सत्येन्द्र पाल सिंह
नई दिल्ली : अनुभवी गोलरक्षक सविता की अगुआई में भारतीय महिला हॉकी टीम भुवनेश्वर में एफआईएच प्रो लीग में लगातार तीन हार के बाद अब अमेरिका के खिलाफ शुक्रवार के मैच से जीत की राह पर लौटने को बेताब है। भारत ने अपने घर में अभियान का आगाज चीन के खिलाफ 1-2 से, नीदरलैंड से 1-3 और ऑस्ट्रेलिया के हाथों 0-3 से हार से किया।भारत की तरह अमेरिका की टीम अपने पहले मैच में नीदरलैंड से 0-7 से, ऑस्ट्रेलिया से 0-3 से तथा चीन से 1-3 से हारी।अमेरिका ने भारत के खिलाफ 16 में से दस मेच जीते हैं जबकिभारत मात्र चार मैच जी जीत पाया और दो ड्रा रहे हैं।
भारतीय महिल टीम अब अमेरिका के खिलाफ शुक्रवार को कलिंगा स्टेडियम में मौजूदा संस्करण में पहली जीत की तलाश में उतरेगी। भारत की कप्तान सविता पूनिया ने मौजूदा संस्करण में मिली लगातार तीन हार की बाबत कहा, ‘ हमें अपने शुरू के तीनों मैचों में बेहद कड़ी चुनौती मिली लेकिन हमारी टीम खासी लचीली है। हर हार ने हमारी टीम को और ज्यादा सीखने, खुद को हालात के मुताबिक ढालने और मजबतूी से वापसी को प्रेरित किया। अमेरिका के खिलाफ मैच हमारे लिए अपनी क्षमता दिखा मौजूदा टूर्नामेंट में पहली जीत का मौका है। एफआईएच प्रो लीग टूर्नामेंट बेहद प्रतिस्पद्र्धी है। इस टूर्नामेंट में हर मैच अहम है। हमारा मकसद मौजूदा संस्करण में पहली जीत हासिल करने कर और आगे की चुनौती के लिए लय पाने पर है।अमेरिका के खिलाफ मैच भी खास अहम रहेगा। दोनों ही टीमे जीत की भूखी होंगी। हम इस मैच में जीत के साथ पूरे अंक हासिल करने की अहमियत पूरी तरह मालूम है। हमने अपनी ताकत का आकलन किया और यह भी जाना है कि हमें कहां क्या सुधार की जरूरत है। हम मैदान पर अपनी रणनीति को अमली जामा पहनाने को बेताब है। हमारा पूरा ध्यान एक इकाई के रूप में खेलने पर है। बेशक अमेरिका का हमारे खिलाफ रिकॉर्ड बेहतर है और यह इतिहास है लेकिन मेरा मानना वर्तमान अहम है। हम अपने प्रतिद्वंद्वी का सम्मान करते हैं। हमारा ध्यान अपने खेल अैर रणनीति को मैदान पर अमली जामा पहनाने पर है।’