रविवार दिल्ली नेटवर्क
देहरादून : राष्ट्रीय दृष्टिबाधितार्थ सशक्तिकरण संस्थान देहरादून में उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय, हल्द्वानी एवं उत्तराखंड विज्ञान शिक्षा एवम् अनुसंधान केन्द्र व उत्तराखंड बैद्धिक दिव्यांगजन सशक्तिकरण संस्थान के तत्वावधान में आयोजित राष्ट्रीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें कैबिनेट मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने प्रतिभाग किया।
कार्यशाला में दिव्यांगजनों के लिए विज्ञान एवं गणित विषयों से संबंधित शिक्षण विधियां: चुनौतियां एवं समाधान विषय पर आयोजित इस राष्ट्रीय कार्यशाला के माध्यम से विज्ञान एवं गणित विषय पर विषय विशेषज्ञों द्वारा कई महत्वपूर्ण जानकारी रखी गयी। साथ ही उत्तराखंड सरकार द्वारा प्रदेश के दिव्यांगजनों एवं शारीरिक रूप से पूर्णतः अक्षम बच्चों को उनके घर पर ही पढ़ाने का महत्वपूर्ण निर्णय लिया। जिसके तहत विद्यालयी शिक्षा विभाग द्वारा विशेष शिक्षकों के माध्यम से दिव्यांगजनों को पढ़ाया जा रहा है ताकि प्रदेश का कोई भी बच्चा अपने शिक्षा के अधिकार से वंचित न रह पाये।