टीएमयू पैरामेडिकल की झोली में दो राष्ट्रीय युवा पुरस्कार

  • इंडिया लेप्रोसी फाउंडेशन- सासाकाव की ओर से ओरिएंटल इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस एंडटेक्नॉलॉजी, भोपाल, मध्य प्रदेश में तीन दिनी 11वें राष्ट्रीय युवा उत्सव में तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी के कॉलेज ऑफ पैरामेडिकल ने भी की शिरकत

रविवार दिल्ली नेटवर्क

इंडिया लेप्रोसी फाउंडेशन- सासाकाव की ओर से ओरिएंटल इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस एंडटेक्नॉलॉजी, भोपाल, मध्य प्रदेश में तीन दिनी 11वें राष्ट्रीय युवा उत्सव में तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी के कॉलेज ऑफ पैरामेडिकल में बीएमलटी थर्ड ईयर की स्टुडेंट्स यांशिका का गु्रप विजेता, जबकि शिवम अग्रवाल और बीएमलटी सेकेंड ईयर की स्टुडेंट्स ज्योति कुशवाह का गु्रप रनर अप रहा। नेशनल यूथ फेस्टिवल में शिवम अग्रवाल और ज्योति के पंजाबी लोकनृत्य से एक अविस्मरणीय छाप छोड़ी, जबकि यांशिका ने गुजराती लोकनृत्य और प्रतिक्षा अग्रवाल ने नोरता लोकनृत्य से दर्शकों का मन मोह लिया। स्टुडेंट्स अंश कुमार और सुहेल खान ने पॉवर ऑफ एजुकेशन, अर्पित कुमार ने ‘इंसानियत की इमारत, प्रशांत कुमार ने ट्रांसफॉर्मेंशन थ्रू एक्सेप्टेंस और ग्रुशा ने अपने ‘थैय्यम फॉक फ्यूजन नाटक के जरिए अपनी प्रतिभा को दिखाया। कॉलेज ऑफ पैरामेडिकल साइंसेज के वाइस प्रिंसिपल प्रो. नवनीत कुमार और एमएलटी की एचओडी प्रो. रुचि कांत ने इस सांस्कृतिक पहल में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

पैरामेडिकल कॉलेज के मेंटर्स श्रीमती शिखा पालीवाल और श्री शिवम अग्रवाल के मार्गदर्शन में स्टुडेंट्स अर्पित कुमार, यांशिका, ग्रुशा, अंश कुमार, सुहेल खान, प्रशांत कुमार, प्रतिक्षा अग्रवाल, और ज्योति कुशवाह ने अपनी प्रस्तुतियों के माध्यम से भारतीय सांस्कृतिक विविधता को प्रदर्शित किया। राष्ट्रीय युवा उत्सव में टीएमयू के 08 स्टुडेंट्स समेत देश भर की विभिन्न यूनिवर्सिटीज़ के लगभग 160 छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। इन सभी स्टुडेंट्स को अलग-अलग समूहों में बांटा गया। इसका उद्देश्य भिन्न राज्यों के छात्रों के बीच एक समृद्ध सांस्कृतिक अनुभव को बढ़ावा देना और नए संबंध स्थापित करना था। उल्लेखनीय है, सासाकावा-इंडिया लेप्रोसी फाउंडेशन ऐसी इवेंट्स के आयोजन में प्रमुख भूमिका निभाता है, जो भारतीय सांस्कृतिक को जीवंत बनाती हैं। यह प्रतिभागियों की सांस्कृतिक और कलात्मक सामर्थ्य बढ़ाने और युवाओं को प्रेरित करने का एक मंच भी प्रदान करती है।