- 98 रन से पिछडऩे के बाद द. अफ्रीका ने दूसरी पारी में 3 विकेट 62 पर खोए
- सिराज के गेंद से ‘छक्के’ से द. अफ्रीका पहली पारी में 55 पर ढेर
- एंगिडी ने एक ओवर में तीन विकेट ले भारत की पहली पारी 153 पर समेटी
सत्येन्द्र पाल सिंह
नई दिल्ली : ‘मियां मैजिक’ के नाम से मशहूर नौजवान तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज (6/15) के गेंद से जड़े ‘छक्के’ की बदौलत भारत ने दक्षिण अफ्रीका को कैपटाउन मेंं न्यूलैंडस के मैदान पर सीरीज के दूसरे और आखिरी क्रिकेट टेस्ट मैच के पहले दिन बुधवार को लंच से ठीक पहले ही पहली पारी में 23.2 ओवर 55 रन पर ढेर कर दिया। यह दक्षिण अफ्रीका का भारत के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट के इतिहास का न्यूनतम स्कोर है। सिराज का स्पैल था 9-3-15-6। दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज लुंगी एंगिडी(3/30), कसिगो रबाडा(3/38) और नैंड्रे बर्गर(3/42) ने त्रिमूर्ति ने आपस में नौ विकेट बांट कर भारत को पहली पारी 34.2 ओवर में मात्र 153 रन पर समेट अच्छा जवाब दिया। भारत का स्कोर पहली पारी एक समय चार विकेट पर 153 रन था और इसी स्कोर 11 गेंदों में बाकी छह विकेट बिना कोई रन जोड़े खो दिए,
भारत से पहली पारी में 98 रन से पिछडऩे के बाद पहले दिन का खेल बंद होने तक दक्षिण अफ्रीका ने अपनी दूसरी पारी में तीन विकेट खोकर 62 रन बनाए। तब एडन मरक्रम 51 गेंद खेल कर छह चौकों की मदद ये 36 और डेविड बेडिंघम एक चौके की मदद से 7 रन बनाकर खेल रहे थे। पहले दिन गेंदबाजों के बोलबाले के बीच 23 विकेट गिरे और दूसरा टेस्ट रोचक स्थिति में पहुंच गया है। दक्षिण अफ्रीका को अभी भी भारत की पहली पारी की बढ़त को खत्म करने के लिए 36 रन और चाहिए और दूसरी पारी में उसके मात्र सात विकेट बाकी है। बहुत उम्मीद यही है कि यह दूसरा टेस्ट बृहस्पतिवार को दूसरे ही दिन खत्म हो जाए।
भारत के तेज गेंदबाज मुकेश कुमार ने अपना आखिरी टेस्ट मैच खेल रहे कप्तान डीन एल्गर (12 रन, 28 गेंद, दो चौके) को पहले दिन खेल के आखिरी सत्र में अपने तीसरे और पारी के 11 वें विराट कोहली के हाथों कैच करा दक्षिण अफ्रीका को दूसरी पारी मेें पहला झटका दिया। दक्षिण अफ्रीका ने दूसरी पारी में ने एल्गर के रूप में पहला विकेट 37 पर खोया। मुकेश कुमार ने अपने अगले ओवर टॉनी जॉर्जी (1) को ऑफ स्टंप से बाहर निकलती गेंद को खेलने पर मजबूर कर विकेटकीपर केएल राहुल के हाथों कैच करा कर दक्षिण अफ्रीका का स्कोर दो विकेट पर 41 रन कर दिया। जसप्रीत बुमराह ने उछाल ने ट्रस्टन स्टब्ज (1) को छका खेलने पर मजबूर किया और गेंद उनके बल्ले का बाहरी किनारा लेकर विकेटकीपर केएल राहुल के दस्तानों में चल गई और दक्षिण अफ्रीका ने तीसरा विकेट 45 रन पर खो दिया। इसी ओवर में बेडिंघम तब आउट होने से बचे जब गेंद उनके बल्ले से लग उछली और दूसरी और तीसरे स्लिप में खड़े यशस्वी जायसवाल और शुभमन गिल के बीच गिरी।
इससे पहले भारत के तेज गेंदबाज सिराज ने दक्षिण अफ्रीका की पहली पारी में अपने पहले स्पैल में एडन मरक्रम (2), डीन एल्गर (4), टॉनी डी जॉर्जी (2), डेविड बेडिंघम (11 रन, 17 गेंद, 2 चौके), मार्को येनसन(0), कायल वेरेनी (15 रन, 30 गेंद, एक चौका) के विकेट लंच से पहले चटकाए। वहीं सदाबहार जसप्रीत बुमराह (2/25) ने अपने टेस्ट करियर का आगाज करने वाले ट्रस्टन स्टब्स (3) को कप्तान रोहित शर्मा के हाथों फॉरवर्ड शार्ट लेग पर लपकवाया दक्षिण अफ्रीका का स्कोर तीसरा विकेट मात्र 11 रन निकाल और मुकेश कुमार(2/2) ने पारी के 20 वें अपने पहले ही ओवर की आखिरी गेंद पर मिडविकेट पर जसप्रीत बुमराह के हाथों लपकवा कर उसका स्कोर आठ विकेट पर 46 रन कर दिया। बुमराह ने अपने आठवें और पारी के 23 वें ओवर की नैंड्रे बर्गर (4 रन, 11 गेंद, एक चौका)को स्लैश पर मजबूर कर यशस्वी जायसवाल ने कैच लपक और दक्षिण अफ्रीका ने अपना नौवां विकेट 22 वें ओवर 55 रन पर खो दिया। पारी के अगले ओवर में मुकेश कुमार (2/2) इसी स्कोर पर कसिगो रबाडा (5) को चौथी स्लिप में श्रेयस अय्यर के हाथों कैच करा कर दक्षिण अफ्रीका की पहली पारी लंच से पहले ही समेट दी। दक्षिण अफ्रीका की पहली पारी में यशस्वी जायसवाल ने तीन कैच लपके।
जवाब में कप्तान रोहित शर्मा (रोहित शर्मा (39 रन, 74 गेंद, सात चौके) की शुभमन गिल शुभमन गिल (36 रन, 55 गेंद, पांच चौके) के साथ दूसरे विकेट की 57 और विराट कोहली (46 रन, 59 एक छक्का और छह चौके) के साथ तीसरे विकेट की 33 रन की भागीदारी के बाद लुंगी एंगिडी (3/30) ने पारी के 34 वें और अपने छठे ओवर में पहले केएल राहुल (9) को विकेटकीपर वेरेनी के हाथों कैच करा आउट कर उनकी व विराट की पांचवें विकेट की 43 रन की भागीदारी तोड़ भारत का स्कोर पांच विकेट पर 153 कर दिया। भारत ने अपने बाकी के अंतिम पांच विकेट भी इसी स्कोर पर खो दिए और उसकी पूरी टीम पहली पारी 34.5 में इसी स्कोर पर सिमट गई। भारत ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहली पारी में 98 रन की बढ़त ली। भारत ने चायकाल तक चार विकेट पर 111 रन बनाने के बाद आखिरी छह विकेट मात्र 42 रन जोड़ कर खो दिए। लुंगी एंगिडी ने अपने छठे ओवर की पहली गेंद पर अतिरिक्त उछाल से केएल राहुल (8) से छका कट करने को मजबूत कर विकेटकीपर वेरेनी के हाथों कैच कराया भारत का स्कोर 34.2 ओवर में पांच विकेट पर 153 कर दिया और इसी स्कोर पर अतिरिक्त उछाल से रवींद्र जडेजा (0) को को शॉट खेलने पर मजबूर किया वह गली में येनसन को कैच थमा बैठे और जसप्रीत बुमराह(0) को भी गली में येनसन ने लपका और अगले ओवर में विराट कोहली (46 रन, 59 एक छक्का और छह चौके) ने कसिगो रबाडा की ऑफ स्टंप से बाहर जाती गेंद को ड्राइव करने की कोशिश में मरक्रम को कैच थमा बैठे। सिराज (0) एक तेज रन दौडऩे की कोशिश में रनआउट हुए और कसिगो रबाडा ने प्रसिद्ध कृष्णा (0)को मरक्रम के हाथों कैच करा भारत की पहली पारी मात्र 153 रन पर समेट दी। भारत ने केएल राहुल के रूप में पांचवां विकेट 153 रन खोने के बाद अपने अंतिम पांच विकेट बिना कोई रन जोड़े खो दिए।बाएं हाथ के नैंड्रे बर्गर (3/42) लंच और चायकाल के बीच दक्षिण अफ्रीका के सबसे कामयाब गेंदबाज रहे। बर्गर ने भारत के कप्तान रोहित शर्मा, शुभमन गिल और श्रेयस अय्यर (0)के विकेट चटकाए वहीं एक छोर से कसी हुई गेंदबाजी करने वाले कसिगो रबाडा ने छह ओवर में दस रन देकर यशस्वी जायसवाल(0)को आउट किया।कप्तान रोहित शर्मा ने पारी के दूसरे और तेज लुंगी एंगिडी के पहले ओवर में बढिय़ा फ्लिक कर स्कवॉयर लेग और मिड विकेट के बीच से खेल कर तीन चौके जड़े और भारत ने इस ओवर में 13 रन बनाए। यशस्वी जायसवाल (0) ने कसिगो रबाडा की तेजी से उछली मिडल और ऑफ स्टंप पर उछली गेंद को रक्षात्मक ढंग से खेलने की कोशिश में बोल्ड हो गए और भारत ने पहला विकेट 17 रन पर गंवा दिया। रोहित शर्मा ने बाएं हाथ के तेज गेंदबाज नांद्रे बर्गर के पहले ही पारी के छठे ओवर मेंं तीन चौकों सहित 12 रन बनाए और उनके दूसरे ओवर की पहली गेंद पर एक्सट्रा कवर के बीच चौका जड़ा और अगली गेंद तीन रन दौड़ कर भारत के स्कोर को 7.3 ओवर में एक विकेट पर 50 रन पर पहुंचा और इससे अगली गेंद को शुभमन गिल ने कवर ड्राइव दो रन लेकर टेस्ट क्रिकेट में अपने एक हजार रन पूरे किए। रोहित शर्मा (39 रन, 74 गेंद, सात चौके) बाएं हाथ के तेज गेंदबाज नांद्रे बर्गर की अतिरिक्त उछाल से चकमा खा गए और उसे रक्षात्मक ढंग से खेलने की कोशिश में मार्को येनसन को गली में कैच थमा बैठे और भारत ने दूसरा विकेट 72 रन पर खो दिया। विराट कोहली ने क्रीज पर उतरते ही बर्गर के इसी ओवर की अंतिम दो गेंद पर लगातार दो चौके जड़े। इनमें पहले चौके पर उन्हें किस्मत का साथ मिला क्योंकि गेंद को उन्होंने ड्राइव करने का प्रयास किया लेकिन गेंद तीसरी स्लिप मेंं मरक्रम के हाथ से पास से बाहर निकल गई लेकिन अगली गेंद पर उन्होंने मिडऑफ के बीच से बेहतरीन चौका जड़ा। भारत ने 19.5 ओवर में दो विकेट खोकर 100 रन पूरे किए। शुभमन गिल (36 रन, 55 गेंद, पांच चौके) ने नैंड्रे बर्गर की कोण बनाकर ऑफ स्टंप से बाहर से भीतर आती गेंद को आधे अधूरे मन से ड्राइव किया गेंद उनके बल्ले का बाहर किनारा लेकर गली में खड़े मार्को येनसन में जा पहुंची और भारत ने पारी के 21 वें और बर्गर के सातवें ओवर की आखिरी गेंद पर अपना तीसरा विकेट 105 पर खो दिया। शुभमन ने आउट होने से पहले तीसरे विकेट के लिए विराट कोहली के साथ 33 रन जोड़े। शुभमन भारत की पहली पारी में बर्गर का दूसरा शिकार बने। श्रेयस अय्यर (0) एक बार फिर नैंड्रे बर्गर की ऑफ स्टंप पर तेजी से बाहर निकली गेंद पर अपना बल्ला अलग नहीं कर पाए और गेंद उनके बल्ले का बाहरी किनारा लेकर विकेटकीपर वेरेनी के दस्तानों में जा पहुंची और भारत ने पांचवां विकेट 110 रन पर खो दिया। बर्गर ने अपने सातवें और आठवें में छह रन के भीतर पहले गिल और श्रेयस को आउट कर भारत पर दबाव बनाया।