- बर्गर, येनसन व रबाडा ने नौ विकेट बांट भारत की दूसरी पारी 131 पर समेटी
सत्येन्द्र पाल सिंह
नई दिल्ली : दक्षिण अफ्रीका से पहली पारी में 163 रन से पिछडऩे के बाद विराट कोहली(76 रन, 82 गेंद, एक छक्का, 12 चौके) के अद्र्धशतक के बावजूद भारत सेंचुरियन में दो टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले टेस्ट के तीसरे ही दिन चायकाल के बाद अपनी दूसरी पारी में मात्र 34.1 ओवर में 131 पर आउट होकर एक पारी और 32 से हार कर 0-1 से पिछड़ गया। चायकाल के बाद एक एक कर साथी बल्लेबाजों को आउट होकर पैवेलियन लौटने देख विराट ने मार्को येनसन की गेंद को लॉन्ग ऑन के उपर से उड़ाने की कोशिश की लेकिन कसिगो रबाडा ने गजब की छलांग लगा हवा में अदभुत कैच लपक भारत की दूसरी पारी समेट कर दक्षिण अफ्रीका को शानदार अंदाज में पहला टेस्ट जिता दिया। भारत की पहला टेस्ट हारने से दक्षिण अफ्रीका से उससे घर में टेस्ट सीरीज जीतने की हसरत पर पानी फिर गया। भारत अब दूसरा टेस्ट जीत इस सीरीज को बस ड्रा करा ही सकता है। भारत के लिए दूसरी पारी में सबसे बड़ी भागीदारी विराटऔर शुभमन गिल (गिल (26 रन, 37 गेंद, छह चौके) तीसरे विकेट के लिए 39 रन की भागीदारी की। भारत ने चायकाल के बाद अपनी दूसरी पारी तीन विकेट पर 52 रन से आगे खेलना शुरू कर विराट के अंतिम बल्लेबाज के रूप में सहित अपने बाकी सात विकेट मात्र 79 रन जोड़ खो दिए।
भारत को दोहरे उछाल वाली पिच पर अपने तेज गेंदबाजों खासकर प्रसिद्ध कृष्ण और शार्दूल ठाकुर की दिशाहीन और शॉर्ट पिच गेंदबाजी, सही एकादश न चुनने का खामियाजा भुगतना पड़ा। रवींद्र जडेजा का पीठ में जकडऩ के कारण इस टेस्ट से बाहर होना और चोट के चलते मोहम्मद शमी के दो टेस्ट की सीरीज से बाहर होने से उनकी कमी अखरी। इसके उलट दक्षिण अफ्रीकी तेज गेंदबाजों ने अपनी उछाल से भारतीय बल्लेबाजों का विकेट पर टिकना मुश्किल कर दिया। अपने टेस्ट करियर का आगाज करने वाले बाएं हाथ के तेज गेंदबाज नैंड्रे बर्गर (4/33), मार्को येनसन(3/36) और अनुभवी कसिगो रबाडा (2/32) ने गेंद से रफ्तार के साथ धार दिखाकर आपस में नौ विकेट बांट कर भारत की दूसरी ध्वस्त कर दक्षिण अफ्रीका को यह शानदार जीत दिलाई।
मैन ऑफ दÓ मैच सलामी बल्लेबाज डीन एल्गर (185 रन, 287 गेंद, 28 चौके) की मार्को येनसन (अविजित 84, 147 गेंद, एक छक्का और 11 चौके) के साथ छठे विकेट की 111 रन की भागीदारी टूटने के बाद भारत के सबसे कामयाब गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (4/69) ने लंच के बाद अपने पहले ओवर में कसिगो रबाडा(1) और पांचवें ओवर में नैंड्रे बर्गर(0) को बोल्ड कर दक्षिण अफ्रीका की पहली पारी सेंचुरियन में दो टेस्ट की क्रिकेट सीरीज के पहले टेस्ट के तीसरे दिन बृहस्पतिवार को 108.4 ओवर में 408 रन पर समेट दी। जांघ की मांसपेशी में खिंचाव के कारण दक्षिण अफ्रीका के कप्तान तेंबा बवुमा ने बल्लेबाजी नहीं की। दक्षिण अफ्रीका ने पहली पारी में 163 रन की अहम बढ़त हासिल की। के एल राहुल के (101 रन, 137 गेंद, चार छक्के। 14 चौके) के शतक की बदौलत भारत ने पहली पारी में 245 रन बनाए थे।
श्रेयस अय्यर (6) चायकाल के बाद के अपने स्कोर में बिना कोई रन जोड़े मार्को येनसन की तेजी से भीतर आती गेंद पर बोल्ड हुए और भारत ने अपना चौथा विकेट 72 रन पर और पहली पारी में शतक जड़ अकेले ही संघर्ष करने वाले केएल राहुल(5) ने बाएं हाथ के तेज गेंदबाज नैंड्रे बर्गर की ऑफ स्टंप पर गिर कर तेजी से बाहर निकलती गेंद को ड्राइव करने की कोशिश में दूसरी स्लिप में कैच थमाया और रविचंद्रन अश्विन(0) बर्गर की अगली ही ऑफ स्टंप पर उठती गेंद को ड्राइव करने की कोशिश बेडिंघम को गली में कैच थमा बैठे और भारत 26 वें ओवर में छह विकेट मात्र 96 रन पर खोकर और गहरे संकट में फंस गया। नैंड्रे बर्गर ने अपने छठे ओवर की अंतिम दो गेंदों में दो विकेट बिना कोई रन दिए। तब बर्गर का गेंदबाजी विश्लेषण था 6-3-9-3। भारत ने चायकाल के बाद मात्र 34 रन देकर तीन विकेट गंवा दिया। विराट कोहली ने बर्गर के सातवें ओवर की तीसरी गेंद पर चौका जड़ 61 गेंद खेल कर एक छक्के और आठ चौकों की मदद से अपना अद्र्धशतक पूरा किया। शार्दूल ठाकुर (2) कसिगो रबाड़ा की तेजी से उछाल लेती गेंद को रक्षात्मक ढंग से खेलने की कोशिश में गली में बेडिंघम को कैच थमा बैठे और भारत अपना सातवां विकेट 105 पर खो दिया और स्कोर में आठ रन ही और जुड़े कि जसप्रीत बुमराह (0) को विराट के दूसरा तेज रन दौडऩे की कोशिश में डीन एल्गर के थ्रो पर रबाडा ने रनआउट कर दिया और मोहम्मद सिराज (4) को नैंड्रे बर्गर के तेज बाउंसर पर दक्षिण अफ्रीका द्वारा लिए रिव्यू पर तीसरे अंपायर ने विकेटकीपर वेरेनी के हाथों कैच आउट घोषित किया।