सत्येन्द्र पाल सिंह
नई दिल्ली : तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (3/46) और सदाबहार ऑफ स्पिनर रविचंद्रन (3/72) ने आपस में छह विकेट बांट जीत के लिए 399 रन का लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड टीम की दूसरी पारी सोमवार को चायकाल से ठीक पहले 69.2 ओवर में 292 रन पर समेट कर भारत को दूसरा क्रिकेट टेस्ट विशाखापट्टïनम के वाईएस राजशेखर रेड्डïी एसीए-वीडीसीए स्टेडियम में सोमवार को चौथे दिन 106 रन से जिताकर पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में एक-एक की बराबरी दिला दी। भारत मेहमान इंग्लैंड टीम से हैदराबाद में सीरीज का पहला टेस्ट 28 रन से हार गया था। मैन ऑफ दÓ मैच जसप्रीत बुमराह के गेंद से प्रहार से भारत को मिली यह जीत इसलिए भी अहम है क्योंकि उसने विराट कोहली के निजी कारणों और केएल राहुल और ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा के चोट के कारण उपलब्ध नहीं होने के बावजूद सीरीज में 0-1 से पिछड़ने के बाद दूसरा टेस्ट जीता। भारत ने शुरू से ही दे दना कर बल्लेबाजी कर रन बनाने इंग्लैंड की ‘बेजबॉलÓकी रणनीति का अच्छा जवाब दिया। भारत और इंग्लैंड अब सीरीज के 15 फरवरी कों राजकोट में शुरू होने वाले तीसरे टेस्ट में फिर आमने-सामने होंगे और इसमें भारत कें रविचंद्रन अश्विन (499 विकेट) के पास अपने 500 और इंग्लैंड के जेम्स एंडरसन (695 विकेट) के पास 700 टेस्ट विकेट पूरे करने का मौका होगा।
सलामी बल्लेबाज जैक क्राली का शुरू से ही दे दनादन कर ‘बेजबॉलÓ शैली का अनुसरण करते हुए जड़ा अर्द्धशतक और निचले क्रम में बेन फॉक्स (36 रन, 69 गेंद, एक छक्का व चार चौके) व टॉम हार्टले (36 रन, 47 गेंद, एक छक्का व पांच चौके) की आठवें 55 रन की भागीदारी भी इंग्लैंड के काम न आई। भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरा टेस्ट राजकोट में खेला जाएगा। भारत इस जीत के साथ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) साइकिल 2023-25 में अंक तालिका में दूसरे स्थान पर पहुंच गया। भारत की सोमवार की इस जीत में पहली पारी में उसके नौजवान सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल (209रन) के शानदार पहले दोहरे टेस्ट और जसप्रीत बुमराह के इस टेस्ट में दोनों पारियों में कुल 91 रन देकर (पहली पहली पारी में 45 रन देकर छह और दूसरी पारी में 46 रन देकर चटकाए तीन विकेट) चटकाए नौ विकेट का अहम रोल रहा।
भारत ने यशस्वी के दोहरे शतक की बदौैलत टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए पहली पारी में 396 रन बनाने के बाद बुमराह के गेंद से ‘छक्केÓ की बदौलत इंग्लैंड की पहली पारी 253 रन पर समेट 143 रन की बढ़त हासिल की थी। शुभमन गिल के शतक की बदौलत भारत ने दूसरी पारी में 255 रन बनाए इंग्लैंड के सामने 399 रन का लक्ष्य रखा था।
सलामी बल्लेबाज जाक क्राली के लंच से पहले बाएं हाथ के लेग स्पिनर कुलदीप यादव की गेंद पर आउट होने के चलते इंग्लैंड ने दूसरी पारी में 42.4 ओवर में छह विकेट पर 194 रन पर खो दिए। इंग्लैंड ने चौथे दिन पहले घंटे में 14 ओवर में मात्र एक विकेट रेहान अहमद का विकेट खोया और 65 रन बनाए पहला घंटा इंग्लैंड का रहा 65 रन अकेले चार 14.4 ओवर में 62 रन और जोड़ कर पांच विकेट और खो दिए। इंग्लैंड ने अपनी दूसरी पारी तीसरे दिन के एक विकेट पर 67 रन से चौथे दिन सुबह आगे शुरू कर लंच से पहले 127 रन जोड़ पांच विकेट और खोए। जाक क्राली (73 रन, 132 गेंद, एक छक्का और आठ चौके )बाएं हाथ के लेग स्पिनर कुलदीप यादव की तेजी से लेग स्टंप की गिरी गेंद को खेलने से चूके इस पर अंपायर मराइस इरासमस ने नॉटआउट दिया और इस कुलदीप के जोर देने पर रिव्यू लिया और इस पर तीसरे अंपायर ने उन्हें आउट घोषित किया और इंग्लैंड ने अपना पांचवां विकेट 42 वें 194 रन पर खोया। इसी स्कोर जसप्रीत बुमराह ने अगले और लंच से पहले के आखिरी ओवर की चौथी गेद पर ं जॉनी बैरिस्टो (26 रन, 36 गेंद, पांच चौके) को एलबीडब्ल्यू आउट कर इंग्लैंड को हार की ओर धकेल दिया। क्रॉली ने आउट होने से पहले अपने तीसरे दिन अपने सलामी जोड़ीदार बेन डकेट के साथ 50 और रात्रि प्रहरी रेहान अहमद के साथ दूसरे विकेट के लिए 45 रन और ऑली पॉप के साथ तीसरे विकेट के लिए 37 रन की भागीदारी की। भारत के अनुभवी ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने ऑली पॉप (23 रन, 21 गेंद, पांच चौके ) को कप्तान रोहित के हाथों स्लिप में कैच करा तेज स्पिनर पर कप्तान और जो रूट (16रन, 10 गेंद, एक छक्का, दो चौके) को हड़बड़ी में गड़बड़ी कर चटकाए अहम विकेट चटका इंग्लैंड को लंच तक हार की ओर धकेल दिया। लंच के बाद इंग्लैंड को जीत के लिए 205 रन और बनाने थे और उसके दूसरी पारी में मात्र चार विकेट थे। राित्र प्रहरी बाएं हाथ के स्पिनर अक्षर पटेल ने चौथे दिन सुबह सोमवार को रात्रि प्रहरी रेहान अहमद (23 रन, 31 गेंद, 5 चौके) सीधी सपाट होती तेज गेंद को कट करने गए और चूके और गेंद उनके पैड पर पड़ी और अंपायर ने उन्हें एलबीडब्ल्यूआउट घोषित किया और इंग्लैड ने दूसरा विकेट 95 रन पर खोया। ऑली पॉप (23 रन,21 गेंद, पांच चौके) ने ऑफ स्पिनर अश्विन की शॉर्ट ऑफ लेंग्थ ऑफ गेंद को कट करने की कोशिश की और पहली स्लिप में कप्तान रोहित शर्मा ने लपका और इंग्लैंड ने अपना तीसरा विकेट 132 रन पर खोया जो रूट (16 रन, 10 गेंद, एक छक्का, दो चौके)और शुरू से दे दनादन करने की कोशिश में उतरे लेकिन लेकिन गेंद मिडविकेट पर अक्षर पटेल ने बढ़िया कैच और उनका 499वां टेस्ट शिकार बने और इंग्लैंड ने चौथा विकेट 31 वें ओवर में 164 रन पर खोया। लंच के बाद बेन फॉक्स ने रविचंद्रन अश्विन की गेंद को रक्षात्मक ढंग से खेलने की कोशिश की और एक रन के लिए दौड़े लेकिन इससे पहले की दूसरे छोर से बेन स्टोक्स (11 रन, 29 गेंद, एक चौका) पहले की अपनी क्रीज में पहुंच पाते शॉर्ट मिड विकेट से तेज थ्रो से श्रेयस अय्यर ने स्टंप बिखेर कर उन्हें रनआउट कर दिया और इंग्लैंड ने सातवां विकेट 220 रन पर खोया। स्टोक्स ने आउट होने से पहले बेन फॉक्स के साथ सातवें विकेट के लिए 26 रन जोड़े। जसप्रीत बुमराह ने चाय से करीब आधा घंटा पहले गति परिवर्तन से बदलाव बेन फॉक्स (26 रन, 69 गेंद, एक छक्का, चार चौके) ड्राइव कर खुद ही लपक कर उनकी और टॉ़म हार्टले की भागीदारी को तोड़ा इंग्लैंड का स्कोर आठ विकेट पर 275 कर दिया। बुमराह का दूसरी पारी में दूसरा और इस टेस्ट में यह आठवां विकेट था। शोएब बशीर (0) को तेज गेंदबाज मुकेश कुमार ने बढ़िया आउटस्विंगर पर बल्ला चलाने पर मजबूत कर विकेटकीपर केएस भरत को कैच इंग्लैंड का स्कोर नौ विकेट पर नौ विकेट पर 281 कर हार की ओर धकेल दिया। जसप्रीत बुमराह ने रिवर्स स्विंग पर टॉम हार्टले को बोल्ड कर इंग्लैंड की दूसरी पारी 69.2 ओवर में समेट कर भारत को शानदार जीत दिलाई।