- अब वॉयकॉम पर दिखेगा ओलंपिक क्वॉलिफायर्स और 2026 का हॉकी विश्व
सत्येन्द्र पाल सिंह
नई दिल्ली : भारतीय हॉकी प्रेमी अब अगले चार बरस तक ओलंपिक हॉकी क्वॉलिफायर्स व 2026 हॉकी विश्व कप जैसे सभी बड़े हॉकी टूर्नामेंट वायकॉम 18 तक सीधे देख सकेंगे। एफआईएच ने भारतीय प्रसारणकर्ता वियाकॉम 18 के साथ चार बरस की साइकिल (2023-2027) के लिए एफआईएच के हॉकी टूर्नामेंटों के प्रसारण के लिए मीडिया अधिकार समझौते पर दस्तखत किए लेकिन इसमें एफआईएच नेशंस कप शामिल नहीं है।
भारत हॉकी का ऐतिहासिक रूप से वैश्विक हॉकी की एक बड़ी ताकत रहा है और ऐसे में एफआईएच और वायकॉम 18 के बीच इस प्रसारण करार से देश में हॉकी को और लोकप्रिय करने में मदद किली, एफआईएच और वायकॉम के बीच इस प्रसारण के करार के चलते चार बरस इस करार के चलते असंख्य भारतीय हॉकी प्रेमी अब वियाकॉम 18 चैनलो पर एफआईएच हॉकी ओलंपिक क्वॉलिफायर्स, पहली बार हो रहा एफआईएच हॉकी 5 विश्व कप , एफआईएच हॉकी प्रो लीग , 2026 का एफआईएच हॉकी विश्व कप और इसके साथ ही और भी बहुत टूर्नामेंटों का प्रसारण देख सकेंगे।
एफआईएच हॉकी टूर्नामेंट के मैच अब ओटीटी प्लेटफॉर्म जियोसिनेमा और वायकॉम 18लाइनर चैनलों नेटवर्क स्पोटर्स 18 पर देखे जा सकेंगे।एफआईएच के अध्यक्ष तैयब इकराम ने इस करार की बाबत कहा, ‘जैसे जैसे हम अब अपनी वाणिज्यिक और प्रसारण की सोच को बढा रहे है एफआईएच और वायकॉम 18 के बीच यह प्रसारण करार एक बड़ा कदम है एफआईएच की ओर मैं वायकॉम 18 का भारत में हॉकी को बढ़ावा देने के लिए मददगार बनने पर आभास जताता हूं।’