रबाडा के गेंद से ‘पंजे’ से दक्षिण अफ्रीका मजबूत स्थिति में

सत्येन्द्र पाल सिंह

नई दिल्ली : तेज गेंदबाज कसिगो रबाडा ने गेंद से ‘पंजा’ लगा भारत के शीर्ष क्रम को बिखेर कर सेंचुरियन में मंगलवार को शुरू हुए दो टेस्ट की सीरीज के पहले क्रिकेट टेस्ट के पहले दिन पारी मे पहली पारी में 50 ओवर में उसका स्कोर सात विकेट 176 रन कर दक्षिण अफ्रीका को मजबूत स्थिति में पहुंचा कर अपने कप्तान तेंबा बवुमा के पहले क्षेत्ररक्षण करने के फैसले को सही साबित किया। चायकाल के समय केएल राहुल 71 गेंद खेल कर एक छक्के और छह चौकों की मदद से 39 रन बना कर और जसप्रीत बुमराह बिना कोई रन बनाकर क्रीज पर जमे थे। रबाडा ने लंच के बाद अपने दूसरे स्पैल में जम कर खेल रहे श्रेयस अय्यर को आउट कर उनकी और विराट कोहली की चौथे विकेट की 68 रन की भागीदारी को तोडऩे के बाद चायकाल से पहले अपने तीसरे स्पैल के पहले ही ओवर में जुझारू शार्दूल ठाकुर को आउट कर उनकी और केएल राहुल की सातवें विकेट की 43 रन की खतरनाक होती भागीदारी को तोड़ दक्षिण अफ्रीका की टेस्ट में पकड़ ढीली नहीं होने दी। दक्षिण अफ्रीका के लिए तेज गेंदबाज रबाडा ने लंच और चायकाल के बीच भारत के -श्रेयस अय्यर, विराट कोहली, रविचंद्रन अश्विन और शार्दूल ठाकुर- चारों विकेट निकाले। कसिगो रबाडा ने शार्दूल को आउट कर इस टेस्ट मैच में पांचवां और अंतर्राष्टï्रीय क्रिकेट का 500वां विकेट चटकाया।

दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज कसिगो रबाडा ने अपने आठ ओवर के दूसरे स्पैल में लंच के बाद मात्र 21 रन देकर जमते दिख रहे श्रेयस अय्यर व विराट कोहली को आउट करने के साथ इन चौथे विकेट की 68 रन की भागीदारी को तोडऩे के रविचंद्रन अश्विन को आउट कर भारत की पहली पारी बुरी तरह झकझोर दी। यह भी यह एक अजब संयोग रहा कि रबाडा ने भारत के कप्तान रोहित शर्मा(5) के रूप में पहला विकेट अपने तीसरे ओवर की, श्रेयस का विकेट आठवें ओवर की, विराट कोहली का विकेट दसवें ओवर की और अश्विन का विकेट 12 वें ओवर की अंतिम गेंदों पर लिया। कसिगो रबाडा ने अपने तीसरे स्पैल के पहले और कुल 13 वें ओवर में शार्दूल ठाकुर (24 रन, 33 गेंद, 3 चौके) को शॉर्ट गेंद को ऑफ स्टंप के बाहर जाती गेंद को खेलने को खेलने को मजबूर कर डीन एल्गर के हाथों कैच करा उनकी और केएल राहुल की सातवें विकेट की 43 रन की भागीदारी को तोड़ कर भारत का स्कोर सात विकेट पर 164 कर दिया।

विराट कोहली और श्रेयस अय्यर ने लंच के बाद भारत की पहली तीन विकेट से 91रन से आगे शुरू की। श्रेयस (31 रन, 50 गेंद, एक छक्का, तीन चौके) लंच के बाद पहले ही ओवर में कसिगो रबाडा की आखिरी ऑफ स्टंप पर गिर तेजी से भीतर आती नीची रही गेंद को खेलने से चूके और बोल्ड हो गए भारत ने अपना चौथा विकेट 92 रन पर खो दिया। श्रेयस ने आउट होने से पहले विराट के साथ चौथे विकेट के लिए 68 रन की बेशकीमती भागीदारी की। रबाडा ने पारी के 27 वें अपने दूसरे स्पैल के पहले ही कुल आठवें ओवर में पारी का अपना दूसरा विकेट चटका कर भारत पर लंच के तुरंत बाद दबाव बना दिया। रबाडा ने अपने दसवें और पारी के 31 ओवर की अंतिम ऑफ स्टंप पर गिर कोण बना कर जरा बाहर निकली गेंद को खेलने को विराट कोहली (38 रन, 64 गेंद, पांच चौके) को खेलने को मजबूर कर विकेटकीपर वेरेनी के हाथों कैच करा भारत का स्कोर पांच विकेट पर 107 रन कर उसे एक बार फिर गहरे संकट में डाल दिया। रविचंद्रन अश्विन (8 रन, 11 गेंद, दो ) पारी के 35 वें रबाडा के 12 वें ओवर की अंतिम ऑफ स्टंप पर गिर कर तेजी से उछाली गेंद को रक्षात्मक ढंग से खेलने की कोशिश में तीसरे स्लिप में स्थानापन्न क्षेत्रक्षक वियान मुल्डर को कैच थमा कर पैवेलियन लौट गए और भारत ने अपना छठा विकेट 121 रन पर खो दिया।

भारत ने लंच के बाद मात्र शुरू में 16 रन के भीतर दो विकेट और गंवा दिए। लंच से पहले अपने टेस्ट करियर का आगाज करने वाले बाएं हाथ के तेज गेंदबाज नैंड्रे बर्गर ने जो काम यशस्वी जायसवाल (17 रन, 4 चौके) और शुभमन गिल (2) के विकेट निकाल जो काम किया था वही काम लंच के बाद रबाडा ने किया। लंच से पहले रबाडा की गेंद श्रेयस अय्यर (4) का कैच मार्को येनसन ने पॉइंट पर और अगले ओवर में बर्गर की गेंद पर विराट कोहली (4) का कैच अपना पहला टेस्ट खेल रहे टॉनी जॉर्जी ने स्कवायर लेग पर न टपकाया होता तो भारत की आधी टीम मात्र 34 रन पर पैवेलियन लौट गई होती। पिच पर दक्षिण अफ्रीकी तेज गेंदबाजों के दोहरे उछाल ने भारतीय बल्लेबाजों को खासा परेशान किया। पिच होने के बाद कई गेंद खासी उछली जबकि तेज गेंदबाज रबाडा की जिन गेंद पर पहले श्रेयस और फिर विराट हुए वे पिच होने के बाद तेजी से मूव तो हुई लेकिन नीची रहीं।