ऑस्ट्रेलिया ने पाक को अंडर 19 क्रिकेट विश्व कप के रोमांचक सेमीफाइनल में एक विकेट से हराया

  • ऑस्ट्रेलिया फाइनल में भारत से भिड़ेगा
  • ऑस्ट्रेलिया की जीत में स्ट्रैकर का गेंद से ‘छक्का’, डिक्सन का अर्धशतक
  • मिनहास का हरफनमौला खेल व रजा का गेंद से ‘चौका’ पाक के काम न आया

सत्येन्द्र पाल सिंह

नई दिल्ली : तेज गेंदबाज टॉम स्ट्रैकर के गेंद से ‘छक्के’ तथा सलामी बल्लेबाज हैरी डिक्सन के अर्धशतक और ओलिवर पीक की पांचवीं विकेट की 43 रन की भागीदारी की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को बेनोनी में बृहस्पतिवार को आईसीसी अंडर-19 क्रिकेट विश्व कप के दूसरे सांस रोक देने वाले दूसरे रोमांचक सेमीफाइनल मे एक विकेट से हरा दिया। ऑस्ट्रेलिया अब फाइनल में भारत से भिड़ेगा। बाएं हाथ के अराफत मिनहास (52 रन, 9 चौके, 2/20)का हरफनमौला खेल तथा तथा 16 बरस के तेज गेंदबाज अली रजा का गेंद से ‘चौका’ भी पाकिस्तान के काम न आया।

ऑस्ट्रेलिया ने मैन ऑफ द’ मैच तेज गेंदबाज टॉम स्ट्रैकर (6/24) के गेंद से कहर की बदौलत बाएं हाथ के अजान आवेश (52 रन, 91 गेंद, तीन चौके) और अराफात मिनहास (52 रन, 61 गेंद, 9 चौके) के अलग-अलग अंदाज में जड़े अद्र्बशतकों और दोनों की छठे विकेट की 54 रन की भागीदारी के बावजूद पाकिस्तान को पहले बल्लेबाज की दावत देकर 48.5 ओवर में179 पर समेट दिया।

जवाब में सलामी बल्लेबाज हैरी डिक्सन (50 रन, 75 गेंद, पांच चौके) और ओलिवर पीक (49 रन, 75 गेंद, तीन चौके) की पांचवीं विकेट की 43 रन व पीक की टॉम कैंपबेल (25 रन, 42 गेंद, दो चौके) के साथ छठे विकेट की 44 रन की भागीदारी के साथ पारी के आखिर में रैफ मैकमिलन की 29 गेंदों में दो चौकों की मदद से अविजित 19 रन की पारी की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने 49.1 ओवर में नौ विकेट पर 181 रन बनाकर मैच जीत फाइनल में स्थान बना दिया। मैकमिलन ने मैच के अंतिम और मोहम्मद जीशान के सातवें ओवर की पहली गेंद पर चौका जड़ ऑस्ट्रेलिया को यह रोमांचक जीत दिलाई। ऑस्ट्रेलिया ने जीत के लक्ष्य का पीछा करते हुए संभल कर आगाज किया। पाकिस्तान के तेज गेंदबाज अली रजा के बेहतरीन इनस्विंगर सलामी बल्लेबाज सैम कोंटाज (14 रन, 31 गेंद, 2 चौके) का मिडलस्टंप उड़ा ले गई और ऑस्ट्रेलिया ने पहला विकेट 11 वें ओवर की पहली गेंद पर 33 रन पर खो दिया। कप्तान हयू विबगन(4 रन, 12 गेंद) ने ऑफ स्पिनर नवीद अहमद खान की फुलटॉस को उड़ाने की कोशिश में कवर में हारून अरशद को कैच थमा दिया और ऑस्ट्रेलिया ने दूसरा विकेट 43 रन पर खोया। सलामी बल्लेबाज डिक्सन ने गेंद को ड्राइव किया रन के लिए दौड़ पड़े हरजस सिंह (5) ने बहुत देर से क्रीज से निकले और अराफत ने सीधा थ्रो विकेटकीपर साद बेग को दिया और उन्होंने उनकी गिल्लियां उड़ा दी और ऑस्ट्रेलिया 16 ओवर में तीन विकेट 54 रन पर खो कर संकट में फंसी दिखी। विकेटकीपर रेयन हिक्स (0) ने पाकिस्तान के तेज गेंदबाज ओबेद शाह की तेज गेंद को रक्षात्मक ढंग से खेलने की कोशिश और गेंद उनके बल्ले का भीतर किनारा ले उनका मिडल स्टंप उड़ा ले गई और ऑस्ट्रेलिया ने चौथा 59 रन पर खोया। सलामी बल्लेबाज हैरी डिक्सन (50 रन, 75 गेंद, पांच चौके) अंतत: बाएं हाथ के स्पिनर अराफत मिनहास की तेजी से घूम कर ऑफ स्टंप के बाहर जाती गेंद को कट करने की कोशिश में बोल्ड हो गए और ऑस्ट्रेलिया ने पांचवां विकेट के 27 वें ओवर में 102 रन पर खोया। बाएं हाथ के स्पिनर अराफत मिनहास के ने आठवें ओवर की चौथी आर्म बॉल पर टॉम कैंपबेल (25 रन, 42 गेंद, दो चौके) को पारी के 39 वें ओवर में बोल्ड कर ऑस्ट्रेलिया का स्कोर छह विकेट पर 146 रन का दिया। ओलिवर पीक (49 रन, 75 गेंद, तीन चौके) तेज गेंदबाज अली रजा के आठवें ओवर की दूसरी गेंद की गेंद को लेग साइड पर फ्लिक करने की कोशिश में विकेटकीपर साद बेग को कैच थमा बैठे और ऑस्ट्रेलिया ने सातवां विकेट पर 155 रन पर खो दिया और अली राजा (4/34) ने अपने आखिरी ओवर में तेज उठती गेंद पर टॉम स्ट्रैकर (3 रन, 14 गेंद) को विकेटकीपर साद बेग के हाथों कैच कराया और ऑस्ट्रेलिया ने आठवां विकेट 164 पर पर खो दिया और इसी स्कोर अपनी आखिरी गेंद पर माहली बियर्डमैन (0) को बोल्ड कर ऑस्ट्रेलिया का स्कोर नौ विकेट पर 164 कर पाकिस्तान की जीत की उम्मीद जगा दी। रैफ मैकमिलन ने 29 गेंद खेल कर दो चौकों की मदद से अविजित 19 रन बना आखिरी विकेट के लिए कैलुम वीडलर के साथ मिलकर 14 रन की अविजित भागीदारी कर ऑस्ट्रेलिया को जीत दिला की दम लिया।

इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज स्ट्रैकर ने पहले बल्लेबाजी की दावत पाने वाले पाकिस्तान को अपनी दूसरी गेंद पर उसके ओपनर श्यामल हुसैन को आउट कर पहला झटका दिया और कप्तान विकेटकीपर साद बेग (3 रन, 11 गेंद) को पुश करने पर मजबूर कर पहली स्लिप में डिक्सन के हाथों कैच करा अपना दूसरा विकेट लिया। स्ट्रैकर ने पाकिस्तान की पारी को संभालने की पुरजोर कोशिश करने वाले अजान को फ्लिक करने को मजबूर कर विकेटकीपर हिक्स के हाथों कैच कर अपना तीसरा विकेट लेने के साथ उनकी और मिनहास की खतरनाक होती भागीदारी को तोड़ कर पाकिस्तान का स्कोर 41 वें ओवर में छह विकेट 133 कर अपनी तीसरी विकेट ली।स्ट्रैकर के नौवेंं ओवर में ओबेद शाह उनकी गेंद को उड़ाने के फेर में डिक्सन को कैच थमा उनका चौथा शिकार बने। स्ट्रैकर ने अपने दसवें व अंतिम तथा पारी के अंतिम पूर्व ओवर की चौथी गेंद पर मोहम्मद जीशान (0) और अगली गेंद पर अली रजा(0) को आउट कर पाकिस्तान की पारी समेट दी।तेज अद्र्धशतक जडऩे वाले दूसरे बल्लेबाज अराफत मिनहास पारी के 45वें ओवर में ऑस्ट्रेलिया के ऑफ स्पिनर टॉम कैंपबेल की गेंद को बाउंड्री के पार पहुंचाने की कोशिश में डीप कवर में लपके गए और पाकिस्तान ने सातवां विकेट 164 पर खो दिया। श्यामल हुसैन(17 रन, 23 रन, तीन चौके) और शाहजेब खान(4 रन, 30 गेंद) की सलामी जोड़ी ने संभल कर पाकिस्तान की पारी का आगाज किया लेकिन पहले पॉवरप्ले के नौवें ओवर में हुसैन ने तेज गेंदबाज स्ट्रैकर के पहली ही गेंद को उड़ाने की कोशिश में स्कवॉयर लेग पर पीक को कैच थमा और पाकिस्तान ने पहला विकेट 25 रन पर खो दिया। स्कोर में अगले और पॉवरप्ले के दसवें व अंतिम ओवर में शाहजेब खान ने कैलुम विडलर की गेंद को उड़ाने की कोशिश में बैकवर्ड पॉइंट पर वीबगन को कैच थमा दिया। अहमद हसन (4 रन, 16 गेंद) ऑफ स्पिनर रफेल मैकमिलन की गेंद को स्वीप करने से चूके और पाकिस्तान ने उनके रूप में चौथा विकेट 53 रन पर खो दिया। तेज गेंदबाज बियर्डमैन ने हारुन अरशद(8 रन, 27 गेंद) का मिडल स्टंप उड़ा उन्हें बोल्ड कर पाकिस्तान का स्कोर पांच विकेट पर 79 कर दिया।