इंद्र वशिष्ठ
सीबीआई ने दिल्ली पुलिस के सोनिया विहार थाने के एक हवलदार और एक सिपाही को रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है।
सीबीआई के प्रवक्ता आर सी जोशी ने बताया कि उत्तर पूर्वी जिले के सोनिया विहार थाने में तैनात हवलदार रवींद्र राठी और सिपाही जितेंद्र को शिकायतकर्ता से आठ हज़ार रुपए रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है।
शिकायतकर्ता राहुल कौशल पुरी में अपनी बहन के पुराने मकान को तोड़ कर नया मकान बना रहा है। हवलदार रवींद्र राठी ने मकान के निर्माण कार्य को रुकवा दिया। हवलदार रवींद्र राठी ने निर्माण कार्य करने देने की एवज़ में बीस हज़ार रुपए रिश्वत मांगी।
परस्पर बातचीत के बाद हवलदार रवींद्र राठी मकान की प्रथम छत (लैंटर) के लिए आठ हज़ार रुपए रिश्वत लेने को तैयार हो गया।
शिकायतकर्ता ने सीबीआई में शिकायत कर दी। सीबीआई ने आरोपों के सत्यापन के बाद हवलदार रवींद्र राठी के ख़िलाफ़ मामला दर्ज किया।
सीबीआई ने जाल बिछाया और हवलदार रवींद्र राठी की ओर से शिकायतकर्ता राहुल से आठ हज़ार रुपए रिश्वत लेते हुए सिपाही जितेंद्र को गिरफ्तार कर लिया। इसके बाद हवलदार रवींद्र राठी को भी गिरफ्तार कर लिया। हवलदार और सिपाही दोनों के परिसरों की तलाशी ली गई।