- जू विश्व कप में चौथे स्थान पर रही टीम के अरिजित व बॉबी भी टीम में
- जू. टीम के कप्तान उत्तम सिंह को बढिय़ा प्रदर्शन के बावजूद नहीं मिली जगह
सत्येन्द्र पाल सिंह
नई दिल्ली : अनुभवी ड्रैग फ्लिकर हरमनप्रीत सिंह के नेतृत्व में भारत ने कैपटाउन(दक्षिण अफ्रीका)में होने वाले चार देशों के हॉकी टूर्नामेंट के लिए घोषित 26 सदस्यीय सीनियर टीम में क्वालालंपुर में जूनियर पुरुष विश्व कप में चौथे स्थान पर रहने वाली टीम के स्ट्राइकर अरिजित सिंह हुंदल और बॉबी सिंह धामी को भी शामिल किया है। एफआईएच प्लेयर ऑफ द ईयर चुने गए मिडफील्डर हार्दिक सिंह टीम के उपकप्तान होंगे। दक्षिण अफ्रीका में चार देशों के इस टूर्नामेंट में मेजबान टीम के साथ भारत, नीदरलैंड व फ्रांस की टीमें शिरकत करेंगी। अरिजित हुंदल (कुल चार गोल) और बॉबी सिंह धामी की बजाय जूनियर हॉकी विश्व कप में भारत के लिए सबसे बढिय़ा प्रदर्शन कप्तान स्ट्राइकर उत्तम सिंह ने किया। दक्षिण कोरिया के खिलाफ पहले मैच में तीन गोल करने को छोड़ कर अरिजित हंदल (कुल चार गोल) पूरे जूनियर विश्व कप में जूझते नजर आए बॉबी सिंह धामी तो एक भी गोल नहीं कर पाए और गेंद को कब्जे में लेने के लिए जूझते नजर आए। वहीं उत्तम (दो गोल)ने बराबर भारतीय जूनियर टीम के लिए गोल के अभियान बनाने के साथ खूब पेनल्टी कॉर्नर भी दिलाए थे लेकिन चीफ कोच सीआर कुमार के पास इसे गोल में बदलने के लिए किसी रणनीति के अभाव के कारण ही टीम लगातार दूसरी बार बिना पदक खाली हाथ स्वदेश लौटी थी। उत्तम सिंह को सीनियर टीम में जगह न देना जरूर समझ से परे है।
दक्षिण अफ्रीका में चार देशों के टूर्नामेंट के लिए भारतीय सीनियर टीम : गोलरक्षक : पीआर श्रीजेश, कृष्ण बहादुर पाठक, पवन। रक्षापंक्ति : जर्मनप्रीत सिंह, जुगराज सिंह, अमित रोहिदास,हरमनप्रीत सिंह(कप्तान), वरुण कुमार, सुमित, संजय, रविचंद्र सिंह मोइरंगथम। मध्यपंक्ति : विवेक सागर प्रसाद, नीलकांत शर्मा, राज कुमार पाल, शमशेर सिंह, विष्णुकांत सिंह, हार्दिक सिंह (उपकप्तान), मनप्रीत सिंह। अग्रिम पंक्ति : मनदीप सिंह, अभिषेक , सुखजीत सिह, गुरजंट सिंह, ललित कुमार उपाध्याय, आकाशदीप सिंह, अरिजित सिंह हुंदल, बॉबी सिंह धामी।
भारतीय सीनियर पुरुष हॉकी टीम के दक्षिण अफ्रीकी दौरे की बाबत चीफ कोच क्रेग फुल्टन ने कहा, ‘ हम ओलंपिक साल का आगाज दक्षिण अफ्रीकी दौरे से कर बहुत रोमांचित हैं। दक्षिण अफ्रीका में चार देशों के इस टूनामेंट में हम बेहतरीन टीमों के खिलाफ खेलेंगे। हमने खिलाडिय़ों को मौका देने के लिए बड़ा दल चुना है। इससे हमें एफआईएच प्रो लीग के लिए खिलाडिय़ों के लिए कुछ खिलाडिय़ों को आजमाने का मौका मिलेगा। दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए रवाना होने से पहले हमारा साई बेंगलुरू में एक छोटा शिविर लगा। हमने इस दौरे के लिए दो नौजवान खिलाडिय़ों (अरिजित हुंदल और बॉबी सिंह धामी ) को भी सीनियर टीम में चुना है और इस टूर्नामेट में यह देखना रोचक होगा कि ये दोनों हमारी सीनियर टीम जिस तरह पर खेलती है उसके मुताबिक खुद को कितना ढाल पाएंगे।’