नीति गोपेंद्र भट्ट
नई दिल्ली : मशहूर फिल्म अभिनेत्री और सांसद हेमा मालिनी एवं भाजपा नेता श्याम जाजू ने नई दिल्ली के होटल रेडिसन ब्लू में आयोजित एक समारोह में भारत को सक्षम बनाने में अपना योगदान दे रहे कई उधमियों को राइजिंग भारत अवार्ड प्रदान कर सम्मानित किया। समारोह में देश विदेश में अपने मोबाईल उत्पादों के लिए प्रसिद्ध टार्गेट मोबाईल ऐसेसरीज के डायरेक्टर मगन चौधरी को भी सम्मानित किया गया।मगन चौधरी को विगत 15 वर्षों में अपने प्रतिष्ठान की उल्लेखनीय उपलब्धियों के कई अवॉर्ड हासिल हुए हैं ।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि सांसद हेमा मालिनी ने कहा कि प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में शुरु हुए कौशल विकास कार्यक्रम के अंतर्गत आज देश में हज़ारों युवा अपने स्टार्ट अप के माध्यम से देश दुनिया में नाम कमा रहे है। विशिष्ट अतिथि श्याम जाजू ने कहा कि पीएम मोदी का विजन है कि भारत के होनहार युवा इतने सक्षम बने कि वे कहीं रोज़गार माँगने नही बल्कि रोज़गार देने वाले बने।
राइजिंग भारत अवार्ड से सम्मानित मगन चौधरी ने बताया कि मोबाइल एसेसरीज के क्षेत्र में टार्गेट ब्रांड में देश दुनिया में जाना पहचाना नाम है। इस प्रतिष्ठान ने भारत सहित विदेशों में भी कई देशों को अपने कई सुपर पोर्डेक्ट दिए है । पिछलें कई वर्षों से टारगेट मोबाइल एसेसरीज लोगों की जरूरतों और माँग के अनुसार बाजार में प्रोडक्ट लाकर देश का नाम ऊँचा कर रही है, जिससे कई हजार लोगों के जीवन में मुस्कुराहट खिली हैं।