- भारत को अपने स्पिनरों से सधी गेंदबाजी व बल्लेबाजों से तेज बल्लेबाजी की आस
- इंग्लैंड के बल्लेबाजों के स्वीप के खिलाफ कुलदीप हो सकते हैं भारत का ब्रह्मïास्त्र
सत्येन्द्र पाल सिंह
नई दिल्ली : रोहित शर्मा की अगुआई वाली भारतीय टीम के सामने मेहमान इंग्लैंड से हैदराबाद में स्पिन की मददगार पिच पर पहला टेस्ट हार 28 से हारने के बाद अब विशाखापट्टïनम के डॉ. राजशेखर रेड्ड एसीए-वीडीसीए स्टेडियम में दूसरा टेस्ट जीत कर पांच मैचों की क्रिकेट सीरीज में एक-एक की बराबरी पाने की मुश्किल चुनौती है। भारत को निजी कारणों से सीरीज के शुरू के दो टेस्ट से बाहर अनुभवी विराट कोहली के बल्लेबाजी कौशल और जीवट की कमी के साथ रोहित शर्मा की ‘औसत’ कप्तानी पहले टेस्ट में अखरी। पहले टेस्ट की पहली पारी में शतक के करीब पहुंच उससे चूकने वाले अनुभवी केएल राहुल और ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा के चोट के चलते दूसरे टेस्ट से बाहर होने से भारत और कप्तान रोहित शर्मा की दिक्कतें और जरूर बढ़ गई हैं। इंग्लैंड के ‘कीवी’ कोच ब्रेंडन मैकलुम और बेन स्टोक्स की शुरू से दे दनाकर की ‘बॉजबाल’ की रणनीति अपना खासतौर पर ऑली पोप ने खासतार मेजबान भारत की ताकत उसके स्पिन आक्रमण के खिलाफ रिवर्स स्वीप, स्वीप, स्लॉग स्वीप और स्कूप का बेहतरीन इस्तेमाल कर दूसरी पारी में 196 रन की पारी खेल कर उसके आक्रमक की धार ही खत्म कर दी। भारत अपने स्पिनरों से बेहतर नियंत्रण, विविधता और सधी गेंदबाजी और अपने बल्लेबाजों से ज्यादा सकारात्मक और तेजं बल्लेबाजी की आस करेगा। विशाखापट्टïनम में दिन में तापमान करीब 32 डिग्री रहने की उम्मीद है और यह जरूर इंग्लैंड के लिए परेशानी का सबब हो सकता है।
भारत के लिए हौसला बढ़ाने वाली बात यह है कि की उसकी टीम 2012 से अब तक किसी भी मेहमान टीम से लगातार दो टेस्ट नहीं हारी है। साथ भारत ने मेहमान इंग्लैंड से 2021 में चेन्नै में पहला टेस्ट 227 रन के बड़े अंतर से हारने के बाद उससे अगले लगातार तीनों टेस्ट जीत सीरीज 3-1 से जीती थी। ऐसे में भारत को नाउम्मीद होने की जरूरत नहीं है उसके खिलाडिय़ों को जरूरत खुद पर भरोसा रखने की हैँ। हां भारत के लिए सबसे बड़ी चुनौती अपने तीन दिग्गजों के अलग-अलग कारणों से बाहर होने पर दूसरे टेस्ट के लिए बढिय़ा एकादश का चुनना होगा। भारत के सदाबहार ऑफ स्पिन ऑलराउंडर रविचंद्रन अश्विन अब टेस्ट क्रिकेट में पांच टेस्ट विकेट से मात्र चार विकेट दूर है। विशाखापट्टïनम में अब तक दो टेस्ट खेले गए हैं और इसकी पिच का मिजाज ऐसा है जहां खेल के हर दिन आगे बढऩे के साथ गेंद ज्यादा स्पिन होती है। भारत की नेटस प्रैक्टिस से यह साफ दिखा कर भारत दूसरे टेस्ट में चार स्पिनरों-अश्विन, वाशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल और कुलदीप यादव के साथ उतरेगा। संयोग से इनमें कुलदीप यादव को छोड़ कर बाकी तीनों बेहतरीन बल्लेबाज हैं और इनमें रवींद्र जडेजा की तरह वशिंगटन सुंदर बाएं हाथ के बल्लेबाज और पांचवें गेंदबाज बेशक सदाबहार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह होंगे। इंग्लैंड के बल्लेबाजों की की शुरू से दे दनादन की ‘बाजबॉल’ बल्लेबाजी रणनीति और ‘स्वीप’ के खिलाफ बाएं हाथ के लेग स्पिनर कुलदीप यादव भारत का ब्रह्म्रास्त्र हो सकते हैं।
भारत बीते एक दशक में सबसे अनुभवहीन बल्लेबाजी के साथ उतरेगा। विराट, केएल राहुल और रवींद्र जडेजा की गैरमौजूदगी में कप्तान रोहित शर्मा को छोड़ कर उनके सलामी जोड़ीदार यशस्वी जायसवाल, तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने वाले शुभमन गिल और चौथे नबर बल्लेबाजी करने वाले श्रेयस अय्यर का टेस्ट करियर का यह शुरुआती शुरुआती दौर ही हैं। यही अपनी जाबांज बल्लेबाजी से अपने दम बल्ले से टेस्ट का रुख भारत की ओर मोडऩे का दम रखने वाले फिलहाल चोट के कारण बाहर ऋषभ पंत की याद आती है। ऋषभ पंत ने इंग्लैंड के खिलाफ पिछली घरेलू टेस्ट सीरीज में दो जोरदार जवाबी हमला बोल कर खेली अपनी पारियों से भारत को दो टेस्ट जिताने के साथ सीरीज जिताने में भी अहम योगदान किया था।
शुभमन गिल ने टेस्ट में पिछली 11 मे से दस पारियों में कुल 35 रन बनाए हैं जबकि स्पिन खेेलने में माहिर बताए जाने वाले श्रेयस अय्यर की शार्ट पिच खेलने की कमजोरी का लाठ उठा कर प्रतिद्वंद्वी टीमो ने जमनेे से पहले ही आउट कर पैवेलियन का रास्ता दिखाया है और 2022 दिसंबर केे बाद से उनका सर्वोच्च स्कोर 35 है। भारत के नौजवान बल्लेबाजों मेे मौजूदा सीरीज के पहले टेेस्ट की पहली पारी मे यशस्वी जायसवाल नेे इंग्लैंड के लिए भारत की दूसरी पारी मे सात विकेट चटका मेहमान टीम की जीत मे अहम भूमिका निभानेे वालेे टॉम हार्टले की धुनाई कर 80 रन की बेहतरीन पारी खेली। भारत की एकादश में केएल राहुल के चोट से बाहर होने पर उनकी जगह के लिए रजत पाटीदार और सरफराज खान में संघर्ष दिखाई देता हो लेकिन घरेलू क्रिकेट में खासतौर पर दबाव में अपनी रन बनाने की काबलियत के साथ पाटीदार का दूसरे टेस्ट के लिए एकादश में जगह बनाने का दावा ज्यादा मजबूत लगता है।
कप्तान रोहित शर्मा भले ही भारत की पहले टेस्ट की पहली पारी में बहुत बड़ी पारी न खेल पाए लेकिन जिस अंदाज में उन्होंने रिवर्स स्वीप व रिवर्स स्वीीप कर खासतौर पर इंग्लैंड के बाएं हाथ के स्पिनर हार्टले के खिलाफ जवाबी हमला बोल चौके बटोरे ऐसे मं उनसे पार के लिए भारत के लिए तेज और जवाबी हमला बोल कर रन बनाने की यही रणनीति सबसे कारगर रहेगी। भारत के बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौड़ ने अपने नौजवान बल्लेबाजों की हाल ही की नाकामी के बावजूद यशस्वी, शुभमन और श्रेयस पर भरोसा बनाने रखते हुए ज्यादा अनुशासित होकर बल्लेबाजी की ताकीद की। बल्लेबाजी कोच राठौड़ की ज्यादा अनुशासित होने से खेलने की सलाह की बजाय बाएं हाथ के स्पिनररिक लीच के घुटने की चोट से बाहर होने के बाद इंग्लैंड की स्पिन चौकड़ी – टॉम हार्टले, लेग स्पिनर रेहान अहमद कामचलाउ ऑफ स्पिनर जो रूट और शोएब बशीर के खिलाफ खुद कप्तान रोहित और यशस्वी के साथ श्रेयस अय्यर और रजत पाटीदार जवाबी हमला बोलने की रणनीति भारत के लिए ज्यादा कारगर रहने की उम्मीद है। जो रूट को छोड़ कर इंग्लैंड के बाकी तीनों स्पिनरों में एक बशीर को अपने टेस्ट करियर का आगाज करना है जबकि भारत के लिए केएल राहुल की जगह रजत पाटीदार और रवींद्र जडेजा की जगह ऑफ स्पिन ऑलराउंडर वाशिंगटन सुंदर और पिच की नजाकत को देखते हुए तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज की बजाय बाएं हाथ के लेग स्पिन गुगली गेंदबाज कुलदीप यादव बेहतर विकल्प हो सकते हैं। वीसीए के मैदान की पिच के भी स्पिन के मददगार रहने की उम्मीद जताई जा रही है और ऐसे में भारत के लिए सही और संतुलित एकादश के रूप में चार स्पिनरों- ऑफ स्पिन ऑलराउंडर रविचंद्रन अश्विन व वाशिंगटन सुंदर के साथ बाएं हाथ के स्पिन ऑलराउंडर अक्षर पटेल के साथ बांए हाथ के लेग स्पिनर कुलदीप यादव मात्र एक तेज गेंदबाज के रूप में उपकप्तान जसप्रीत बुमराह ही उसके लिए आदर्श और धारदार गेंदबाजी आक्रमण हो सकता है।
इंग्लैंड के शीर्ष क्रम में जैक क्राली, बेन डकेट, ऑली पॉप, जो रूट, जॉनी बैरिस्टो और कप्तान बेन स्टोक्स के पास स्पिन का जवाब अलग अलग अंदाज ‘स्वीप’ हैं लेकिन खासतौर पर कुलदीप यादव बतौर बाएं हाथ के लेग स्पिनर सही लय मिलने पर अनुभवी अश्विन और अक्षर पटेल के साथ मिलकर इंग्लैंड का गणित बिगाड़ सकते हैं जबकि सुंदर एक छोर से कसी गेंदबाजी कर उस पर लगाम लगाने में सक्षम हैं।
भारत की संभावित एकादश : रोहित शर्मा कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, वाशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, केएस भरत, रविचंद्रन अश्विन, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव।
इंग्लैंड की संभावित एकादश: जैक क्राली, बेन डकेट, ऑली पॉप, जो रूट, जॉनी बैरिस्टो, बेन स्टोक्स, बेन फॉक्स (विकेटकीपर), रेहान अहमद, टॉम हार्टले, शोएब बशीर, जेम्स एंडरनसन।
टेस्ट मैच का समय : सुबह साढ़े नौ बजे से।