- ऑलराउंडर दीपिका रोल इटली के खिलाफ खासा अहम रहेगा
- भारत को जल्द बढ़त बनाने होगी, पर हड़बड़ी में गड़बड़ी से बचना होगा
- अमेरिका का न्यूजीलैंड के खिलाफ अंतिम पूल बी मैच खासा अहम
सत्येन्द्र पाल सिंह
नई दिल्ली : स्ट्राइकर झारखंड की संगीता कुमारी और ब्यूटी डुंगडुंग के एक- एक मैदानी तथा उदिता के पेनल्टी कॉर्नर पर दागे गोल की बदौलत भारतीय महिला हॉकी टीम ओलंपिक क्वॉलिफायर्स, रांची, 2024 में मजबूत न्यूजीलैंड को पूल बी के अपने दूसरे मैच में रविवार रात 3-1 से हरा जीत की राह पर लौटने के बाद अब मंगलवार को अपने अंतिम पूल मैच में कमजोर इटली पर बड़े अंतर से जीत के साथ किसी भी अगर मगर को खत्म कर सेमीफाइनल में स्थान बनाने को बेताब है। रांची मे ओलंपिक क्वॉलिफायर्स में दोनों पूल -ए व बी -में कुल आठ टीमों में शीर्ष तीन टीमें ही पेरिस ओलंपिक 2024 के लिए कव्ॉलिफाई करेेंगी। भारत भले ही अपना पहला मैच में अमेरिका से हारा लेकिन उसने इससे सबक लेते हुए न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले ही मिनट से आक्रामक अंदाज में आगाज कर पूरा मैच जीत पर लगाया था। भारत ने आक्रामक अंदाज में आगाज कर न्यूजीलैंड के खिलाफ पिछले14 मैचों के बाद पहली जीत दर्ज की थी।
भारत को इटली के खिलाफ भी जीतना है तो उसकी अग्रिम पंक्ति में ललरेमसियामी, दीपिका, संगीता कुमारी और ब्यूटी डुंगडुंग को आक्रामक मिडफील्डर सलीमा टेटे, नेहा गोयल और निशा वारसी द्वारा बराबर आगे बढ़ाई गेंदों का इस्तेमाल मैदानी गोल करने के साथ पेनल्टी कॉर्नर भी बनाने होंगे। खासतौर पर ऑलराउंडर -स्ट्राइकर व डै्रग फ्लिकर -दीपिका कुमारी का रोल इटली के खिलाफ अहम रहने वाला है। भारत को इटली के किसी भी अगर से बचने के लिए इटली के खिलाफ ज्यादा से ज्यादा गोल के मकसद से उतरना होगा। भारत को बेशक इटली के खिलाफ मैच मे जल्द बढ़त लेने की कोशिश करनी होगी लेकिन बेवजह की हड़बड़ी में गड़बड़ी कर गेंद पर कब्जा गंवाने से भी बचना होगा। भारत जितनी जल्दी बढ़त ले लेगा उतना ही इटली के दबाव मे गलती करने की आशंका बढ़ जाएगी। दीपिका और मोनिका को पेनल्टी कॉर्नरों पर ड्रैग फ्लिक से गोल करने के साथ इनडायरेक्ट भी गोल करने पर लगाना होगा। भारत की रक्षापंक्ति में फुलबैक मोनिका, उपकप्तान निकी प्रधान और उदिता को कप्तान सविता के साथ मिल कर पूरी मजबूती से इटली के खिलाफ अपने किले की चौकसी करनी होगी।
भारत बदकिस्मती से अमेरिका से पूल बी में अपना पहला पूल मैच हारने के अब अंतिम मैच जीत कर सेमीफाइनल में स्थान बनाने पर लगी है। अमेरिका की टीम भारत और इटली को हरा लगातार दूसरी जीत के साथ पूल बी में कुल छह अंकों के साथ फिलहाल शीर्ष पर है। अमेरिका का रांची मे मजबूत न्यूजीलैड के खिलफ मंगलवार को खेला जाना वाला मैच बेहद अहम रहने वाला है। अमेरिका की टीम न्यूजीलैंड अपन पूल बी का अतिम मैच मे यदि ड्रॉ भी कराती है तो सेमीफाइनल में पहुंच जाएगी और यदि मंगलवार को वह यदि कहीं अपना मैच हार जाती है तो फिर उस सहित तीन टीमें-भारत व न्यूजीलैंड के भी एक-एक हार और दो-दो जीत के साथ तीन टीमों तीन मैचों से समान रूप से छह छह अंकों हो जाएंगे और पूल बी से सेमीफाइनल में पहुंचने वाली दो टीमों का फैसला गोल अंतर के आधार पर होगा। भारत की कोशिश इसलिए इटली पर ज्यादा से ज्यादा अंतर से जीतने की होगी।
मैच : भारत वि. इटली , शाम साढ़े सात बजे से।
हम किसी भी टीम को हल्के में नहीं ले सकते : ब्यूटी डुंगडुंग
21 वर्षीया ब्यूटी डुंगडुंग ने पिछले साल फरवरी में चोट के बाद बड़ी सर्जरी के बाद भारतीय टीम में वापसी कर रविवार को रांची में ओलंपिक क्वॉलिफायर्स में न्यूजीलैंड के खिलाफ अपना पहला मैच खेलते हुए तीसरा और आखिरी गोल दागा। इससे पहले ब्यूटी ने 2023 में भारत के लिए जनवरी में कैपटाउन में अपना आखिरी मैच खेला था। ब्यूटी ने कहा, ‘सर्जरी के बाद भारतीय टीम में वापसी पर हमारी चीफ कोच यांकी शॉपमैन सहित टीम की सभी खिलाडिय़ों ने मेरा हौसला बढ़ाया। हमारी कोच शॉपमैन ने बताया कि चोट से हर खिलाड़ी सीखता है वह अपना खेल कैसे और बेहतर कर सकता और जेहनी तौर पर मजबूत हो सकता है।
ब्यूटी ने कहा, ‘ मैं खुश हूं कि मुझे अपने घरेलू दर्शकों के सामने ओलंपिक क्वॉलिफायर्स में खेलने का मौका मिला। मैं इसलिए भी रोमांचित हूं कि मेरे परिवार के सदस्य और मेरी सहेलियों ने मुझे खेलते देखा। यदि हम दबाव को खुद पर हावी देेंगे तो इससे हमारा खुद का संघर्ष और बढ़ जाएगा।हमारी टीम खुद को शांत रखने के लिए योग और व्यायाम करती है। हमारा लक्ष्य है कि मैच से पहले खुद किसी तरह का दबाव न लेकर अपना सर्वश्रेष्ठï प्रदर्शन करना है। जहां इटली के खिलाफ अगले मैच की बात है तो हम किसी भी टीम को हल्के में नहीं ले सकते है। ओलंपिक क्वॉलिफायर्स में शिरकत करनी वाली सभी टीमें मजबूत हैं। इटली ने अच्छा प्रदर्शन कर दर्शाया है कि वे किसी भी प्रतिद्वंद्वी के लिए मैच आसान नहीं रहने देंगे। हम इटली के खेल का आकलन कर अपनी ताकत पर काबिज रहने की कोशिश करेंगे। हम उम्मीद करते हैं हमें इटली के खिलाफ सकारात्मक नतीजे मिलेंगे।’