सचिन दास और सहारन के शतकों का भारत अंडर- 19 विश्व कप में नेपाल के खिलाफ विशाल स्कोर

सत्येन्द्र पाल सिंह

नई दिल्ली : सचिन दास के और कप्तान उदय सहारन के शानदार शतकों की बदौलत भारत ने नेपाल के खिलाफ टॉस जीत पहले बल्लेबाजी करते हुए ब्लोमफोंटेन में आईसीसी अंडर-19 क्रिकेट विश्व कप में ग्रुप एक अपने दूसरे सुपर सिक्स मैच मे निर्धारित 50 ओवरों में पांच विकेट पर 297 रन का विशाल स्कोर बनाया। भारत को इस बड़े स्कोर तक पहुंचाने में सचिन दास (116 रन, 101 गेंद, तीन छक्के, 11 चौके) और उदय सहारन (100 रन, 107 गेंद, नौ चौके) की चौथे विकेट की 215 रन की बड़ी भागीदारी का अहम योगदान रहा। भारत एक समय तीन विकेट मात्र 61 रन पर खोकर गहरे संकट में फंस गया था लेकिन सचिन और उदय सहारन ने बड़ी भागीदारी कर उसे न केवल संकट से उबारा बल्कि बड़े स्कोर तक पहुंचाया।

नेपाल के सबसे कामयाब तेज गेंदबाज गुलशन झा ने सचिन दास को अपने 19 वें और पारी के 48 वें ओवर में शॉर्ट गेंद पर बड़े शॉट लगाने को मजबूर कर मिड विकेट पर दीपक बोहरा के हाथों कैच कराया और उनकी और कप्तान की बड़ी भागीदारी के तोड़ भारत का स्कोर चार विकेट पर 277 कर दिया। नेपाल के गुलशन झा (3/56) ने अपने और दसवें और भारत की पारी के आखिरी ओवर की चौथी गेंद पर कप्तान उदय सहारन को मिड ऑन पर सुभाष भंडारी के हाथों कैच कराया और भारत ने पांचवां विकेट 295 पर खोया।
सचिन दास ने अपना अद्र्धशतक 50 गेंद खेल कर एक छक्के और छह चौकों की मदद से और शतक 93 गेंद खेल कर दो छक्कों और दस चौकों की मदद से पूरा किया। वहीं कप्तान सहारन ने पारी के 36 वें और ऑफ स्पिनर सुभाष भंडारी छठे ओवर चौथी शॉर्ट गेंद को कट कर तीन रन दौड़ कर 62 गेंद खेल कर पांच चौकों की मदद से अपना अद्र्बशतक पारी के 36 वें ओवर में पूरा किया। सहारन ने पारी के अंतिम ओवर में गुलशन झा की गेंद पर एक रन दौड़ कर अपना अंडर-19 विश्व कप पहला शतक 106 गेंद खेल कर नौ चौकों की मदद से पूरा किया।

आदर्श सिंह और अर्षिन कुलकर्णी की सलामी जोड़ी ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी उतरे भारत की पारी आक्रामक अंदाज में शुरू की। आदर्श (21 रन, 18 गेंद, चार चौके) को नेपाल के तेज गेंदबाज गुलशन झा की शॉर्ट गेंद को फ्लिक करने की कोशिश में विकेटकीपर उत्तम मागर को कैच थमा बैठे और भारत ने अपना पहला विकेट पारी के पांचवें ओवर में 26 रन पर खोया। भारत ने तीसरे नंबर पर मुशीर खान की जगह प्रियांशु मोलिया (19 रन, 36 गेंद, एक चौका) ने आकाश चंद की वाइड पर तेज रन दौडऩे की कोशिश में रनआउट हो गए और भारत ने अपना दूसरा विकेट 61 रन पर खो दिया। भारत के स्कोर में एक रन ही और जुड़ा था कि अर्षिन कुलकर्णी(18 रन , 30 गेंद, दो चौके) आकश की ऑफ स्टंप पर गिर बाहर की ओर स्विंग होती गेंद पर बल्ला चलाया और विकेटकीपर उत्तम मागर ने बेहतरीन कैच लपक उन्हें पारी पैवेलियन की राह दिखाई।