- ओलंपिक के क्वॉलिफाई करने के खासी अहम है चैंपियनशिप
सत्येन्द्र पाल सिंह
नई दिल्ली : दो बार की ओलंपिक पदक विजेता पीवी सिंधू और दुनिया के आठवें नंबर के खिलाड़ी प्रणय एचएस 13 से 19 जनवरी तक शाह आलम , मलयेशिया में होने वाली बैडमिंटन एशिया टीम चैंपियनशिप में भारत की चुनौती की अगुआई करेंगे। यह बड़ी बैडमिंटन टीम चैंपियनशिप भारतीय बैडमिंटन खिलाडिय़ों के लिए 2024 के पेरिस ओलंपिक के लिए क्वॉलिफाई करने के लिए क्वॉलिफिकेशन अंक हासिल करने के लिए खासी अहम है। इससे पहले बैडमिंटन एशिया टीम चैंपियनशिप में भारतीय पुरुष टीम 2016और 2018 में कांसा जीता था।
बैडमिंटन एशिया टीम चैंपियनशिप के लिए भारतीय टीम:
पुरुष टीम : प्रणय एचएस, लक्ष्य सेन, किदाम्बी श्रीकांत, चिराग सेन, सात्विकसाईराज रेंकिनरेड्डी, चिराग शेट्टी, ध्रुव कपिला, एम आर अर्जुन, सूरज गोला,पृथ्वी रॉय।
महिला टीम : पीवी सिंधू, अनमोल खरब, तन्वी शर्मा, अश्मिता चालिहा, ट्रिसा जौली, गायत्री गोपीचंद, अश्विन पोनप्पा, तनीषा क्रैस्टो, प्रिया देवी काजेंगबम, श्रुति मिश्रा।
बैडमिंटन एशिया टीम चैंपियनशिप से भारत की धुरंधर बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु कोर्ट पर वापसी करेंगी। सिंधू घुटने की चोट के कारण पिछले करीब चार महीने से बैडमिंटन कोर्ट से बाहर थीं। 16 बरस की सीनियर राष्ट्रीय चैंपियन अनमोल खरब, बैडमिटन एशिया जूनियर चैंपियनशिप की पदक विजेता तनवी शमा और अश्मिता चालिहा पूर्व विश्व चैंपियन को महिला एकल में बैकअप उपलब्ध कराएंगी। भारतीय बैडमिटन संघ (बीएआई) के महासचिव संजय मिश्रा ने कहा, ‘ अब पेरिस ओलंपिक खेलों को शुरू होने को कुछ ही महीने बाकी हैं और ऐसे में बैडमिंटन एशिया टीम चैंपियनशिप पेरिस ओलंपिक के लिए क्वॉलिफाई करने के लिहाज से हमारे खिलाडिय़ों के लिए बेहद अहम है। हमारी पुरुष और महिला बैडमिंटन टीमें खासी मजबूत है और और इस टीम स्पद्र्धा में इतिहास रच सकती हैं।’
ट्रिसा जौली और गायत्री गोपीचंद ने भारतीय टीम को दुबई में बैडमिंटन एशिया मिक्सड टीम चैंपियनशिप2023 में ऐतिहासिक कांसा जिताया था और बैडमिंटन एशिया टीम चैंपियनशिप मे महिला युगल में टीम की नुमाइंदगी करेगी। बाकी दो जोडियो में 2023 में योनेक्स-सनराइज गुवाहाटी मास्टर्स 2023 चैंपियंन अश्विनी पोनप्पा व तनीषा क्रैस्टो और मौजूदा सीनियर राष्ट्रीय चैंपियन प्रिया देवी और श्रुति मिश्रा हैं।
दूसरी ओर सबसे सधा प्रदर्शन करने वाले मलयेशिया मास्टर्स 2023 में बीडब्ल्यूएफ वल्र्ड चैंपियनशिप के खिताब विजेता एचएस प्रणय, राष्ट्रमंडल खेलों के स्वर्ण पदक विजेता लक्ष्य सेन, दुनिया के पूर्व नं एक खिलाड़ी किदाम्बी श्रीकांत और हाल ही सीनियर राष्ट्रीय चैंपियन बने चिरग सेन भारतीय पुरुष टीम की चुनौती का नेतृत्व करेंगे।
पुरुष युगल में एशियाई खेलों, एशियन चैंपियनशिप, इंडोनेशिया ओपन सहित 2023 में छह खिताब जीतने वाली सात्विकसाईराज रेंकिनरेड्डी -चिराग शेट्टी की पुरुष युगल में भारत की चुनौती की अगुआई करेंगे। दुनिया की पूर्व नंबर एक जोड़ी को सीनियर राष्टï्रीय चैंपियन सूरज गोला और पृथ्वी रॉय तथा ध्रुव कपिला और एम आर अर्जुन का अच्छा सहयोग मिलेगा।