विराट का अगले दो टेस्ट से भी भारतीय टीम से बाहर रहना लगभग तय, सिराज की वापसी पक्की

  • केएल राहुल राजकोट टेस्ट में खेलने की उम्मीद

सत्येन्द्र पाल सिंह

नई दिल्ली : ‘निजी कारणों’ से फिलहाल इंग्लैंड के खिलाफ बाहर भारत के धुरंधर बल्लेबाज विराट कोहली मौजूदा पांच टेस्ट मैचों की क्रिकेट सीरीज के राजकोट में तीसरे और रांची में चौथे टेस्ट से भी बाहर रहना लगभग तय है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के करीब सूत्रों पर यकीन करें तो उनके मेहमान इंग्लैंड टीम के खिलाफ भारत के लिए धर्मशाला में 7 मार्च से शुरू होने वाले सीरीज के पांचवें और आखिरी क्रिकेट टेस्ट में भी खेलने की संभावना बेहद कम है। भारत ने हैदराबाद में पहला टेस्ट 28 रन से हारने के बाद विशाखापट्टïनप में यशस्वी जायसवाल के दोहरे शतक और शुभमन गिल के शतक तथा मैन ऑफ दÓ मैच जसप्रीत बुमराह के दोनों पारियों में चटकाए नौ विकेट से दूसरा टेस्ट 106 रन से जीत एक-एक की बराबरी पाई थी। मेहमान इंग्लैंड की टीम भारत के खिलाफ मौजूदा टेस्ट सीरीज के लिए अपने ‘बेसÓ दुबई वापस लौट गई है । इंग्लैंड टीम अब 15 फरवरी को भारत के खिलाफ राजकोट टेस्ट से पहले ही राजकोट लौटेगी।

इंग्लैंड के खिलाफ हैदाराबाद में 22 जनवरी को पहला टेस्ट शुरू होने से कुछ ही दिन पहले बीसीसीआई ने कहा था कि विराट कोहली ने निजी कारणों से सीरीज के शुरू दो टेस्ट मैचों से हटने का फैसला लिया है। तब बोर्ड ने कहा था कि वह विराट कोहली के इस फैसले का सम्मान करते हैं। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड इसी हफ्ते सीरीज मेहमान इंग्लैंड टीम के खिलाफ बाकी तीन टेस्ट मैचों के लिए भारतीय टीम की घोषणा करेगा। विराट कोहली हैदराबाद में सीरीज का पहला टेस्ट मैच शुरू होने से एक दिन पहले हैदराबाद पहुंचने के बाद उसी दिन शाम को वापस घर लौट गए थे।

हैदराबाद में पहले टेस्ट मैच के दौरान लगी चोट के चलते विशाखापट्टïनपम में दूसरे टेस्ट से बाहर रहे केएल राहुल और ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा राजकोट में तीसरे टेस्ट के लिए भारतीय टीम में वापसी की होड़ में है। केएल राहुल के राजकोट टेस्ट में खेलने की उम्मीद ज्यादा है। वहीं मोहम्मद सिराज को विशाखापट्टïनम में ‘वर्कलोड’ को देखते हुए आराम दिया गया था। सिराज का अब सीरीज के बाकी तीन टेस्ट मैचों के लिए भारतीय टीम में लौटना तय है। वहीं रवींद्र जडेजा और केएल राहुल की चोट पर एनसीए, बेंगलुरू में फिजियो खासतौर पर नजर रख रहे हैं और दोनों की चोट ही काफी हद तक बेहतर है। अब राजकोट में तीसरे टेस्ट को शुरू होने में एक हफ्ता बाकी है । केएल राहुल और रवींद्र जडेजा के दोनों के ही भारत को तीसरे टेस्ट के लिए उपलब्ध होने की पूरी उम्मीद है हालांकि दोनों को फिट घोषित किए जाने पर ही राजकोट में तीसरे टेस्ट के लिए भारतीय टीम में शामिल किया गया जाएगा। केएल राहुल को फिट बताया जा रहा है और उनके तीसरे टेस्ट में खेलने की पूरी उम्मीद जा रही है। सिराज की भारतीय टीम में वापसी से वाकई मौजूदा सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले अनुभवी तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को भी राहत महसूस करेंगे।

वहीं बीते विकेटकीपर बल्लेबाज इशान किशन बरस नवंबर में खुद भारतीय टीम से हट गए थे और इसके बाद से उन्होंने अंतर्राष्टï्रीय क्रिकेट नहीं खेली है। अब इशान किशन ने वड़ोदरा में किरण मोरे अकादमी में अभ्यास शुरू कर दिया था। ऐसे में यह भी मुमकिन है कि उनको राजकोट में तीसरे टेस्ट के लिए भारतीय टीम में शामिल करने की बाबत टीम प्रबंधन सोचे। इशान ने खुद ही क्रिकेट से भारतीय टीम से ब्रेक मांगा था। दरअसल कार दुर्घटना के बाद अब पूरी तरह फिट होने में जुटे ऋषभ पंत की गैरमौजूदगी में बतौर विकेटकीपर इशान किशन के लिए बतौर विकेटकीपर भारतीय टेस्ट टीम में अपनी जगह पक्की करने का अच्छा मौका था। केएस भरत को भारत ने मौजूदा टेस्ट सीरीज के शुरू के दो टेस्ट में मौका दिया है लेकिन वह बल्ले से कुछ खास नहीं कर पाए। द्रविड़ से जब दूसरे टेस्ट बाद इशान किशन की बाबत पूछा गया था तब जब वह खेलने के लिए तैयार होंगे तो तब वह उनकी बाबत जरूर सोचेंगे लेकिन इसके लिए कुछ क्रिकेट तो खेलनी होगी।