या भारत सीरीज के दूसरे वन डे मैच में उनकी जगह टी -20 सीरीज के दूसरे मैच में अद्र्धशतक जडऩे वाले बेहतरीन फिनिशर रिंकू सिंह को मंगलवार को अपनी एकादश में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मौका देगा। जब कप्तान केएल राहुल विकेटकीपिंग भी कर रहे हैं तो ऐसे में रिंकू सिंह बेशक संजू सैमसन से कम से कम बतौर बल्लेबाज अपनी मौजूदा फॉर्म के आधार एकादश में दूसरे वन डे में भारत की एकादश में जगह के मजबूत दावेदार हैं ही। श्रेयस के टेस्ट की तैयारियों के लिए भारतीय टीम से जुडऩे के कारण उपलब्ध न होने को छोड़ कर भारत दूसरे वन डे में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अपनी एकादश में कोई और बदलाव करती नहीं दिखाई देती है।

आईसीसी वन डे विश्व कप के उपविजेता भारत की पहले मैच में रविवार को दक्षिण अफ्रीका पर जीत इसलिए बेहद अहम है कि क्योंकि उसने जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज जैसे अपने नियमित धुरंधर तेज गेंदबाजों और विराट कोहली व रोहित शर्मा जैसे अपने धुरंधर क्रिकेटरों के बिना अर्शदीप, आवेश खान और मुकेश कुमार जैसे एकदम नए तेज गेंदबाजों की त्रिमूर्ति की बदौलत हासिल की। भारत को अर्शदीप, आवेश व मुकेश से दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ फिर रफ्तार के साथ धार दिखाने की उम्मीद है।

भारत ने कप्तान एडन मरक्रम सहित वन डे विश्व कप 2023 में खेलने वाले आधा दर्जन से ज्यादा खिलाडिय़ों से सज्जित दक्षिण अफ्रीका को उसके घर में 116 रन के उसके सबसे कम स्कोर पर समेटने के बाद अपने पदार्पण वन डे अंतर्राष्ट्रीय मैच में अविजित अद्र्धशतक के साथ आगाज करने वाले सलामी बल्लेबाज सई सुदर्शन और अनुभवी श्रेयस अय्यर के अद्र्धशतकों की बदौलत हािसल की। भारत जीत के साथ आगाज करने के बावजूद अपने खतरनाक पलटवार के लिए ख्यात दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे वन डे अंतर्राष्ट्रीय मैच में जरा सी भी ढील गवारा नहीं कर सकता है। एक दिलचस्प बात यह है कि दक्षिण अफ्रीका ने इसी मैदान सीरीज के दूसरे वर्षा से प्रभावित टी-20 अंतर्राष्ट्रीय मैच में वर्षा से प्रभावित मैच में भारत के हराने के बाद1-0 की बढ$त हासिल की और मेजबान टीम अपनी इसी जीत से प्रेरणा लेकर भारत को दूसरे मैच में हराकर तीन वन डे अंतर्राष्ट्रीय मैचों की सीरीज में एक-एक की बराबरी करन को बेताब होगी। दूसरे वन डे टॉनी डी जॉर्जी (28 रन)जैसे नवोदित सलामी बल्लेबाज व ऑलराउंडर एंडल फेलुकवायो (32 रन) को छोड़ दक्षिण अफ्रीका के बाकी बल्लेबाज सस्ते में आउट हो गए थे। दक्षिण अफ्रीका को भारत से मंगलवार को जीतना है तो फिर अर्शदीप , आवेश और मुकेश की त्रिमूर्ति के खिलाफ खासपर मध्य क्रम में पहले वन डे मैच नाकाम रहने वाले विस्फोटक हेनरिक क्लासेन और डेविड मिलर को सकारात्मक अंदाज में बेहतर बल्लेबाजी करनी होगी ।

दक्षिण अफ्रीका मेहमान भारतीय टीम के खिलाफ हार से आगाज करने के बावजूद मंगलवार को दूसरे वन डे मैच के लिए भी अपनी एकादश में कोई बदलाव करनी नहीं दिखाई देती है। भारत को जीत के साथ आगाज करने के बावजूद कप्तान मरक्रम, रेजा हैंड्रिक्स, रॉसी वान डेर दुसों , हेनरिक क्लासेन और डेविड मिलर से चौकस रहना होगा क्योंकि दक्षिण अफ्रीका पलटवार करने का कोई मौका नहीं चूकना चाहेगी।
दूसरे वन डे मैच का समय : शाम साढ़े चार बजे से (भारतीय समयानुसार)।