- पिच को एक डिमेरिट अंक, द. अफ्रीका पास अपील के लिए 14 दिन
सत्येन्द्र पाल सिंह
नई दिल्ली : भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच हाल ही में खेली गई दो टेस्ट मैचों की क्रिकेट सीरीज के दूसरे टेस्ट में न्यूलैंडस, कैपटाउन की पिच को अंतर्राष्टï्रीय क्रिकेट परिषद(आईसीसी) ने आईसीसी पिच एंड आउटफील्ड मॉनिटरिंग प्रक्रिया के तहत ‘असंतोषजनक’ माना है। कैपटाउन में बल्लेबाजी के लिए बेहद मुश्किल पिच पर भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सात विकेट से जीत के साथ सीरीज एक-एक से ड्रॉ कराने के बावजूद आईसीसी पिचों की रेटिंग को लेकर आईसीसी और मैच रेफरी के कथित दोहरे मानकों की आलोचना की थी।
मैच रेफरी क्रिस ब्रॉड ने भारत के कप्तान रोहित शर्मा और दक्षिण अफ्रीका के कप्तान डीन एल्गर से सलाह के बाद दोनों के पिच को मानकों से नीचे बताए जाने पर मैच अधिकारियों के चिंता जताने के बाद अपनी रिपोर्ट आईसीसी को सौंपी। पिच के आकलन के बाद नयूलैंडस ,कैपटाउन को एक डिमेरिट अंक दिया गया। ब्रॉड की यह रिपोर्ट क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका को सौंप दी गई और उसके पास इसके खिलाफ अपील करने के लिए 14 दिन का वक्त है। आईसीसी मैच रेफरी ब्रॉड ने कहा, ‘न्यूलैंडस की पिच बल्लेबाजी के लिए बेहद मुश्किल थी। इस पिच पर गेंद बहुत तेजी से उछली और पूरे समय इस पर गेंद खतरनाक ढंग से उछली और इसके खिलाफ शॉट खेलना बेहद मुश्किल था। गेंद कई बल्लेबाजों के दस्तानों से लगी और कई विकेट पिच पर खतरनाक उछाल के कारण गिरे।
आईसीसी पिच एंड मॉनिटरिंग प्रोसेस के मुताबिक यदि पिच के मुताबिक यदि पिच या आउटफील्ड के स्तरहीन तो मैच स्थल को डिमेरिट दिए जाते हैं। जिन मैचों की पिचों और आउटफील्ड को मैच रैफरी असंतोषजनक बताते तो उसे एक डिमेरिट अंक दिया जाता है और जिस मैदान की पिच को ‘अनफिट’ बताया जाता है उसे तीन डिमेरिट अक दिए जाते हैं और ये डिमेरिट अंक पांच साल तक रहते हैं। जब किसी एक मैच स्थल को छह डिमेरिट अंक उसश्े 12 महीने तक के लिए कोई अतर्राष्टï्रीय मैच करने से रोक दिया जाता है।’