यशस्वी व शिवम के अर्धशतकों से भारत ने अफगानिस्तान से दूसरा टी-20 भी जीत 2-0 की बढ़त के साथ सीरीज जीती

  • भारत के अक्षर, अर्शदीप और रवि बिश्नोई ने आपस में बांटे सात विकेट
  • भारत ने अफगानिस्तान को फिर दी छह विकेट से करारी शिकस्त

सत्येन्द्र पाल सिंह

नई दिल्ली : बाएं हाथ के यशस्वी जायसवाल और शिवम दुबे के तूफानी अद्र्धशतकों और बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ,बाएं हाथ के स्पिनर अक्षर पटेल, नौजवान लेग स्पिनर रवि बिश्नोई के गेंदबाजी इकाई के रूप में बढिय़ा गेंदबाजी कर आपस में बांटे सात विकेट की बदौलत भारत ने मेहमान अफगानिस्तान को तीन टी-20 अंतर्राष्टï्रीय मैचों की क्रिकेट सीरीज के दूसरे मैच में इंदौर के होल्कर स्टेडियम में छह विकेट से हरा कर 2-0 की निर्णायक बढ़त के साथ सीरीज जीत ली। भारत ने मोहाली में सीरीज का पहला टी अंतर्राष्टï्रीय मैच में भी छह विकेट से ही जीता था।

भारत के बाएं हाथ के स्पिनर अक्षर पटेल (2/17), बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह (3/32), बड़े दिल वाले नौजवान लेग स्पिनर रवि बिश्नोई (2/39) ने सही वक्त पर विकेट चटका कर गुलबदीन नायब(57 रन, 35 गेंद, चार छक्के, पांच चौके) के तूफानी अद्र्धशतक के बावजूद मेहमान अफगानिस्तान को रविवार को पहले बल्लेबाजी की दावत देकर निर्धारित 20 ओवर में 172 रन समेट दिया। अर्शदीप ने अपने आखिर के दो ओवर में पहलेनजीबुल्लाह जादरान(23 रन, 21 गेंद, दो छक्के, एक चौका) को इनकटर पर बोल्ड कर उनकी और करीम जन्नत की 30 रन की भागीदारी को तोड़ा। अर्शदीप ने अपने चौथे व पारी के 20 ओवर की पहली गेंद पर में करीब जन्नत को लॉन्ग ऑन पर अक्षर पटेल के हाथों कैच कराने के बाद नूर अहमद (1) को लॉन्ग ऑन पर विराट कोहली के हाथों कैच करा अफगानिस्तान का स्कोर आठ विकेट पर 171 कर दिया। मुजीब उर रहमान (21 रन, 9 गेंद, दो छक्के, दो चौके) पारी की अंतिम पूर्व गेंद पर दूसरा रन लेने दौड़े लेकिन अर्शदीप सिंह खुद गेंद को कब्जे में ले विकेटकीपर जीतेश शर्मा को दिया और उन्होंने उनकी गिल्लियां उडा कर अैर पारी की अंतिम गेंद पर यशस्वी जायसवाल के थ्रो पर जीतेश शर्मा नश फजल हक फारूकी (0) रन आउट कर अफगानिस्तान की पारी समेट दी।अफगानिस्तान के पारी के आखिरी ओवर में आठ रन पर चार विकेट खोए।

जवाब में सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल (68 रन, 34 गेंद, छह छक्के, पांच चौके)की विराट कोहली (29 रन, 16 गेंद, पांच चौके) के साथ दूसरी विकेट की 57 और मैन ऑफ द मैच शिवम दुबे की तीसरे विकेट की 92 रन की तथा रिंकू सिंह के साथ पांचवें विकेट की 17 रन की असमाप्त भागीदारी की बदौलत भारत ने मात्र 15.4 ओवर में चार विकेट खोकर 173 रन बनाकर मैच जीत लिया। शिवम दुबे 32 गेंद खेल कर चार छक्कों और पांच चौके की मदद से 63 तथा रिंकू सिंह 9 गेंद खेल कर एक चौकें की मदद से 9 रन बनाकर अविजित रहे। शिवम दुबे लगातार दूसरे मैच में अद्र्बशतक जड़ अविजित रहे। कप्तान रोहित शर्मा(0) ने अफगनिस्तान के तेज गेंदबाज फजलहक फारूकी की मिडल स्टंप पर गिर भीतर आती गेंद को उड़ाने की कोशिश में बोल्ड हो गए और भारत ने पहला विकेट मात्र 5 रन पर खो दिया। करीब डेढ़ बरस के बाद अपना टी-20 मैच खेल रहे विराट कोहली ने आक्रामक अंदाज में आगाज किया लेकिन नवीन उल हक (1/33) की गेंद को उड़ाने की कोशिश में उनका बल्ला उनके हाथ में घूम गया और गेंद मिड ऑन पर खड़े इब्राहिम जादारान के हाथों में जा पहुंची और भारत ने दूसरा विकेट पहले पॉवरप्ले में 62 रन पर खो दिया। ताबड़तोड़ अंदाज में आगाज करने वाले यशस्वी जायसवाल ने तेज गेंदबाज करीम जन्नत की आफ स्टंप से बाहर जाती गेंद पर बल्ला चलाया और गेंद विकेकीपर रहमतुल्लाह गुरबाज के हाथों में जा पहुंची और भारत ने 13 वें ओवर में तीसरा विकेट 154 पर खो दिया और जीतेश शर्मा(0) ने करीम जन्नत (2/13) के इसी ओवर की अंतिम गेंद को उड़ाने की कोशिश में मोहम्मद नबी को मिड ऑफ पर कैच थमा दिया और भारत ने अपना चौथा विकेट 156 पर खो दिया।

इससे पहले पहले छह ओवर के जरूरी पॉवरप्ले में अफगानिस्तान ने दो विकेट खोकर 58 रन बनाए थे। बड़े दिल वाले नौजवान लेग स्पिनर रवि बिश्नोई ने तूफानी आगाज करने वाले कप्तान कप्तान रहमतुल्लाह गुरबाज (14 रन, 9 गेंद, 1 छक्का, एक चौका)अपने पहले ओवर की दूसरी ही ऑफ स्टंप तेजी से घूमी गेंद को ड्राइव करने पर मजबूर कर शिवम दुबे के हाथों कैच कराया और अफगानिस्तान ने अपना पहला विकेट मात्र 20 रन पर खो दिया। शिवम दुबे को अपने दूसरे ओवर में गुलाबदिन नायब (41) के रूप में अपना दूसरा विकेट मिल जाता लेकिन विराट कोहली सही वक्त पर गोता लगाने के साथ गेंद को हाथ में आने के बावजूद लपक नहीं पाए और भारत के हाथ मात्र 69 रन पर नौवें ओवर में अफगानिस्तान का दूसरा विकेट लेने का मौका फिसल गया। इसका लाभ उठाकर नायब ने अक्षर पटेल के अगले ओवर की दूसरी गेंद पर एक रन ले 28 गेंद खेल कर तीन छक्कों और पांच चौकों की मदद से पारी के दसवें ओवर में अपना अद्र्धशतक पूरा किया। गुलबदीन नायब(57 रन, 35 गेंद, चार छक्के, पांच चौके) पारी के 12 वें और अक्षर पटेल के चौथे ओवर की तीसरी गेंद को लेग साइड पर खेलने की कोशिश में मिडऑन पर कप्तान रोहित शर्मा को कैच थमा बैठे और अफगानिस्तान ने अपना चौथा 91 रन पर खो दिया। अक्षर पटेल ने अपना स्पैल 4-0-17-2। अक्षर ने नायब को आउट करने के साथ कप्तान इब्राहिम जादरान (8 रन) को ऑफ स्टंप पर तेजी टर्न लेती गेंद पर बोल्ड कर अपनी पहली कामयाबी हासिल कर अफगानिस्तान का स्कोर छठे ओवर दो विकेट पर 53 कर दिया था। मध्यम तेज गेंदबाज शिवम दुबे ने अपने पहले और पारी के सातवें ओवर में अमतुल्लाह उमरजई (2) को बोल्ड कर अफगानिस्तान का स्कोर तीन विकेट पर 60 रन कर दिया था। मोहम्मद नबी (14 रन, 18 गेंद, एक चौका) ने खड़े खड़े ही लेग स्पिनर रवि बिश्नोई के के तीसरे और पारी के 15 ओवर की दूसर गेंद को लॉन्ग ऑन के उपर से उड़ाने की कोशिश में रिंकू सिंह को कैच थमा दिया और अफगानिस्तान की टीम पांचवां विकेट 104 पर खोकर संकट में फंस गई थी।