- जर्मनी और जापान की महिला टीमें भी अंतिम 4 में
सत्येन्द्र पाल सिंह
नई दिल्ली : एलिजाबेथ यीगर के दूसरे क्वॉर्टर के दूसरे मिनट में पेनल्टी कॉर्नर पर दागे एकमात्र गोल की बदौलत अमेरिका ने न्यूजीलैंड को अपने तीसरे और आखिरी मैच में मंगलवार को 1-0 से हराकर लगातार तीसरी जीत के साथ एफआईएच महिला हॉकी ओलंपिक क्वॉलिफायर्स , रांची 2024 में अजेय रह कुल नौ अंकों के साथ पूल बी में शीर्ष पर रह सेमीफाइनल में स्थान बना लिया।
जर्मनी ने पूल ए में शीर्ष पर और जापान ने दूसरा स्थान पाकर अंतिम चार में स्थान पाया। अमेरिका को अपनी एक गोल की बढ़त को आखिर तक बना कर रखने के लिए जुझारू न्यूजीलैंड के खिलाफ खासा संघर्ष करना पड़ा। अमेरिका ने पूल बी मे अपना अभियान भारत को 1-0 से हरा शुरू कर समापन न्यूजीलैंड को इसी अंतर से हरा कर किया। अमेरिका ने इटली को 2-0 से हराया था। अमेरिका की टीम अब सेमीफाइनल में पूल ए में दूसरे स्थान पर रही जापान से भिड़ेगी।
अमेरिका ने न्यूजीलैंड के खिलाफ इससे पहले पहले क्वॉर्टर में मिले दो पेनल्टी कॉर्नर गंवाए। वहीं न्यूजीलैंड को तीसरे क्वॉर्टर के शुरू के दस मिनट और चौथे क्वॉर्टर के आखिरी तीन मिनट मिले में मिले दो साल कुल चार पेनल्टी कॉर्नर को गाले में न बदल पाना महंगा पड़ा,अमेरिका की सेसा एशले को तीसरा क्वॉर्टर खत्म होने से तीन मिनट पहले रफ टैकलिंग पर पीला कार्ड दिखाकर पांच मिनट से मैदान से भेजा गया लेकिन न्यूजीलैंड की टीम इसका लाभ नहीं उठा सकी। खेल खत्म होने से आठ मिनट पहले न्यूजीलैंड की राल्फ हॉप और अगले ही मिनट अमेरिका की किशा कार्ली को रफ खेल दिखाने पर अंपायर ने पांच पांच मिनट के लिए मैदान से बाहर भेज दिया और दोनों ही टीमों की मैदान पर दस दस खिलाड़ी ही रह गई।
सोंजा की हैट्रिक से जर्मनी की जोरदार जीत : सोंजा जिमरमैन की हैट्रिक, चार्लोट स्टीफनहस्र्ट व जेटी फुश्चज के दो दो गोल की बदौलत जर्मनी ने चेक रिपब्लिक को पूल ए के अपने मैच में 10-0 से हरा तीन मैचों में दो जीत एक ड्रॉ के साथ जापान के मुकाबले बेहतर गोल अंतर के आधार शीर्ष स्थान पर रहकर सेमीफाइनल में स्थान पाया। जर्मनी के लिए नाइक लॉरेंज,पाउलिन हेंज और सेलिन ओरुज ने भी एक एक गोल किया। जर्मनी और जापान ने अपना मैच एक एक गोल से ड्रॉ खेल कर अंक बांटे थे। काना उरुता और मियू होसगावा के एक एक गोल से जापान ने चिली को अपने अंतिम पूल मैच में 2-0 से हरा तीन मैचों में दो जीत और एक ड्रॉ से सात अंक पाए लेकिन जर्मनी से गोल अंतर में पिछड़ कर पूल ए में दूसरे स्थान पर अंतिम चार में स्थान पाया।