- सेमीफाइनल में भारत की टीम जर्मनी से भिड़ेगी, जापान का मुकाबला अमेरिका से
सत्येन्द्र पाल सिंह
नई दिल्ली : झारखंड की बेटियों संगीता, ब्यूटी और सलीमा टेटे का जोश के साथ होश भारतीय महिला हॉकी टीम के काम आया। संगीता कुमारी, ब्यूटी डुंगडुंग और ललरेमसियामी जैसे भारत की नौजवान स्ट्राइकरों ने आक्रामक मिडफील्डर सलीमा टेटे, नेहा गोयल और नवनीत कौर की त्रिमूर्ति द्वारा आगे बढ़ाई गेंदो पर इटली के गोल पर दनादन इतने हमले बोले के उसके किले को बिखरते देर नहीं लगी। उदिता दुहान के पेनल्टी कॉर्नर पर दागे दो, दीपिका के पेनल्टी स्ट्रोक पर तथा सलीमा टेटे और नवनीत कौर एक एक बेहतरीन मैदानी गोल की बदौलत भारत ने इटली को अपने तीसरे और आखिरी मैच में मंगलवार को 5-1 से हरा लगातार दूसरी जीत के साथ पूल बी में छह अंकों के साथ दूसरे स्थान पर रह कर एफआईएच महिला हॉकी ओलंपिक क्वॉलिफायर्स , रांची 2024 के सेमीफाइनल में स्थान बना लिया। इटली के लिए एकमात्र गोल आखिरी पेनल्टी कॉर्नर पर कैमिला माचिन ने दागा
भारत की रक्षापंक्ति में निकी प्रधान, मोनिका और उदिता ने इटली के हमलों को मुस्तैदी दिखाते हुए नाकाम किया ही कप्तान गोलरक्षक सविता ने भी बहुत मुस्तैदी दिखाई।
एलिजाबेथ यीगर के दूसरे क्वॉर्टर के दूसरे मिनट में पेनल्टी कॉर्नर पर दागे एकमात्र गोल की बदौलत अमेरिका ने न्यूजीलैंड को अपने आखिरी मैच मेें 1-0 से हराकर लगातार तीसरी जीत के साथ अजेय रह कुल नौ अंकों के साथ पूल बी में शीर्ष पर रह अंतिम चार में स्थान बनाया। अमेरिका की टीम पहले सेमीफाइनल में पूल ए में दूसरे स्थान पर रहने वाली जापान की टीम से बृहस्पतिवार के भिड़ेगी। मेजबान भारत दूसरे सेमीफाइनल पूल ए की विजेता जर्मनी से भिड़ेगा।
मैच की सर्वश्रेष्ठï खिलाड़ी उदिता के पहले ही मिनट में मिले पेनल्टी कॉर्नर पर दागे गोल की बदौलत भारत ने खाता खोला। इटली को पहला क्वॉर्टर खत्म होने से पहला मैच का पहला पेनल्टी कॉर्नर हासिल किया लेकिन भारत की गोलरक्षक सविता ने सही वक्त पर बढिय़ा बचाव कर उसे बराबरी पाने से रोक दिया। संगीता कुमारी ने बाएं से जोरदार अभियान बना दूसरे क्वॉर्टर के दूसरे मिनट में मैच का दूसरा पेनल्टी कॉर्नर दिलाया लेकिन उदिता के शॉट को इटली की गोलरक्षक इनेस लूशिया ने अच्छा पूर्वानुमान लगा रोक कर भारत को दूसरा गोल करने से रोक दिया। नेहा गोयल ने तीसरे क्वॉर्टर के शुरू में जोरदार फर्राटे पर गेंद को उदिता ने डी के भीतर संभाला लेकिन इस पर मिले पेनल्टी कॉर्नर पर भारत की इनडायरेक्ट गोल करने की कोशिश नाकाम रही। ललरेमसियामी ने तीसरा क्वॉर्टर खत्म होने से पहले बाएं से गेंद को लेकर डी में पहुंच शॉट लगाने की कोशिश की लेकिन सोफिया लॉरेटो ने पीछे से खतरनाक ढंग से हॉकी खींची और इस पर मिले पेनल्टी स्ट्रोक को दीपिका ने गोल में बदल कर भारत की बढ़त 2-0 कर दी। सलीमा टेटे ने तीसरा क्वॉर्टर खत्म होने से ठीक पहले जोरदार वॉली जमा गोल कर भारत की बढ़त 3-0 कर दी। दीपिका के दाएं से जोरदार पास पर बाएं नवनीत कौर ने मैच खत्म होने से सात मिनट पहले बढिय़ा मैदानी गोल कर भारत की बढ़त 4-0 कर दी। अपना सौवां अंतर्राष्ट्रीय मैच खेलने वाली उदिता ने पेनल्टी कॉर्नर पर अपना मैच का दूसरा गोल कर भारत को 5-0 से आगे कर उसकी जीत निश्चित कर दी। इटली के लिए एकमात्र आखिरी क्षण में पेनल्टी कॉर्नर पर कैमिला माचिन ने दागा।
सोंजा जिमरमैन की हैट्रिक तथा चार्लोट स्टीफनहस्र्ट व जेटी फुश्चज के दो दो गोल की बदौलत जर्मनी ने चेक रिपब्लिक को पूल ए के अपने मैच में 10-0 से हरा तीन मैचों में दो जीत एक ड्रॉ के साथ जापान के मुकाबले बेहतर गोल अंतर के आधार शीर्ष रहकर सेमीफाइनल में स्थान पाया। जर्मनी और जापान ने अपना मैच एक एक गोल से ड्रॉ खेल कर अंक बांटे थे। काना उरुता और मियू होसगावा के एक एक गोल से जापान ने चिली को अपने अंतिम पूल मैच में 2-0 से हरा तीन मैचों में दो जीत और एक ड्रॉ से सात अंक पाए लेकिन गोल अंतर में पिछड़ कर दूसरे स्थान पर रहा।