भारत की निगाहें द. अफ्रीका को हरा जीत के ‘छक्के’ के साथ अंडर-19 क्रिकेट विश्व कप के फाइनल में स्थान पर

  • भारतीय बल्लेबाजों का द. अफ्रीका के मापका से चौकस रहना होगा
  • भारत के स्पिनर पांडे से पार पाना द. अफ्रीका के लिए आसान नहीं

सत्येन्द्र पाल सिंह

नई दिल्ली : बतौर कप्तान और बल्लेबाज उम्र से ज्यादा परिपक्व प्रदर्शन करने वाले वाले उदय सहारन की अगुआई में पूल ए में सभी तीनों और सुपर सिक्स के दोनों मैचों सहित पांचों मैच जीत अजेय रहकर सेमीफाइनल में पहुंचने वाली मौजूदा और पांच बार की भारतीय टीम की निगाहें अब मेजबान दक्षिण अफ्रीका को मंगलवार को आईसीसी अंडर -19 क्रिकेट विश्व कप सेमीफाइनल हरा जीत के ‘छक्केÓ के साथ फाइनल में स्थान बना खिताब बरकरार रखने की ओर कदम बढ़ाने पर लगी हैं।

ऑलराउंडर मुशीर खान ने दो तथा कप्तान उदय सहारन, संजय दास और अर्षिन कुलकर्णी सहित भारत के कुल पांच बल्लेबाजों अब तक शतक जड़ चुके हैं।

भारत के युवा तुर्कों ने अपने पांच में से तीन मैच 200 या इससे ज्यादा रन के अंतर से जीते हैं। सलामी बल्लेबाज आदर्श सिंह ने भले ही दो अर्द्धशतक जड़े हैं लेकिन उन्होंने भारत को जिस तरह बराबर मजबूत शुरूआत दी है।
भारत को मौजूदा संस्करण में तीन बार पांच-पांच विकेट चटका कर सबसे ज्यादा विकेट चटकाने में दूसरे स्थान पर चल रहे दक्षिण अफ्रीका के १७ बरस के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज क्वाना मापका (कुल 18 विकेट) से विलमोर पार्क, बेनोनी में खेले जाने वाले सेमीफाइनल में चौकस रहने की जरूरत है। दक्षिण अफ्रीका की टीम एकमात्र कशवल इंग्लैंड से ग्रुप में ही हारी है। भारत के लिए अच्छी बात यह है कि वह उदय सहारन की अगुआई में दक्षिण अफ्रीका से उसके घर में त्रिकोणीय अंडर-19 क्रिकेट सीरीज जीत चुका है।

भारत के ऑलराउंडर मुशीर खान (पांच मैच, दो शतक, कुल 334 रन), कप्तान उदय सहारन (पांच मैच, एक शतक , कुल 304 रन), सचिन दास(पांच मैच, एक शतक, कुल 198 रन) जैसे बल्लेबाजों के रंग में होने के साथ सबसे अच्छी बात यह है कि उसके पास निचले क्रम तक बढ़िया बल्लेबाजी कर पारी को संभालने वाले बल्लेबाज है।

दक्षिण अफ्रीका के स्टीव स्टोक (214 रन)और लुआन डेर प्रिटोरियस (कुल 211 रन) की जोड़ी पूरे रंग में है। दक्षिण अफ्ीका ने स्कॉटलैंड के खिलाफ जीत के लिए 273 रन का लक्ष्य मात्र 27 ओवर में हासिल कर दर्शाया है कि भारत उसे उसके घर में हल्के नहीं ले सकता है। दक्षिण अफ्रीका के लिए मौजूदा संस्करण में विकेट लेने में तीसरे स्थान पर चल रहे भारत के उपकप्तान बाएं हाथ के कंजूस चतुर गेंदबाज सौम्य कुमार पांडे (पांच मैच कुल, 16 विकेट) और बाएं हाथ के तेज गेंदबाज नमन तिवारी(चार मैच, कुल नौ विकेट)से पार पाना आसान नहीं होगा। भारत की एकमात्र चिंता अपने विकेटकीपर बल्लेबाज अरावली अविनाश को नेपाल के खिलाफ सुपर सिक्स मैच में उंगली पर लगी चोट है। भारत के कप्तान उदय सहारन ने हालंकि उनके फिट होकर इस अहम सेमीफाइनल में खेलने की उम्मीद जताई है।