- शिविर में हरेक साफ-साफ मालूम पड़ गया अपना रोल
सत्येन्द्र पाल सिंह
नई दिल्ली : ड्रैग फ्लिकर हरमनप्रीत सिंह की अगुआई में भारतीय सीनियर पुरुष हॉकी टीम रविवार तड़के कैंपेगोडा इंटरनैशनल एयरपोर्ट, बेंगलुरू से कैपटाउन , दक्षिण अफ्रीका में होने वाले चार देशों के पुरुष हॉकी टूर्नामेंट में शिरकत करने वाले टूर्नामेंट में शिरकत करने रवाना होगा। एफआईएच रैंकिंग में दुनिया की तीसरे नंबर की टीम भारत की टीम कैपटाउन में 22 से 28 जनवरी तक चार देशों के इस टूनामेट मे मेजबान दक्षिण अफ्रीका, फ्रांस और नीदरलैंड के खिलाफ खेलेगी। भारत की टीम अपने अभियान का आगाज 22 जनवरी को दुनिया की नौंवे टीम फ्रांस के खिलाफ मैच से करने के खिलाफ उससे 24 जनवरी को फिर भिड़ेगी। भारतीय टीम इसके बाद मेजबान दुनिया की 14 वें नंबर की टीम मेजबान दक्षिण अफ्रीका से 26जनवरी से भिड़ेगी और इसके बाद दुनिया की नंबर एक टीम नीदरलैंड से अपने अंतिम मैच भिड़ेगी।
चतुर मिडफील्डर हार्दिक सिंह इस टूर्नामेंट में भारत के उपकप्तान होंगे। भारत ने चार देशों के इस टूर्नामेंट के लिए नौजवान और अनुभवी खिलाडिय़ों की मजबूत टीम चुनी है। क्वालालंपुर में चार देशों के एफआईएच जूनियर विश्व कप में चौथे स्थान पर रहने वाली टीम के सदस्य रहे स्ट्राइकर अरिजित सिंह हुंदल और बॉबी सिंह धामी को पहली बार भारत की सीनियर टीम में शामिल किया गया है। भारत की पुरुष हॉकी टीम चार देशों के इस टूनामेंट का इस साल के मध्य में पेरिस में होने वाले ओलंपिक के लिए पूरा इस्तेमाल करेगी।
भारतीय पुरुष हॉ$की टीम के कप्तान हरमनप्रीत सिंह ने बेंगलुरू से कैपटाउन की उड़ान पकडऩे से पूर्व कहा, ‘ कैपटाउटन में चार देशों का यह टूर्नामेंट दुनिया की कुछ श्रेष्ठï टीमों के खिलाफ हम सभी के लिए एक इकाई के रूप में मिलकर अपने खेल पर साथ मिलकर मेहनत करने का मौका है। इस दौरे पर रवाना होने से पहले हमारी टीम का बेंगलुरू में तैयारी शिविर लगा था और इसमें हम सभी में हरेक को साफ साफ अपने रोल की बाबत पता चल गया। हमारी टीम इस बाद कुछ नौजवान खिलाडिय़ों को भी जगह दी गई है । अब ओलंपिक के करीब आते ही हमारे लिए यह टूर्नामेंट यह जानने का मौका होगा कि हमारे नौजवान हमारी टीम के साथ किस तरह कदमताल करते हैं।
भारत के उपकप्तान हार्दिक सिंह ने भी अपने कप्तान हरमनप्रीत सिंह की राय से इत्तफाक जताते हुए कहा, ‘चार देशों के इस टूर्नामेंट के लिए हमारी खासी बड़ी टीम चुनी गई है और हम सीजन में उत्कृष्टï टीमों के खिलाफ खेलने को खासे रोमांचित हैं। यह ओलंपिक वर्ष है और इसके मद्देनजर सभी को इसके लिए जरूरी मौका देना चाहते हैं क्योंकि हम अंतर्राष्टï्रीय स्तर पर बराबर मजबूत से मजबूत होना चाहते हैं।