- शिवम ने टी-20 विश्व कप के लिए टीम इंडिया में स्थान पाने का दावा पेश किया
- अफगानिस्तान की कोशिश अंतिम टी-20 जीत सम्मान बचाने की
सत्येन्द्र पाल सिंह
नई दिल्ली : मुंबई मेंं रहने वाले मूल रूप से उत्तर प्रदेश के बाशिंदे शिवम दुबे ने ं लगातार दो अविजित अद्र्धशतक सहित कुल सबसे ज्यादा 123 रन बनाने के साथ बतौर तेज गेंदबाज शुरू के दो टी-20 अंतर्राष्टï्रीय क्रिकेट मैचों में सही वक्त दो विकेट चटका भारत को मेहमान अफगानिस्तान के खिलाफ शुरू के दोनों मैच जिता 2-0 की निर्णायक बढ़त के साथ सीरीज जिता कर इस साल के मध्य में वेस्टइंडीज और अमेरिका की संयुक्त मेजबानी में होने वाले आईसीसी टी-20 क्रिकेट विश्व कप के टीम इंडिया में स्थान पाने का मजबूत दावा पेश किया है। शिवम दुबे ने शुरू के दो मैचों में बल्ले व गेंद से दमदार प्रदर्शन कर बता दिया कि वह जरूरत पडऩे पर हार्दिक पांडया का एकदम सही विकल्प साबित हो सकते हैं। भारत की कोशिश अब मेहमान अफगानिस्तान से बुुधवार को बेंगलुरू में तीसरा व आखिर टी-20 अंतर्राष्टï्रीय मैच भी जीत उसका पूरी तरह सफाया करने की होगी। खुद अनुभवी कप्तान रोहित शर्मा व विराट कोहली के साथ शिवम दुबे, यशस्वी जायसवाल, रिंकू सिंह बेंगलुरू में बुधवार को सीरीज के तीसरे व आखिरी मैच में दे दनादन कर अफगानिस्तान की गेंदबाजी को पस्त करने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे। भारत ने अफगानिस्तान से अपने पिछले पांच में से चार मैच जीते हैं जबकि एक बारिश के चलते अधूरा बेनतीजा खत्म हुआ। ऐसे भारत का दे दनादन क्रिकेट में अफगानिस्तान के खिलाफ दबदबा बने रहने की उम्मीद है।
वहीं अफगानिस्तान के लिए मौजूदा टी सीरीज का एकमात्र अद्र्धशतक गुलाबदीन नायब (57 रन) ने ही जड़ा जबकि शीर्ष क्रम में कप्तान इब्राहिम जादरान, रहमतुल्लाह गुरबाज और अजमतुल्लाह ओमरजई अच्छे आगाज के बाद बेवजह गलत शॉट जमा विकेट गंवा कर विकेट गंवा बड़ी पारी खेलने से चूक गए। इससे सबक लेकर अफगानिस्तान के बल्लेबाजों की कोशिश बड़ी पारी कर अब महज औपचारिकता पूरी करने के लिए खेला जाने वाला सीरीज का तीसरा व आखिरी टी-20 मैच जीतकर सम्मान बचाने की होगी। पूरी तरह फिट नहीं होने के कारण अनभुवी लेग स्पिनर राशिद खान का सीरीज से बाहर होने के चलते अफगानिस्तान के गेंदबाज विकेट लेने के लिए जूझते नजर आए। मौजूदा सीरीज में अफगानिस्तान के लिए तेज गेंदबाज करीम जन्नत और मुजीब उर रहमान ही दो-दो विकेट चटका पाए हैं।
मौजूदा सीरीज के शुरू के दो मैचों भारत के सबसे कामयाब बाएं हाथ के अनुभवी स्पिन ऑलराउंडर अक्षर पटेल (चार विकेट), बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह(विकेट), शिवम दुबे(दो विकेट), बड़े दिल वाले लेग स्पिनर रवि बिश्नोई(2 विकेट),मुकेश कुमार(2 विकेट) के गेंदबाजी इकाई के रूप में अफगानिस्तान के बल्लेबाज जिस तरह जूझते रहे उनसे बड़ा स्कोर करने की उम्मीद बेमानी सी लगती है हालांकि क्रिकेट के रोचक अनिश्चिता के मिजाज से यह नामुमकिन भी नहीं है। भारत की इस साल के मध्य में होने वाले आईसीसी टी-20 विश्व कप से पहले यह आखिरी टी-20 सीरीज होगी। अफगानिस्तान की टीम भी अपने व दुनिया के सबसे चतुर लेग स्पिनर राशिद खान के पीठ के ऑपरेशन के बाद मैच फिट नहीं होने से बाहर खाने यह टी-20 सीरीज खेले।
भारत के बाएं हाथ के बल्लेबाज शिवम दुबे के साथ यशस्वी जायसवाल ने सीरीज के दूसरे मैच में मिले मौके का लाभ उठाकर अद्र्धशतक जड़, विराट कोहली ने डेढ़ बरस के बाद भारत के लिए इंदौर में सीरीज के दूसरे मैच के रूप में अपना टी-20 मैच खेल कर मात्र 16 गेंदों में पांच चौकों की मदद से 29 रन की तेज पारी खेलते हुए दिखाया की वह इस होने वाले टी-ं20 विश्व कप के लिए जेहनी तौर पर तैयार हैं। विराट की तरह डेढ़ बरस बाद वापसी करने वाले रोहित शर्मा जरूरी दो मैच में चार रन बना सके लेकिन वह बेशक विराट के साथ टी-20 विश्व कप में भारतीय बल्लेबाजी की अहम कड़ी रहने वाले हैं। रिंकू सिंह भी शिवम दुबे के साथ दोनों मैच में अविजित रहे लेकिन उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ उसके घर में भारत को सीरीज जिताने के बाद अफगानिस्तान के खिलाफ भी सीरीज जिता कर दिखाया कि वह टी-20 विश्व कप के लिए हार्दिक पांडया(बशर्ते फिट हों) के साथ फिनिशर के लिए सबसे मजबूत दावेदार है। बाएं हाथ के स्पिन ऑलराउंडर के रूप में अक्षर पटेल ने अफगानिस्तान के खिलाफ सीरीज के शुरू के दोनो टी-20 मैचों में सही वक्त पर दो-दो विकेट चटका कर भारत की सीरीज में जीत में खासा अहम योगदान किया। टी-20 विश्व कप में जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज व मोहम्मद सिराज के साथ चौथे तेज गेदबाज के रूप में अर्शदीप सिंह और अपना सही वक्त पर विकेट चटकाने की क्षमता के कारण बड़े दिल वाले लेग स्पिनर रवि बिश्नोई भारत के लिए तुरुप के इक्के साबित हो सकते है। सच तो यह है कि भारत के सभी धुरंधर क्रिकेटरों के टी-20 विश्व कप से ठीक पहले आईपीएल 2024 में प्रदर्शन पर सीनियर राष्टï्रीय चयन समिति के अध्यक्ष अजित आगरकर की खास तौर पर निगाहे रहेंगी।
मैच का समय : शाम सात बजे से