रावेल पुष्प
कोलकाता। फोटोग्राफी चर्चा पत्रिका विशुद्ध रूप से फोटोग्राफी के विभिन्न पक्षों पर चर्चा, फोटो प्रदर्शनी एवं समय-समय पर फोटोग्राफी के लिए टूर आयोजित करता है, इसके साथ ही फोटोग्राफी पर बैठकी का भी आयोजन होता है।
पिछले दिनों गौड़ीय मिशन, बागबाजार के सभागार में ऐसा ही एक फोटोग्राफी पर बैठकी अड्डा आयोजित किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित थे- एसोसिएटेड प्रेस के वरिष्ठ पत्रकार विकास दास।
फोटोग्राफी चर्चा के संपादक अरूप साधू के संचालन में हुए इस कार्यक्रम में विकास दास ने कुछ बड़ी दुर्घटनाओं के समाचारों से संबंधित कई छाया चित्रों को प्रदर्शित किया और बताया कि कई बार विषम परिस्थितियों में भी उन्हें चित्र लेने पड़ते हैं और अपनी तत्कालिक सूझबूझ से कई तरह के निर्णय लेने पड़ते हैं और ये चित्र फिर ऐतिहासिक महत्व के भी हो जाते हैं।
इसके बाद कुछ छायाकारों के चुनिंदा चित्रों को भी स्क्रीन पर प्रदर्शित किया गया और उन छायाकारों ने उन चित्रों से संबंधित अपने अनुभव भी साझा किए। जिनके चुनिंदा चित्र प्रदर्शित किए गए उनमें शामिल थे- सर्वश्री प्रदीप्त चक्रवर्ती,रमय राय,देवेश राय,पारमिता दास, देवाशीष दत्ता,सुभाशीष सेनगुप्ता और रावेल पुष्प।
फोटोग्राफी पर इस तरह के आयोजन से उपस्थित लोगों का छायांकन के प्रति आकर्षण तथा इस संबंध में तकनीकी जानकारी में भी इजाफ़ा हुआ।