रविवार दिल्ली नेटवर्क
मुंबई : वीईसी फिल्म्स के बैनर तले निर्मित फिल्म जगतगुरु श्री रामकृष्ण को केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड के द्वारा यू सर्टिफिकेट दिया गया।जिसके बाद से अब संभावना हैं कि बहुत जल्द फिल्म सिनेमाघरों में प्रदर्शित की जायेगी।निर्माता गजानंद पाठक ने बताया कि काफी समय से दर्शकों को फिल्म के रिलीज का इंतजार रहा हैं।जिस पर अब दर्शकों को खुशखबरी मिलने जा रही हैं।फिल्म पूर्ण रूप से मनोरंजक,पारिवारिक और संदेशात्मक हैं। युवाओं में जोश भर देने वाली, दुनिया को राह दिखाने वाली, हर धर्म, हर जाति और हर व्यक्ति इस फिल्म से मिलने वाले संदेशों को मनोरंजन के साथ जोड़ने वाली है यह अनोखी फिल्म जगतगुरू श्री रामकृष्ण।झारखंड में बनी इस फिल्म के कलाकर अमरकांत राय,मुकेश राम प्रजापति,श्रेष्ठा,चांदनी झा, मनोज पांडेय,गजानंद पाठक, दीपक घोष एवं अन्य हैं।जबकि,देश के ख्याति प्राप्त गायक एवं गायिकाओं ने अपनी आवाज दी हैं।भजन सम्राट अनूप जलोटा, सुरेश वाडकर और महालक्ष्मी अय्यर ने बहुत ही सुन्दर गीतों को गाया है।
फिल्म के संगीतकार अजय मिश्रा ने संगीत दिया हैं और इस फिल्म के निर्देशक डॉ बिमल कुमार मिश्र हैं। फिल्म का पोस्ट प्रोडक्शन का पूरा काम मुम्बई में हुआ है। श्री राहुल पाठक ने फिल्म छायांकन किया है।फिल्म की क्वालिटी अच्छी है।धर्म,अध्यात्म,योग और ध्यान पर आधारित श्री रामकृष्ण परमहंस के जीवन पर इस फिल्म को बनाया गया हैं।यह फिल्म दर्शकों का मनोरंजन करने के साथ – साथ जीने की कला भी बतायेगी।