- बुमराह और मुकेश ने चटकाए दो-दो विकेट
- बेडिंघम व वैरेनी को छोड़ कर द.अफ्रीका का कोई भी बल्लेबाज नहीं पहुंचा दहाई में
सत्येन्द्र पाल सिंह
नई दिल्ली : ‘मियां मैजिक’ के नाम से मशहूर नौजवान तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज (6/15) के रफ्तार के साथ धार दिखाकर गेंद से जड़े ‘छक्के’ की बदौलत भारत ने दक्षिण अफ्रीका को कैपटाउन मेंं न्यूलैंडस के मैदान पर सीरीज के दूसरे और आखिरी क्रिकेट टेस्ट मैच के पहले दिन बुधवार को लंच से पहले ही पहली पारी में 23.2 ओवर 55 रन पर ढेर कर 2024 में नए साल का बेहतरीन आगाज किया। यह दक्षिण अफ्रीका भारत के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट के इतिहास का न्यूनतम स्कोर है। सिराज का स्पैल था 9-3-15-6। डेविड बेडिंघम (12) और काइल वैरेनी (15) को छोड़ कर टॉस जीत कर पहले पहले बल्लेबाजी करने वाली दक्षिण अफ्रीका का बाकी कोई बल्लेबाज दहाई के अंक तक नहीं पहुंचाया। दक्षिण अफ्रीका के आठ बल्लेबाज का स्कोर ऐसे रहा मानों आप कोई टेलीफोन का नंबर डायल कर रहे हैं। भारत मेजबान दक्षिण अफ्रीका से सीरीज का पहला टेस्ट मैच एक पारी और 32 रन से हार कर 0-1 से पिछड़ रहा है।
गावसकर ने सिराज की इस गेंदबाजी पर स्टार स्पोटर्स के साथ वाकई सही कहा, भारत के लिए सुप्रभात। सिराज ने अपने पहले स्पैल में एडन मरक्रम (2), डीन एल्गर (4), टॉनी डी जॉर्जी (2), डेविड बेडिंघम (11 रन, 17 गेंद, 2 चौके), मार्को येनसन(0), कायल वेरेनी (15 रन, 30 गेंद, एक चौका) के विकेट लंच से पहले चटकाए। वहीं सदाबहार जसप्रीत बुमराह ने अपने टेस्ट करियर का आगाज करने वाले ट्रस्टन स्टब्स (3) को कप्तान रोहित शर्मा के हाथों फॉरवर्ड शार्ट लेग पर लपकवाया दक्षिण अफ्रीका का स्कोर तीसरा विकेट मात्र 11 रन निकाल और मुकेश कुमार ने पारी के 20 वें अपने पहले ही ओवर की आखिरी गेंद पर मिडविकेट पर जसप्रीत बुमराह के हाथों लपकवा कर उसका स्कोर आठ विकेट पर 46 रन कर दिया। बुमराह (2/25) ने अपने आठवें और पारी के 23 वें ओवर की नैंड्रे बर्गर (4 रन, 11 गेंद, एक चौका)को स्लैश पर मजबूर कर यशस्वी जायसवाल ने कैच लपक और दक्षिण अफ्रीका ने अपना नौवां विकेट 22 वें ओवर 55 रन पर खो दिया। पारी के अगले ओवर में मुकेश कुमार (2/2) इसी स्कोर पर कसिगो रबाडा (5) को चौथी स्लिप में श्रेयस अय्यर के हाथों कैच करा कर दक्षिण अफ्रीका की पहली पारी लंच से पहले ही समेट दी।
अपने करियर का आखिरी टेस्ट खेल रहे और चोटग्रस्त तेंबा बवुमा की जगह कप्तानी की कमान संभालने वाले सलामी बल्लेबाज डीन एल्गर ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला कर एडन मरक्रम के साथ दक्षिण अफ्रीका की पहली पारी शुरू की। एडन मरक्रम (2 रन, 10 गेंद)को ऑफ स्टंप से बाहर निकलती गेंद को ड्राइव करने मजबूर किया लेकिन गेंद उनके बल्ले का बाहरी किनारा लेकर निकली और दूसरे स्लिप में यशस्वी जायसवाल ने बेहतरीन कैच लपका और दक्षिण अफ्रीका ने पहला विकेट मात्र 5 रन पर खो दिया। पहले टेस्ट में शानदार शतक जडऩे वाले कप्तान डीन एल्गर (4 रन, 15 गेंद) मोहम्मद सिराज के तीसरे ओवर में भीतर आती गेंद को कवर के बीच ड्राइव करने की कोशिश में अपनी विकेट पर खेल बैठे और दक्षिण अफ्रीका ने अपना दूसरा विकेट 8 रन पर खो दिया। दक्षिण अफ्रीका की सलामी जोड़ी का मात्र 33 गेंदों में आठ रन के भीतर पैवेलियन लौटना भारत के लिए वाकई एक अच्छी शुरुआत रहा। अपने टेस्ट करियर का आगाज करने वाले ट्रस्टन स्टब्ज(3) ने तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की भीतर आती गेंद तेजी से उछली और उनके बल्ले का भीतर किनारा लेकर फॉरवर्ड शॉर्ट लेग पर कप्तान रोहित शर्मा ने कैच लपकने में कोई गलती नहीं की और दक्षिण अफ्रीका ने नौवें ओवर की तीसरी गेंद पर तीसरा विकेट खो दिया था। टॉनी डी जार्जी (2 रन, 17 गेंद) सिराज के पांचवें और पारी के दसवें ओवर की दूसरी गेंद को फ्लिक करने की कोशिश की और गेंद बल्ले का हल्का बाहरी किनारा लेकर उछली और विकेटकीपर केएल राहुल ने कैच लपकने में कोई गलती नहीं की और मेजबान दक्षिण अफ्रीका की टीम चार विकेट मात्र 15 रन पर खोकर गहरे संकट में फंस गई। दक्षिण अफ्रीका के लिए पारी का पहला चौका डेविड बेडिंघम ने पारी के 11 वें और बुमराह छठे ओवर की दूसरी गेंद पर लगाया और इसी ओवर में की पांचवी गेंद को भी बेडिंघम ने फ्लिक कर स्कवॉयर लेग पर चौका जड़ा। पारी के 16 वें और सिराज ने अपने आठवें ओवर की दूसरी गेंद पर में डेविड बेडिंघम (12 रन, 17 गेंद, दो) को ज्यादा उछाल को छकाया गेंद उनके दस्ताने के उपर लगकर उपर उछली और तीसरे स्लिप में यशस्वी जायसवाल ने कैच लपकने में कोई गलती नहीं की 15.2 ओवर में पांच विकेट 34 रन पर खो दिए और इसी ओवर की पांचवी गेंद को जो की बढिय़ा लेग कटर थी उस पर मार्को येनसन (0) को खेलने को मजबूर कर विकेटकीपर केएल राहुल के हाथों कैच करा ‘पंजा’ लगाकर दक्षिण अफ्रीका की बल्लेबाजी की कमर ही तोड़ दी। सिराज ने अपने आठवें ओवर में बिना कोई रन दिए दो विकेट लिए। तब सिराज का स्पैल था 8-3-9-5॥ सिराज की गेंद पर पहला चौका उनके नौवें ओवर में वेरेना (15 रन, 30 गेंद, एक चौका) ने पहला चौकाया लगाया लेकिन अगली और पांचवीं ऑफ स्टंप पर गिर बाहर निकली गेंद पर कट करने की कोशिश में स्लिप में शुभमन गिल के हाथों कैच कराया । तब सिराज का स्पैल था 9-3-15-6। सिराज ने अपने नौ ओवर के पहले स्पैल में 15 रन देकर छह विकेट चटकाए और यह उनके टेस्ट करियर की अब की सर्वश्रेष्ठï गेंदबाजी थी। मुकेश कुमार ने अपने पहले ही ओवर में केशव महाराज (3 रन, 13 गेंद) को पुल करने पर मजबूर कर और मिडविकेट पर जसप्रीत बुमराह ने बढिय़ा कैच लपक लिया और दक्षिण अफ्रीका ने 20वें ओवर में आठवां विकेट 46 रन पर खो दिया।