टीएमयू के शिक्षकों ने मनाई लोहड़ी

रविवार दिल्ली नेटवर्क

तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी, मुरादाबाद के फैकल्टी ऑफ एजुकेशन की ओर लोहड़ी का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस मौके पर शिक्षकों ने अग्नि की परिक्रमा की। रेवड़ी और मूंगफली अग्नि को भेंट की। इस मौके पर टीएमयू के डीन स्टुडेंट्स वेलफेयर प्रो. एमपी सिंह ने बतौर मुख्य अतिथि लोहड़ी के पर्व पर प्रकाश डालते हुए कहा, यह खुशियों को साझा करने का त्यौहार है। हालांकि पंजाब का यह महत्वपूर्ण पर्व है, लेकिन अब पूरे देश में इसे धूमधाम से मनाया जाता है। प्रसाद के तौर पर मूंगफली, रेबडी, पॉपकॉर्न, गजक, जलेबी आदि वितरित किया गया।ऐसी मान्यता है, लोहड़ी के पर्व से सूर्य देव का उत्तरायण होता है। उत्तरायण का अर्थ है कि दिन अब लंबे होने लगेंगे और रातें छोटी होने लगेंगी। इस कारण इस दिन को नए जीवन का प्रतीक माना जाता है। लोहड़ी का त्यौहार फसलों की कटाई का प्रतीक भी है। इस दिन किसान अपनी नई फसलों की पूजा करते हैं। भगवान से प्रार्थना करते हैं कि वह उन्हें अच्छी फसल प्रदान करें। लोहड़ी भाई-बहन के प्रेम का भी प्रतीक है। इस दिन बहनें अपने भाइयों के लिए लोहड़ी जलाकर उनकी लंबी उम्र और सुख-समृद्धि की कामना करती हैं। इस मौके पर डॉ. अशोक लखेरा, डॉ. रत्नेश जैन, डॉ. विनोद जैन, डॉ. रवि प्रकाश सिंह, डॉ. शैफाली जैन, डॉ. पूनम चौहान, श्री दीपक मलिक आदि की उल्लेखनीय मौजूदगी रही।